corona

“कोरोना को हराना है ” प्रतियोगिता

5 से 15 वर्ष आयुवर्ग के बच्चे ले सकेंगे भाग , बाल रंगमंच उज्जैन द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन

वर्तमान समय में लाक डाउन के ध्यान में रखते हुए बच्चों में रचनात्मक कला का संप्रेषण बना रहे एवं कोरोनावायरस के प्रति परिवार एवं समाज में सजगता का माहौल बनाने के लिए बाल रंगमंच उज्जैन द्वारा 5 वर्ष से लेकर 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना थीम पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

वीडियो कोराना को हराना है

“कोरोना को हराना है ” हमारी मुख्य थीम है ।इसी विषय को लेकर पोस्टर, फिल्म खिलौने , कलाकृति बनाना है । दूसरे किसी विषय पर नहीं ।
2. 5 से 15 साल के बच्चे भाग ले सकते हैं ।
3 कोई प्रवेश शुल्क नही है । निम्न लिंक पर बच्चे का नाम रजिस्टर्ड करना है ।https://forms.gle/bYX3wq2NMbk3samU6
4 इसमें पोस्टर, कचरे से कला , पारपंरिक खिलौने और शार्ट फिल्मों से सकारात्मकता फैलाना है ।
5 इसमें कोरोना के बारे में जानकारी नही देना है । बल्कि हम क्या कर सकते हैं ये बताना है ।
6 इसके लिये बाजा़र से कुछ नही खरीदना है । घर की चीजो से ही बच्चों को सब कुछ बनाना है ।
7 इस सामग्री की प्रदर्शनी लगाई जायेगी ।
8 सारी सामग्री की निलामी होगी और सारी प्राप्त राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में दी जायेगी ।
9 सारी प्रक्रिया की विडियो बनाना जरुरी है ताकि यह कहा जा सके बच्चों ने ही सब कुछ बनाया है ।
10 पालक इसमे महत्वपूर्ण पात्र निभायेंगे वे विडियो ,फोटो लेकर फैसबुक के बालमंच उज्जैन के पेज पर अपलोड करेंगे ।जिसकी लिंक ये है -https://www.facebook.com/BaalmanchUjjain-111710877151893/
उन्हे बच्चे की पूरी जानकारी अपना फोटो आई डी भी देना है ।और यह डिक्लेरेशन भी देना है कि इस सामग्री का बालमंच द्वारा कहीं भी उपयोग करने में हमें कोई आपत्ति नहीं है ।
11 जिनके पास फेसबुक एकाउंट या स्मार्ट फोन नहीं है वे मित्र की मदद ले सकते हैं ।
12 ऐसे लोग हमसे भी संपर्क कर सकते हैं ।
13 अभी आखरी तारिख 30 मई ।
14 पारपंरिक कला का उपयोग स्वागतयोग्य है ।

15 फिल्म के बारे में ध्यान दीजिये कि बच्चे को फिल्म बनाना है बच्चे पर फिल्म नहीं बनाना है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|