corona

कहानी कोरोना से जंग जीतने वाले राजेश कुमार आसावरा की (दास्तान खुशियों की ) -जनसंपर्क विभाग mp

इंदौर के श्री राजेश कुमार आसावरा को 26 मार्च 2020 को गले में खराश की समस्या महसूस हुई। उन्होंने एमआरटीबी अस्पताल में परामर्श लिया जहां उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए।  29 मार्च 2020 को एमआरटीबी अस्पताल से श्री राजेश के पास कॉल आया तथा उन्हें एमआरटीबी अस्पताल बुलाया गया। जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। अतः उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया।
श्री राजेश का कहना है कि, कोरोना के इलाज के दौरान जब वे हताश महसूस करते थे, तो डॉक्टर, नर्स और समस्त मेडिकल स्टाफ उनका उत्साह बढ़ाता था और उन्हें प्रेरित करता था कि करोना को हराना है और इस लड़ाई में उन्हें जीतना है। उन्होंने विशेष तौर पर एमजीएम कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल,  सुपरिटेंडेंट डॉक्टर पीएस ठाकुर, डॉक्टर दीपक बंसल, डॉक्टर भार्गव आदि का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने  बताया  की इलाज के दौरान सभी डॉक्टर्स ने उनका  बहुत सहयोग किया। उन्होंने सभी को बहुत बधाई दी कि, वे कोरोना से जूझ रहे मरीजों की  इतनी अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं। तथा इस सेवा कार्य में स्वयं की भी चिंता नहीं कर रहे।
श्री राजेश ने बताया कि शनिवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव पाई गई थी। चूंकि मेडीकल प्रोटोकॉल के अनुसार 2 बार नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होना आवश्यक है, इसलिए रविवार को पुनः उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात उन्हें आज डिस्चार्ज किया गया। आज वे स्वस्थ एवं सकुशल हैं। श्री राजेश कुमार ने  इंदौर वासियों को भी संयम बरतने तथा सही समय पर सही उपचार लेने का आग्रह किया है।
संभागायुक्त भी आकाश त्रिपाठी ने स्वस्थ हुए श्री राजेश को शुभकामनाएं दी हैं। और कहा है कि यह एक नज़ीर की तरह है हम सबके लिए।  हम कोरोना से घबरायें नहीं। अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर को अवगत कराएँ।  राज्य शासन उनके  निशुल्क इलाज के लिए सारे इंतज़ाम कर रहा है। सभी के समेकित प्रयासों से कोरोना के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में हम सब सफल होंगे।

Show More

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

corona

कहानी कोरोना से जंग जीतने वाले राजेश कुमार आसावरा की (दास्तान खुशियों की ) -जनसंपर्क विभाग mp

इंदौर के श्री राजेश कुमार आसावरा को 26 मार्च 2020 को गले में खराश की समस्या महसूस हुई। उन्होंने एमआरटीबी अस्पताल में परामर्श लिया जहां उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए।  29 मार्च 2020 को एमआरटीबी अस्पताल से श्री राजेश के पास कॉल आया तथा उन्हें एमआरटीबी अस्पताल बुलाया गया। जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। अतः उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया।
श्री राजेश का कहना है कि, कोरोना के इलाज के दौरान जब वे हताश महसूस करते थे, तो डॉक्टर, नर्स और समस्त मेडिकल स्टाफ उनका उत्साह बढ़ाता था और उन्हें प्रेरित करता था कि करोना को हराना है और इस लड़ाई में उन्हें जीतना है। उन्होंने विशेष तौर पर एमजीएम कॉलेज की डीन डॉ. ज्योति बिंदल,  सुपरिटेंडेंट डॉक्टर पीएस ठाकुर, डॉक्टर दीपक बंसल, डॉक्टर भार्गव आदि का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने  बताया  की इलाज के दौरान सभी डॉक्टर्स ने उनका  बहुत सहयोग किया। उन्होंने सभी को बहुत बधाई दी कि, वे कोरोना से जूझ रहे मरीजों की  इतनी अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं। तथा इस सेवा कार्य में स्वयं की भी चिंता नहीं कर रहे।
श्री राजेश ने बताया कि शनिवार को उनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव पाई गई थी। चूंकि मेडीकल प्रोटोकॉल के अनुसार 2 बार नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त होना आवश्यक है, इसलिए रविवार को पुनः उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात उन्हें आज डिस्चार्ज किया गया। आज वे स्वस्थ एवं सकुशल हैं। श्री राजेश कुमार ने  इंदौर वासियों को भी संयम बरतने तथा सही समय पर सही उपचार लेने का आग्रह किया है।
संभागायुक्त भी आकाश त्रिपाठी ने स्वस्थ हुए श्री राजेश को शुभकामनाएं दी हैं। और कहा है कि यह एक नज़ीर की तरह है हम सबके लिए।  हम कोरोना से घबरायें नहीं। अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर को अवगत कराएँ।  राज्य शासन उनके  निशुल्क इलाज के लिए सारे इंतज़ाम कर रहा है। सभी के समेकित प्रयासों से कोरोना के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में हम सब सफल होंगे।

Show More

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|