education

उपार्जन केन्द्रो के लिए सेनेटाइजर, मेडिसिन किट, मॉस्क एवं ग्लोव्स वितरित, एसएमएस मिलने पर किसान उपार्जन केन्द्र के प्रभारी से चर्चा कर निर्धारित मात्रा में गेहूं लाए- कलेक्टर डॉ. रावत

कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर ने आज जिले में चल रही समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा की दृष्टि से उर्पाजन केन्द्र प्रभारियो को तुलावटियों, हम्मालो एवं किसानों के लिए सेनेटाइजर, मेडिसिन किट, मॉस्क एवं ग्लोव्स वितरित किए।
रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 के तहत जिले में 15 अप्रैल 2020 से समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदी का कार्य शुरू हो गया है। आज तक 73 केन्द्रो पर 339 किसानों से 4069 क्विंटल गेंहू की खरीदी हुई है।
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंध के दौरान किसानों को अपनी उपज समर्थन मूल्य पर विक्रय करने में दिक्कत न हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सतर्कता एवं सावधानी के साथ 15 अप्रैल 2020 से समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ कर दी है।
इस संबंध में कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने किसानों से अनुरोध किया है कि एसएमएस प्राप्त होने के उपरांत किसान बंधु संबधित उर्पाजन केन्द्र के प्रभारी से चर्चा करने के उपरांत निर्धारित मात्रा में गेहूं, चना या अन्य दलहन फसलें लाए। दर्शाई मात्रा से अधिक उपज लेकर नहीं आएं। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी खरीदी केन्द्र के प्रभारियों को भी निर्देश दिए हैं कि जिन किसानों को एसएमएस भेजे गए हैं उन्हें दूरभाष से ही अवगत करा दें।
दो उर्पाजन केन्द्रो का निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने आज शुजालपुर क्षेत्र के उपार्जन केन्द्र मोहम्मदखेड़ा एवं जामनेर का निरीक्षण कर यहां किसानों के लिए उपलब्ध कराई गई प्राथमिक सुविधाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आज एवं कल की तारीख में की गई खरीदी के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को सेनेटाइजर रखने एवं आने वाले किसानों को सोशल डिस्टेन्स के साथ खड़े रहने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर प्रातः एवं सांयकालीन पाली के लिए 3-3 किसानों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं। इस प्रकार आगामी आदेश तक प्रतिदिन खरीदी केन्द्रों पर 6-6 किसानों से खरीदी की जायेगी। इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित एक किसान से चर्चा में कहा कि किसान बंधु परेशान न हो, निर्धारित मात्रा में उनकी उपज खरीदी जाएगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|