Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
सीएम राइस प्रशिक्षण कोर्स 3 -"चिंतन प्रभावी शिक्षण का आधार" लाइव
cm risedigital learningeducationTraining

सीएम राइस प्रशिक्षण कोर्स 3 -“चिंतन प्रभावी शिक्षण का आधार” लाइव

सीएम राइस प्रशिक्षण कोर्स 3 “चिंतन प्रभावी शिक्षण का आधार” लाइव

कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी शिक्षकों के लिए अनिवार्य है सीएम राइज डिजिटल प्रशिक्षण

मध्यप्रदेश शासन द्वारा कक्षा एक से बारहवीं तक पढ़ाने वाले समस्त शासकीय शिक्षकों के लिए

सीएम लाइव डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण अनिवार्य कर दिया गया है ।

मध्य प्रदेश में लॉकडाउन अवधि के दौरान शिक्षकों हेतु ऑनलाइन डिजिटल प्रशिक्षण सीएम राइस के नाम से प्रचलित है।

उक्त प्रशिक्षण दीक्षा एप्लीकेशन के माध्यम से शिक्षकों को डिजिटल रूप से दिया जा रहा है।

ट्रैनिंग कैसे ले ? दीक्षा अप्प डाउनलोड कैसे करे ?

इस हेतु समस्त शासकीय शिक्षकों को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से दीक्षा एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा|

उस पर अपने यूनिक आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लोग इन with स्टेट सिस्टम से लॉगइन करना है। इसके पश्चात सीएम राइस से संबंधित प्रशिक्षण कोर्स 1 एवं कोर्स 2 जो कि पूर्ण हो चुका है दिखाई देंगे तथा कोर्स 3 चिंतन प्रभावी शिक्षण का आधार भी दिखाई देगा।

सीएम राइज डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण के कोर्स 1 एवं कोर्स दो की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें तथा प्रशिक्षण पूर्ण करें

कोर्स एक- सीएम राइज डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें

कोर्स 2 शिक्षक की भूमिका के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें

सीएम राइस दीक्षा एप्लीकेशन कोर्स 3 “चिंतन शिक्षण का आधार”

CM Rise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम👨‍🏫

इस कार्यक्रम में आप सभी की सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद। 💐💐

कोर्स 3 “चिंतन – प्रभावी शिक्षण का आधार” अब दीक्षा पर उपलब्ध है

Join whatsapp for latest update

🎙️यह मैसेज सभी शिक्षकों (कक्षा 1 से 12 पढ़ाने वाले)तक पहुंचाना है।

🎙️साथ ही इस कोर्स को ज़िले, विकासखंड एवं संकुल स्तर के सभी अधिकारियों द्वारा भी किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

कृपया सभी डीईओ, डीपीसी, डाइट प्राचार्य के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए |

Join telegram

कोर्स 3 के साथ कोर्स 1 व 2 को भी नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार

दिनांक 8 जून शाम 5.00 बजे तक पूर्ण कर लिया जाए।

कोर्स 3 : “चिंतन – प्रभावी शिक्षण का आधार” इस कोर्स को करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।
https://bit.ly/CMRise-Course3

कोर्स 2 : *शिक्षक की भूमिका इस कोर्स को करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।
http://bit.ly/CMRise-Course2

कोर्स 1: प्रशिक्षण से परिचय: इस कोर्स को करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे।
https://bit.ly/Course1-Intro

*धन्यवाद

हेल्पलाइन नंबर: 📞18005728585
सोमवार से शुक्रवार (कार्यदिवस)
प्रातः 11.00 से शाम 5.00 बजे

How To Complete Course 3 चिंतन शिक्षण का आधार प्रशिक्षण Step By Step

सीएम राइस दीक्षा एप्लीकेशन कोर्स के चिंतन शिक्षण का आधार प्रशिक्षण को पूर्ण करने में देखने हेतु नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी को देखें एवं प्रशिक्षण को पूर्ण करें

Total Time: 2 hours

Open Diksha App

सबसे पहले दिशा एप्लीकेशन ओपन करें

Find Course 3 Cm rise Chintan Shikshan ka Adhar

दीक्षा एप्लीकेशन ओपन करने के पश्चात आपको लेटेस्ट ट्रेनिंग में कोर्स 3 चिंतन शिक्षण का आधार दिखाई देगा|
अगर आपको लेटेस्ट ट्रेनिंग में कोर्स 3 दिखाई नहीं देता है तो आप दीक्षा एप्लीकेशन के सबसे ऊपर टॉप पर सर्च बॉक्स में cm rise लिखकर सर्च करें तो आपको सीएम राइज के तीनों कोर्स दिखाई देंगे जिसमें से आपको शिक्षण चिंतन का आधार कोर्स को सेलेक्ट करना है तथा आगे बढ़ना है।

How To Start Training ?

इसके पश्चात आपको हरे कलर की पट्टी में लिखे हुए प्रशिक्षण में भाग ले पर क्लिक करना है।

See Video

इस स्टेप में आपको प्रशिक्षण के संबंधित वीडियो दिखाई देंगे इन समस्त वीडियो को आप को एक के बाद एक समस्त वीडियो को देखना है।

सावधानियाँ

विडियो देखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जब तक वीडियो पूर्ण ख़त्म ना हो और नेक्स्ट ना पूछा जाए तब तक आप वीडियो को ना तो रुकेंगे ना ही बैक जाएंगे अन्यथा आप को प्रशिक्षण से संबंधित तकनीकी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

Go Ahead

वीडियो के पूर्ण होने के पश्चात आप से आगे बढ़े का ऑप्शन पूछा जाएगा जिसे फॉलो करें तथा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रशिक्षण को पूर्ण करें

Training Successfull Message

प्रशिक्षण में दिए गए वीडियो एवं प्रश्नोत्तरी को पूर्ण करने के पश्चात आपको प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने संबंधित हरी पट्टी में एक मैसेज दिखाई देगा जिससे स्पष्ट होता है कि आपने यह कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है।

Confirm Training Completation

प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात आपको प्रोफाइल सेक्शन में जो प्रशिक्षण पूर्ण किए गए हैं उनके नाम दिखाई देंगे यहां पर आपको प्रशिक्षण के तीनों कोर्स एक के बाद एक नीचे दिखाई देंगे तथा उनके सामने सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिखाई देगा।

सावधानियाँ

अगर आपने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण नहीं किया है या 100% नहीं हुआ है तो ऐसी स्थिति में आपको प्रोफाइल सेक्शन में केवल वही प्रशिक्षण दिखाई देंगे जो कि आपने पूर्ण किए हैं अगर उसमें आपको कोर्स 3 चिंतन प्रभावी शिक्षण का आधार दिखाई नहीं देता है तो इसका मतलब यह है कि आपने प्रशिक्षण अभी तक पूर्ण नहीं किया है ऐसी स्थिति में आप जारी रखें पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं एवं प्रशिक्षण को पूर्ण कर सकते हैं।

सर्टिफिकेट

याद रखें प्रशिक्षण को पूर्ण करने के 7 दिवस के अंदर सर्टिफिकेट प्रदान करने का प्रावधान है अतः सर्टिफिकेट हेतु चिंता ना करें । अगर आपका प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है तो आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड का ऑप्शन ऑटोमेटेकली प्रोफाइल सेक्शन में दिखाई देने लग जाएगा तथा इसके संबंध में आपके मोबाइल पर एक एसएमएस भी आएगा जो आपको सर्टिफिकेट इशू करने की पुष्टि करता है।
याद रखें प्रशिक्षण को पूर्ण करने के 7 दिवस के अंदर सर्टिफिकेट प्रदान करने का प्रावधान है अतः सर्टिफिकेट हेतु चिंता ना करें । अगर आपका प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है तो आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड का ऑप्शन ऑटोमेटेकली प्रोफाइल सेक्शन में दिखाई देने लग जाएगा तथा इसके संबंध में आपके मोबाइल पर एक एसएमएस भी आएगा जो आपको सर्टिफिकेट इशू करने की पुष्टि करता है।

Cm rise Diksha App Course 3

चिंतन शिक्षा का आधार पर जाने के लिए यंहा क्लिक करे

प्रशिक्षण से संबंधित स्क्रीनशॉट तथा वीडियो जल्द ही अपलोड किया जा रहा है।

एजुकेशन पोर्टल की खबरों तथा सीएम राइज डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण से लगातार अपडेट रहने के लिए

कृपया नीचे दिए गए बॉक्स में अपना ईमेल पता लिखकर सब्सक्राइब अवश्य करें |

वेबसाइट पर दिख रहे बेल /घंटी आइकन को क्लिक कर सब्सक्राइब करना ना भूले।

Show More

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|