बर्फीली हवाओं से ठिठुर गया मध्य प्रदेश ग्वालियर में टूटा 27 साल का रिकार्ड पारा 1.8 डिसे दर्ज Digital Education Portal

उमरिया एवं नौगांव में भी पारा 1.8 डिग्री पर पहुंचा।डिंडौरी में दो, अमरकंटक में तीन डिग्री तापमान।अमरकंटक में घास के मैदान में फैली सफेद चादर।
भोपाल (Digital Education Portalप्रतिनिधि)। आसमान साफ होने और लगातार चल रही बर्फीली हवा से मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। रविवार को प्रदेश में सबसे कम 1.8 डिग्री सेल्सियस तापमान ग्वालियर, उमरिया एवं नौगांव में दर्ज किया गया। ग्वालियर में 27 साल का रिकार्ड टूटा जब पारा दो डिग्री सेल्सियस से कम रिकार्ड किया गया। इससे पहले 1994 में दिसंबर महीने में इतनी ठंड पड़ी थी।
विंध्य महाकोशल के जिलों में भी गलन भरी सर्दी रही। डिंडौरी में दो, अमरकंटक में तीन डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया। अमरकंटक में घास के मैदान में पाला पड़ने से बर्फ जैसी सफेद चादर बिछी दिखी। यही हाल अभी तीन दिन तक बने रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी आशंका है।
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को नौगांव, सागर, भोपाल, गुना, ग्वालियर में तीव्र शीत लहर चली। रीवा, जबलपुर, सिवनी, खजुराहो, टीकमगढ़, रायसेन, राजगढ़, धार, रतलाम, शाजापुर में शीत लहर चली। उधर इंदौर, बैतूल, उज्जैन, धार, रायसेन भी खूब ठंडा रहा। जबलपुर, भोपाल, शाजापुर, सतना, सीधी, नरसिंहपुर, मलाजखंड, खरगोन में शीतल दिन रहा।
मौसम विज्ञानी पीके साहा और अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में कोई वेदर सिस्टम सक्रिय न होने से आसमान साफ हो गया है। पड़ोसी राज्य राजस्थान, गुजरात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हवा का रुख भी उत्तर-पश्चिमी, उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। लगभग 16 किलोमीटर की रफ्तार से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण रात के तापमान में अचानक गिरावट हुई है।
कब घोषित होता है शीतल दिन और तीव्र शीतल दिन
मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि जब रात का तापमान 10 डिग्रीसे. या उससे कम हो। साथ ही दिन का तापमान सामान्य से 6.5 डिग्रीसे.कम हो तो तीव्र शीतल दिन माना जाता है। यदि दिन का तापमान सामान्य से पांच डिग्रीसे.कम हो तो शीतल दिन माना जाता है। न्यूनतम तापमान चार डिग्री पर पहुंचने या रात का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्रीसे. कम होने पर शीतलहर घोषित की जाती है।
रविवार को चार महानगरों का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
भोपाल20.74.0
इंदौर20.49.0
जबलपुर20.45.3
ग्वालियर21.51.8
—–
नोट:- तापमान डिग्रीसे. में।
- #MP Weather Update
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |