शिक्षक दिवस पर भावना को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार: कोरोना काल में मोबाइल बैंक बनाकर जरूरतमंद बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देकर किया था सराहनीय कार्य Digital Education Portal

शिक्षिका भावना शर्मा
मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा सर्वोत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रदाय किए जाने वाले राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए इस साल छिंदवाड़ा की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनाखार की शिक्षिका भावना शर्मा को चयनित किया गया है। माध्यमिक शिक्षक पद पर कार्यरत शिक्षिका सुश्री भावना शर्मा नवाचार के लिए पहचानी जाती है। खासकर भावना शर्मा ने कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए एक मोबाइल बैंक बनाकर उन्हें ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराकर सराहनीय कार्य किया था। उन्होंने सक्षम परिवारों के बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर उनके अतिरिक्त मोबाइल फोन जरूरतमंद बच्चों को उपलब्ध कराया था जिससे कोरोना काल में भी वे अध्यापन से जुड़े रहे। भावना शर्मा की इस पहल का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला वही उन्हें सराहना भी मिली।
नौवीं से ग्यारहवीं तक के बच्चों को कराती है अध्यापन
भावना शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनाखार में कक्षा 9 वी से 11वी तक की कक्षाओं को अध्यापन कार्य करवाती है। उनकी पद स्थापना 2013 में हुई थी। इन्होंने छात्र छात्राओं को विज्ञान मेले और इंस्पायर्ड अवार्ड थ्री डी मॉडल,इनोवेटिव अलबम के जरिए राज्य स्तरीय तक पहुंचाया । लॉक डाउन के पहले से स्टूडेंट्स को वाट्सएप ग्रुप के जरिए पढ़ाई के अलावा कल्चरल एक्टिविटी से जोड़ कर सिलेबस के वीडियो प्रेक्टिकल के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मेलन और प्रतियोगिताओं से जोड़कर रखा।

उनका यह आईडिया लॉक डाउन लगने के बाद छात्र ,छात्राओं और अभिभावकों को खूब भाया इसमें बच्चे पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों भी संचालित होती रही। पढ़ाई के साथ कल्चरल एक्टिविटी इसलिए करवाई ताकि बच्चो का मानसिक और अनुशासनात्मक विकास हो पाए।
CAA पर बोलने से रोकने वाली SDM का तबादला:पांढुर्ना एसडीएम मेघा शर्मा को हटाया, भोपाल में बनाया गया अभिलेख शाखा प्रभारी; भाजपा के पूर्व MLA को गणतंत्र दिवस पर सीएए पर बोलने से रोका था
वही लॉकडाउन के दौरान शिक्षण में आईसीटी का बहुमुखी प्रयोग जैसे मोबाइल बैंक, डिजिटल लाइब्रेरी, ऑनलाइन कवि सम्मेलन एवं अन्य प्रतियोगिताओं के आयोजन का आयोजन कराया।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |