11th Class Result Excel Sheet 2021-22 : कक्षा ११ परीक्षा परिणाम तैयार करने हेतु डाउनलोड करे एक्सेल शीट, परीक्षा समरी रिपोर्ट,मेरिट लिस्ट, नोटिस बोर्ड,पूरक परीक्षा रिजल्ट करे तैयार

11th Class Result Excel Sheet 2021-22, Download excel sheet, result excel sheet class 11th, मध्य प्रदेश कक्षा ग्यारहवीं परीक्षा परिणाम तैयार करने हेतु एक्सेल शीट, कक्षा 11 परीक्षा, ग्यारहवीं रिजल्ट excel शीट, एमपी बोर्ड कक्षा ग्यारहवीं रिजल्ट एक्शल शीट डाउनलोड,
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई कक्षा 11 के वार्षिक परीक्षा परिणाम तैयार करने हेतु एक्सेल शीट सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है| जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से कक्षा ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम तैयार कर सकेंगे साथ ही प्राप्त कर सकेंगे एवं विभिन्न प्रकार की मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकेंगे |

9th 11th result sheet 2021-22 रिजल्ट के साथ तैयार होगी समरी सेक्शन वाइज संकाय वाइज कक्षा वार परीक्षा फल एवं वरिष्ठ कार्यालय को भेजे जाने वाले प्रपत्र
9th 11th result sheet 2021-22 यह शीट समग्र शिक्षा (सेकेन्डरी एजूकेशन) लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार तैयार की गयी है। जिससें Hindi एवं English माध्यम के विद्यालय की समस्त कक्षाओं के सेक्शनवार/संकायवार/कक्षावार परीक्षाफल की summary एक ही एक्सल सीट पर स्वतः ही तैयार हो रही है एवं जिला कार्यालय को प्रेषित किये जाने वाले प्रपत्र (DEO Profarma) संलग्न है जिनमें वार्षिक परीक्षाफल स्वतः ही तैयार हो जायेगा। प्रपत्र में शेष खाली कालम की जानकारी आप स्वयं भरें। तैयार परीक्षाफल एवं प्रपत्र की सूक्ष्म जांच करने के उपरान्त ही प्रिन्ट निकालें।
महत्वपूर्ण निर्देश- 11th result excel sheet 2021-22
1. उक्त टेबल में जानकारी के बाद Data Sheet पर Data दर्ज करें
2. सभी विषयों में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा प्रदत्त कोड़ दर्ज करें।
3. DATA SHEET में Group Code कोड़ (1, 2, 3, 4 ,5, 6, 7, 8) लिखना अनिवार्य है।
4. DATA Sheet में नाम, पिता का नाम हिन्दी या अंग्रेजी में टाइप करें या पेस्ट करें।
5. यदि प्राप्तांक वाला डेटा भी पेस्ट करना चाहते हैं तो paste special में जाकर “values”option का प्रयोग करें। 6. Caste के कालम में SC/ST/OBC/GEN लिखे।
7. जेन्डर के कालम में M/F लिखें।
8. जन्मतिथि dd/mm/yyyy अथवा dd-mm-yyyy फार्मेट मे लिखें । जन्मतिथि लिखने में का (.) डाट का प्रयोग न करें। रिपोर्ट कार्ड प्रिन्ट करते समय कम्प्यूटर का डेट फार्मेट चेक कर इसी फार्मेट में कर लें
9. ABSENT के लिए ABS लिखें। 10. “DATA Sheet” में data भरने के बाद “Result Sheet” पर जाकर “Show Result” बटन पर क्लिक करें तभी रिजल्ट तैयार होगा।
सभी वोकेशनल बिषयों के सैद्धांतिक के अंक 100 में से प्राप्तांक का 50 प्रतिशत अधिभार एवं (प्रायोगिक +सी.सी.ई) के अंक 50 में से भरना है।
Download Class 9th Result Excel Sheet 2021-22
डिजिटल एजुकेशन पोर्टल आपकी सुविधा के लिए यहां पर कक्षा 11वी 2021-22 excel sheet उपलब्कध करवा रहा है| यह रिजल्ट शीट लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण सावधानी के साथ श्री देवेंद्र राय माध्यमिक शिक्षक द्वारा तैयार की गई है | यदि आपको इस रिजल्ट शीट को डाउनलोड करने के बाद किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप नीचे दिए गए वीडियो लिंक के माध्यम से भी समझ सकते हैं |
11th Result Excel Sheet 2021-22 – HelpDesk
कक्षा 11 रिजल्ट excel sheet डाउनलोड करने के बाद यदि आपको इसमें काम करने की किसी भी प्रकार की असुविधा है या कोई जानकारी आप बनाते हैं हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट लिखकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या नीचे दिए जा रहे नंबर पर संपर्क कर सकते हैं|
Youtube Video For Result Sheet
रिजल्ट तैयार करने में असुविधा होने पर मेल आई डी [email protected] पर मेल अथवा मो.न. 8319942987 पर call अथवा whats aap कर सकते हैं। तैयारकर्ता- (देवेन्द्र राय- शासकीय उमावि खजूरी कला, पिपलानी, भोपाल) एवं (जांचकर्ता- श्रीमति आशा गुप्ता शा.उ.मा.वि.आनंद नगर भोपाल मो.न. 9826082411 एवं श्री अभिषेक अग्निहोत्री शा.उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन मो.न. 9826531647 )
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal