10वीं/12वी/स्नातक पास विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक इंडस्ट्री में कैरियर बनाने का सुनहरा अवसर : केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट) CIPET पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु “सिपेट CIPET CAT प्रवेश परीक्षा 2022” ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित, जानिए पात्रता, पाठ्यक्रम एवं केरियर के अवसर

केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान सिपेट CIPET द्वारा प्लास्टिक इंडस्ट्री में विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा, डिग्री कोर्स के लिए (सिपेट) CAT प्रवेश परीक्षा 2022 आयोजित की जा रही है| किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं बारहवीं या स्नातक पास अभ्यर्थी प्लास्टिक इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाने के उद्देश्य से CAT ENTRACE EXAM 2022 प्रवेश परीक्षा में भाग लेकर डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर सकता है|
सिपेट 2022-2023 के लिये सिपेट CIPET प्रवेश परीक्षा (CAT 2022 ) का आयोजन कर रहा है। इसके अंतर्गत भावी पीढ़ी को पेट्रोकेमिकल्स एवं प्लास्टिक इंजीनियरिंग से सम्बंधित नवीन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तथा छात्रों को भविष्य में पेट्रोकेमिकल्स एवं प्लास्टिक के क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु सिपेट भोपाल म.प्र जिले के सभी हायर सेकेंडरी स्कूलों के छात्र-छात्राओं का संस्थान भ्रमण व ऑनलाइन/ऑफलाइन कार्यशाला आयोजित कर रहा हैं !
इंजीनियरिंग कोर्स में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा(Opens in a new browser tab)
- 10वीं पास विद्यार्थियों के लिए इन डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश का सुनहरा अवसर
- 12वीं पास विद्यार्थी लेटरल एंट्री से ले सकते हैं सीधे सेकंड ईयर डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश
- ग्रेजुएट अथवा तकनीकी डिप्लोमा धारियों के लिए CIPET पाठ्यक्रम
- CIPET CAT ADMISSION ENTRANCE TET 2022 महत्वपूर्ण तिथियां
- CAT ADMISSION 2022 प्रवेश के लिए आयु सीमा
- CIPET Scholarship
- CIPET Courses Fee Structure
- CiPET Online Application Fees
- CIPET BROUCHER देखें
- सी.आई.पी.ई.टी. (सिपेट) प्रवेश परीक्षा – 2022 आवेदन निर्देश
- CIPET CATE ENTRANCE EXAM 2022 कैसे आवेदन दें
- Lateral Entry – Admission आवेदन Form 2022-23
- पहला स्टेप
- दूसरा स्टेप
- Account Details for Payment
- तीसरा स्टेप
- डाउनलोड प्रवेश फॉर्म 2022-23 (लेटरल एंट्री)
- CIPET CATE ENTRANCE EXAM 2022 : HELPLINE NUMBER
- About CIPET केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट)
10वीं पास विद्यार्थियों के लिए इन डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश का सुनहरा अवसर
दसवीं एवं 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के लिए CIPET द्वारा डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी डीपीएमटी (DPMT) एवं डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी डीपीटी (DPT) डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं| इन दोनों डिप्लोमा कोर्स की समय अवधि 3 वर्ष होगी|

इंजीनियरिंग कोर्स में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा(Opens in a new browser tab)
CIPET द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए CAT प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है ! CPAT प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट सीबीटी के माध्यम से आयोजित होती है| CIPET के पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा की मेरिट सूची के आधार पर निर्धारित योग्यता होने पर प्रवेश दिया जाता है|
12वीं पास विद्यार्थी लेटरल एंट्री से ले सकते हैं सीधे सेकंड ईयर डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश

केंद्रीय पेट्रोलियम इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान सिपेट CIPET द्वारा आयोजित होने वाले डिप्लोमा कोर्स डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी डीपीएमटी DPMT एवं डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी डीपीटी DPT में सीधे द्वितीय वर्ष में लैटरल एंट्री द्वारा प्रवेश ले सकते हैं| डीपीएमटी DPMT अथवा डीपीटी DPT में द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने पर वर्ष की अवधि केवल 2 वर्ष शेष रहेगी|
इंजीनियरिंग कोर्स में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा(Opens in a new browser tab)
डीपीएमटी DPMT अथवा डीपीटी DPT में लेटरल एंट्री से प्रवेश लेने के लिए कक्षा 12वीं में फिजिक्स/गणित/ केमिस्ट्री/ कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक/ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी /बायोलॉजी/ इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस /बायोटेक्नोलॉजी /तकनीकी वोकेशनल विषय/ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/ इंजीनियरिंग ग्रैफिक्स/बिजनेस स्टडी/एंटरप्रेन्योरशिप इनमें से कोई भी तीन विषय होना अनिवार्य है|
अथवा
12वीं पास आईटीआई (जनरल मशीनिस्ट /ड्राफ्ट्समैन /मैकेनिकल/ फिटिंग/ प्लास्टिक /पॉलीमर /केमिकल टेक्नोलॉजी) विद्यार्थी डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी DPT पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में लेटरल एंट्री द्वारा प्रवेश ले सकते हैं|

ग्रेजुएट अथवा तकनीकी डिप्लोमा धारियों के लिए CIPET पाठ्यक्रम
केंद्रीय पेट्रोकेमिकल से इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान सिपेट CIPET में प्रवेश के लिए बीएससी स्नातक 3 वर्ष की डिग्री पास अभ्यर्थियों के लिए पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग PGD-PPT हैं| अर्थात बीएससी पास अभ्यर्थी सीधे पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा पीजीडी पीपीटी PGD-PPT कर सकते हैं| इस पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स की अवधि 2 वर्ष होगी|
तकनीकी योग्यता धारी (डिप्लोमा इन मैकेनिकल/प्लास्टिक/पॉलीमर/ टूल/ टूल एंड डाई मेकर/ प्रोडक्शन/ मैक्ट्रॉनिक्स /ऑटोमोबाइल /पेट्रोकेमिकल /इंडस्ट्रियल इंस्ट्रूमेंटेशन/ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या डीपीएमटी /डीपीटी के समकक्ष योग्यता धारी अभ्यर्थी पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा पोस्ट डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड डिजाइन विद कैड/केम (PD-PMD WITH CAD/CAM) कर सकते हैं|
PD-PMD WITH CAD/CAM पोस्ट डिप्लोमा की अवधि डेढ़ वर्ष होगी|
CIPET CAT ADMISSION ENTRANCE TET 2022 महत्वपूर्ण तिथियां
केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान सिपेट CIPET के विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं पाठ्यक्रम की तिथियां डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा आपकी सुविधा के लिए नीचे दी जा रही है|
CIPET CAT SHEDULE | DATE |
---|---|
CAT 2022 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि | 5 जून 2022 |
CAT 2022 प्रवेश परीक्षा आयोजन की तिथि | 19 जून 2022 |
CAT 2022 डिप्लोमा कोर्स पाठ्यक्रम प्रारंभ होने की तिथि | 16 अगस्त 2022 |
Important Dates / महत्वपूर्ण तिथियाँ
Commencement of on-line submission of application form / ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि | 27-02-2022 |
Last Date of submitting the Application form / ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि (शुल्क के भुगतान सहित) | 05-06-2022 |
Date of CIPET Admission Test 2022 / CIPET प्रवेश परीक्षा 2022 की तिथि | 19-06-2022 |
CAT ADMISSION 2022 प्रवेश के लिए आयु सीमा
सिपेट द्वारा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं है| यानी कि आप किसी भी उम्र में निर्धारित योग्यता प्राप्त करने के पश्चात CAT प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होकर डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं|

CIPET Scholarship
CIPET केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट) CIPET अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार छात्रवृत्ति की पात्रता होगी|
CIPET Courses Fee Structure
MPPEB में इंजीनियर पदों पर भर्ती जल्द करे अप्लाई(Opens in a new browser tab)
CIPET केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट) CIPET अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट के आधार पर जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा| सिपेट में प्रवेश के दौरान किए जाने वाले विभिन्न कोर्स की फीस का स्ट्रक्चर यहां पर दिया जा रहा है|

CiPET Online Application Fees
सिपेट CAT ADMISSION 2022 प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान आपको एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी| category-wise जमा की जाने वाली फीस की जानकारी डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा की सुविधा के लिए नीचे दी जा रही है| साथ ही आपको fees किस तरह से जमा करना इसके बारे में नीचे बताया गया है|

CIPET BROUCHER देखें
कृपया सिपेट के लिए प्रवेश परीक्षा 2022 का फार्म भरने के पूर्व नीचे दिए जा रहे BROUCHER को अच्छी तरह से देख ले| BROUCHER में CIPET प्रवेश परीक्षा एवं उससे संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है|
cipet-Brochureसी.आई.पी.ई.टी. (सिपेट) प्रवेश परीक्षा – 2022 आवेदन निर्देश
CIPET प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व आवेदन भरने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी प्रकार से पढ़ ले| डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा आपकी सुविधा के लिए यहां पर आवेदन भरने से पूर्व दिशा निर्देश की पीडीएफ फाइल दी जा रही है|
Instructions_Cipet_HindiCIPET CATE ENTRANCE EXAM 2022 कैसे आवेदन दें
सिपेट द्वारा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा CATE ENTRANCE EXAM 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा की सुविधा के लिए यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही है|
इच्छुक अभ्यर्थी इस लेख को पूरा पढ़ने के पश्चात नीचे दी गई लिंक के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
डिप्लोमा स्तर के कार्यक्रम में प्रवेश : सिपेट प्रवेश परीक्षा 2022
- लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा करना https://cipet2022.onlineregistrationform.org/CIPET/
- CIPET प्रवेश परीक्षा 2022 से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए:
संपर्क हेल्पलाइन नंबर: +91- 022-62507762 / 044-40016234 / 044-22254514
ईमेल आईडी: अकादमिक[at]cipet[dot]gov[dot]in - विज्ञापन (फाइल साइज: 848 KB)
- विज्ञापन (दस्तावेज़ भाषा: हिंदी, फ़ाइल का आकार: 1.61 एमबी)
- उम्मीदवारों को कड़ाई से सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले वेब पोर्टल में उपलब्ध सूचना विवरणिका को ध्यान से पढ़ें।
- सिपेट प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए आधिकारिक वेब पोर्टल केवल आवेदन करने के लिए https://cipet2022.onlineregistrationform.org/CIPET/ है। सिपेट प्रवेश परीक्षा 2022 में आवेदन जमा करने के लिए कोई अन्य वेब पोर्टल प्रदान नहीं किया गया है।
- किसी अन्य वेब पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए CIPET जिम्मेदार नहीं होगा।
- देश भर में सिपेट केंद्र संपर्क विवरण (फ़ाइल का आकार: 378 KB)
Online आवेदन के लिए 👉यहाँ क्लिक करे
Lateral Entry – Admission आवेदन Form 2022-23
पहला स्टेप
- सिपेट, भोपाल में एडमिशन लेने हेतु छात्र-छात्राओं को दिए गए लिंक से प्रवेश फॉर्म 2022-23 (लेटरल एंट्री) डाउनलोड करना होगा।
- प्रवेश फॉर्म डाउनलोड करने के बाद छात्र-छात्रा फॉर्म को प्रिंट कर उसे पूरा भर कर तैयार करेंगे।
- फॉर्म के साथ दिए गए सभी अंडरटेकिंग,मेडिकल,एंटी-रैगिंग व अन्य सर्टिफिकेट भी निर्देश अनुसार तैयार करेंगे।
- फॉर्म के साथ छात्र-छात्रा (10th, 12th, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवासी प्रमाण पत्र, ट्रांसफर सर्टिफिकेट, आधार कार्ड) दतावेज़ों की कॉपी सलग्न करेंगे।
- प्रवेश फार्म के सभी पेज भरने और अंडरटेकिंग,मेडिकल,एंटी-रैगिंग व अन्य सर्टिफिकेट तैयार करने और आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करने के बाद छात्र-छात्रा उन्हें स्कैन कर सभी पेजों की एक ही PDF फाइल बनाएंगे।
दूसरा स्टेप
- पहला स्टेप पूरा होने के बाद छात्र-छात्रा प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन शुल्क रुपये 500/- नीचे दिए गए अकाउंट नंबर अथवा QR कोड के माध्यम से जमा करेंगे।
- शुल्क जमा करने के बाद भुगतान किये गये शुल्क की रसीद का स्क्रीनशॉट अपने पास रखेंगे।
Account Details for Payment
Name of the Bank & Branch: Canara Bank, Bhel Area, Bhopal
Name of the Account: CIPET, Bhopal
A/c No: 2544201000291
IFSC Code No. CNRB0002544
QR Code For All UPI Payment
Online Payment Link https://qrgo.page.link/xQv16
तीसरा स्टेप
- अंत में छात्र-छात्रा नीचे दी गई प्रवेश के लिए आवेदन करें 2022-23 की लिंक पर क्लिक करेंगे जिसमे वह मांगी गई सारी जानकारी भरेंगे और अंत में अपने फॉर्म की PDF और शुल्क भुगतान का स्क्रीनशॉट अपलोड करेंगे।
- अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नंबर या ईमेल आईडी पर कांटेक्ट कर सकते।
डाउनलोड प्रवेश फॉर्म 2022-23 (लेटरल एंट्री)
प्रवेश के लिए आवेदन करें 2022-23
CIPET CATE ENTRANCE EXAM 2022 : HELPLINE NUMBER
CIPET CATE ENTRANCE EXAM 2022 सिपेट प्रवेश परीक्षा 2022 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अधिक जानकारी लिए संपर्क करें: 9425929097, 7869955238, 7820005021, 9302550126, 9140961424 पर संपर्क कर सकते हैं|
About CIPET केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट)
केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान (सिपेट) CIPET (पूर्व में सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी) पॉलीमर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान के लिए भारत सरकार का एक प्रमुख संस्थान हैं। सिपेट, रसायन और उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत उच्च और तकनीकी शिक्षा, जो डिजाइन, कैंड/कैम/सीएई, टूलींग और मोल्ड विनिर्माण, उत्पादन इंजीनियरिंग, परीक्षण और गुणवत्ता के क्षेत्र में भारत के प्लास्टिक उद्योगों के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। प्लास्टिक और पॉलिमर से सम्बन्धित उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए, सिपेट देश भर में फैले विभिन्न स्थानों से संचालित होता है। सिपेट हर साल छात्रों को इस कोर्स के माध्यम से कौशल विकास कर कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा शत प्रतिशत रोजगार प्रदान करवाता है।

सिपेट यूजी एवं पीजी कार्यक्रमों में पूछे जाने वाले प्रश्न
1. सिपेट में प्रदान किए जाने वाले यूजी कार्यक्रम क्या क्या हैं?
सिपेट संस्थानों में 2 यूजी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे हैं और उपाधि विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाती है जो संबंधित केन्द्र से संबद्ध है। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम निम्नानुसार हैं
• बी.ई. / बी.टेक. (प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग / प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी)
• बी.ई. / बी.टेक. (मैनुफेक्चरिंग इंजीनियरिंग / मैनुफेक्चरिंग टेक्नोलॉजी)
2. ये कार्यक्रम कहां प्रस्तुत किए जाते हैं?
इंजीनियरिंग कार्यक्रम अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चेन्नई, लखनऊ और रायपुर में स्थित सिपेट के पांच पेट्रोकेमिकल्स तकनीकी संस्थान (आईपीटी) में प्रदान किए जाते हैं।
3. यूजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया क्या है?
निम्नलिखित संबद्ध विश्वविद्यालयों की प्रवेश नीतियों के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है:
- सिपेट : आईपीटी – चेन्नई -> अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई (http://www.annauniv.edu)
यूजी कार्यक्रम के लिए अन्ना विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित टीएन इंजीनियरिंग परामर्श के लिए छात्रों को आवेदन करना होगा। यह टीएन (योग्यता प्रणाली के माध्यम से) में किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश के लिए एक कदम है। - सिपेट : आईपीटी – भुवनेश्वर -> बिजु पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, राउरकेला (http://www.bput.ac.in)
चयन सिपेट के संयुक्त प्रवेश परीक्षा या ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (ओजेईई) के माध्यम से होता है। - सिपेट : आईपीटी – लखनऊ -> डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवार्सिटी, लखनऊ (https://aktu.ac.in/ )
भावी छात्रों को सिपेट जेईई परीक्षा या यूपीएसईई के माध्यम से आवेदन करने की आवश्यकता है। प्रवेश मानदंड प्रदान किए गए प्रवेश दिशानिर्देशों में उपलब्ध हैं। मास्टर कार्यक्रम के लिए प्रवेश विश्वविद्यालय की साइट पर उपलब्ध है। - सिपेट : आईपीटी – अहमदाबाद -> गुजरात प्रौद्योगिकी यूनिवार्सिटी, अहमदाबाद (http://www.gtu.ac.in)
प्रवेश प्रक्रियाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं। - सिपेट : आईपीटी – रायपुर -> छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द टेक्निकल यूनिवार्सिटी, भिलाई (http://csvtu.ac.in/ew/ )
प्रवेश प्रक्रियाओं से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं।
4. मुझे प्रवेश के बारे में जानकारी कैसे मिल सकती है?
प्रवेश संबंधी जानकारी का विवरण सिपेट की वेबसाइट (www.cipet.gov.in) और संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट में प्रत्येक वर्ष अप्रैल – मई के महीनों के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा।
5. सिपेट में प्रदान किए जाने वाले पीजी कार्यक्रम क्या क्या हैं?
सिपेट द्वारा निम्नलिखित मास्टर कार्यक्रम प्रदान किए जाते हैं। सिपेट आईपीटी केन्द्र इन कार्यक्रमों को प्रदान करते हैं जो राज्य के संबंधित विश्वविद्यालय से संबद्ध होते हैं, जिसमें वे स्थित होते हैं।
- एम.ई. / एम.टेक. (प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग / टेक्नोलॉजी)
- एम.ई. (कैड/कैम)
- एम.टेक. (पॉलिमर नैनो टेक्नोलॉजी)
- एम.एससी. टेक. (मटीरियल्स साईन्स इंजीनियरिंग)
- एम.एससी. (बायो पॉलिमर साईन्स)
- एम.एससी. (पॉलिमर साईन्स)
- एम.एससी. (इंजीनियंरिंग) फेकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग में अनुसंधान द्वारा *
- एम.एससी. (अप्लाइड पॉलिमर साईन्स)
* शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
6. प्रवेश की प्रक्रिया क्या है?
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित संबद्ध विश्वविद्यालयों की प्रवेश नीतियों के माध्यम से किया जाता है:
- सिपेट : आईपीटी – चेन्नई -> अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई (http://www.annauniv.edu)
सिपेट : आईपीटी – चेन्नई -> मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई (http://www.unom.ac.in/) - सिपेट : आईपीटी – भुवनेश्वर -> बिजु पटनायक प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, राउरकेला (http://www.bput.ac.in)
सिपेट : आईपीटी – भुवनेश्वर -> उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर (http://utkaluniversity.nic.in/ ) - सिपेट : आईपीटी – लखनऊ -> डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवार्सिटी, लखनऊ (https://aktu.ac.in/ )
- सिपेट : आईपीटी – अहमदाबाद -> गुजरात प्रौद्योगिकी यूनिवार्सिटी, अहमदाबाद (http://www.gtu.ac.in)
सिपेट : आईपीटी – अहमदाबाद -> गुजरात विश्वविद्यालय (जीयू), अहमदाबाद (https://www.gujaratuniversity.ac.in/ ) - सिपेट : आईपीटी – कोच्चि -> कोच्चिन यूनिवार्सिटी ऑफ साईन्स एण्ड टेक्नोलॉजी, कोच्चि (http://www.cusat.ac.in)
- सिपेट : एसएआरपी – एपीडीडीआरएल – बैंगलूरू -> विश्वेश्वराय प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बेलगावी (http://vtu.ac.in/ )
7. क्या आप अपने स्वयं के पाठ्यक्रम का पालन करते हैं?
जी नहीं, चूंकि सिपेट के पेट्रोकेमिकल्स तकनीकी संस्थान (आईपीटी) केन्द्र संबंधित राज्य विश्वविद्यालयों से संबद्ध हैं; वे संबंधित विश्वविद्यालय के साथ आए पाठ्यक्रम और पाठ्यक्रम का पालन करते हैं।
8. क्या छात्रावास सुविधाएं उपलब्ध हैं?
सभी आईपीटी केन्द्रों में बाहर के छात्रों को समायोजित करने के लिए छात्रावास की सुविधा है। आपको लड़कों और लड़कियों के छात्रावासों हेतु प्रत्येक केन्द्र की आवास सुविधाओं की जांच करनी होगी। छात्रावास, इंटरनेट कक्ष, जिम, लाउंज और डाइनिंग हॉल जैसी सुविधाओं से सुसज्जित हैं।
9. छात्रावासों में छात्रों के लिए भोजन के विकल्प क्या क्या उपलब्ध हैं?
प्रत्येक छात्रावास में एक भोजनालय जुड़ी हुई है जो शाकाहारी और मांसाहारी दोनों विकल्पों को प्रदान करती है। एक बड़ा जलपानशाला (कैफेटेरिया) सुबह के विद्वानों के लिए उपलब्ध है।
10. सिपेट में नियुक्ति के अवसर क्या क्या हैं?
आईपीटी पाठ्यक्रम हाथों से व्यावहारिक सत्रों के साथ सिद्धांत के सही मिश्रण के लिए जाने जाते हैं। उद्योग के साथ सिपेट का घनिष्ठ संबंध, हमारे स्नातकों को पॉलिमर उद्योग के साथ साथ संबद्ध उद्योगों में स्थान दिलाता है। हमारे आँकड़े इस तथ्य पर आधारित हैं कि हमारे 80% छात्र सार्वजनिक तथा निजी दोनों कंपनियों में आसानी से पूर्ण रुप से नियुक्त हो जाते हैं जबकि 5% उद्यमी बन जाते हैं और शेष 15% अपने चुने हुए क्षेत्रों में उच्च अध्ययन करते हैं।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal
One Comment