
वैक्सीन लगवाएँ और दूसरों को प्रेरित करें
दिव्यांग मसूद अली ने वैक्सीन लगवाकर निभाई प्रेरक की भूमिका
भोपाल : गुरूवार, जून 24, 2021, 18:03 IST
‘मैंने टीका लगवा लिया है, अब मुझे किसी बात की चिंता नहीं हैं’ – यह कहना है इटारसी नगर में रहने वाले दिव्यांग मसूद अली का, जिन्होंने वैक्सीनेशन महाअभियान का हिस्सा बन टीका लगवाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई हैं। उन्होंने आज जल्दी सुबह अपने नजदीकी सेंटर नूर हक स्कूल नाला मोहल्ला पहुँचकर टीका लगवाया। टीकाकरण केन्द्र पर नायब तहसीलदार पूनम साहू ने दिव्यांग मसूद अली को टीका लगवाने में सहयोग किया। मसूद अली का कद छोटा है लेकिन उनके हौंसले बुलंद है। उन्होंने टीकाकरण महाअभियान में प्रेरक के रूप में मिसाल भी पेश की है। वे कहते हैं कि टीकाकरण महाअभियान कोरोना महामारी के निर्मूलन तथा मानव जाति को कोरोना के कहर से बचाने के लिए हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि टीका न केवल कोरोना के विरूद्ध सुरक्षा चक्र है बल्कि मानव जाति की सुरक्षा के लिए हमारी जिम्मेदारी भी हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर प्रशासन द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है।
रोमित उइके
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |