Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
कलकत्ता विश्वविद्यालय: घर से ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए दो घंटे का वक्त, एक से आठ अक्टूबर तक एग्जाम – Digital Education Portal
ActivityeducationEducational quiz

कलकत्ता विश्वविद्यालय: घर से ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए दो घंटे का वक्त, एक से आठ अक्टूबर तक एग्जाम

कलकत्ता विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। ये परीक्षाएं एक अक्टूबर से लेकर आठ अक्टूबर के बीच आयोजित होंगी। इसके बाद 18 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय परीक्षाओं के परिणाम जारी कर देगा। इस बीच विश्वविद्याल का कहना है कि घर से ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा के लिए दो घंटे का वक्त मिलेगा।

विश्वविद्यालय का कहना है कि यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को घर से ही ऑनलाइन परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र का जवाब देने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ हुई बैठक के बाद कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने कहा कि परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले संबंधित संस्थान द्वारा छात्रों को व्हाट्सएप/ईमेल के माध्यम से सवाल भेजे जाएंगे और उन्हें इसका जवाब देने के लिए दो घंटे का वक्त दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रश्नपत्र के उत्तरों को अपलोड करने के लिए 30 मिनट का अतिरिक्त वक्त दिया जाएगा। इससे ज्यादा वक्त किसी भी छात्र को नहीं मिलेगा। अगर किसी छात्र को परीक्षा देने के दौरान नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो उन्हें इसे अपने कॉलेज के समक्ष उठाना होगा।

तकनीकी दिक्कत आने पर छात्रों को प्रश्नपत्रों के उत्तर देने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा। गौरतलब है कि  इससे पहले  विश्वविद्यालय ने कहा था कि छात्रों को यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र का उत्तर देने के लिए 24 घंटे का समय दिया जाएगा। विश्वविद्यालय के इस फैसले की आलोचना हुई थी और इसके बाद यूनिवर्सिटी ने साफ किया कि घर से ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए छात्रों को सिर्फ दो ही घंटे का वक्त मिलेगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|