educationEducational News

MP के 1500 स्टूडेंट्स नहीं दे पाएंगे नीट पीजी परीक्षा!: MBBS फाइनल ईयर स्टूडेंट्स का सेशन हुआ लेट, इंटर्नशिप पूरी न होने से पीजी में एडमिशन पर खतरा Digital Education Portal

मप्र के छह सरकारी और पांच प्रायवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे मेडिकल स्टूडेंट्स अगले साल होने वाली नीट पीजी 2023 की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। इस साल सेशन लेट होने के बाद MBBS फाइनल ईयर की परीक्षाएं भी लेट हुईं हैं ऐसे में करीब डेढ़ हजार मेडिकल स्टूडेंट़्स पीजी की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। साल बर्बाद होने की आशंका से छात्र चिंतित हैं। जूडा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से इस मामले में मदद की मांग की है।

एक राज्य में दो व्यवस्थाएं

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ.आकाश सोनी ने बताया कि मप्र के जो मेडिकल कॉलेज चाहे वे सरकारी हों या प्रायवेट, मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी से संबद्ध हैं। उनके फाइनल ईयर के एग्जाम हाल ही (मई-जून) में खत्म हुए हैं। जबकि मप्र के दो प्रायवेट मेडिकल कॉलेज पीपुल्स और एलएन मेडिकल कॉलेज में 2022 में एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षाएं निजी विश्वविद्यालयों से संबद्ध होने के बावजूद समय पर हो गई हैं। पीपुल्स और एलएन मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप दो महीने हो चुकी है। लेकिन सरकारी सिस्टम में ऐसी लापरवाही है कि अभी सिर्फ परीक्षा हो पाई है। कॉपी जांचने के बाद रिजल्ट आने में भी अभी टाइम लगेगा। एक ही राज्य में दो तरह की व्यवस्थाएं काम कर रहीं हैं।

इन मेडिकल कॉलेज के छात्र नहीं ले पाएंगे पीजी में दाखिला

सरकारी मेडिकल कॉलेज: इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा

प्रायवेट मेडिकल कॉलेज: चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल, अरविंदो मेडिकल कॉलेज इंदौर , इंडेक्स मेडिकल कॉलेज इंदौर, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन, अमलतास मेडिकल कॉलेज देवास

जनवरी में हो सकती है नीट पीजी 2023 की परीक्षा

कोरोना संकट के पहले अप्रैल में एमबीबीएस फाइनल ईयर की परीक्षाएं पूरी होने के साथ ही इंटर्नशिप शुरू हो जाती थी। अगले साल जनवरी 2023 में नीट पीजी की परीक्षा संभावित है। ऐसे में जिनकी परीक्षा मई-जून में हुई है उनकी इंटर्नशिप अगले सत्र के एडमिशन तक पूरी नहीं हो पाएगी। कोरोना संकट के पहले मार्च तक इंटर्नशिप पूरी करके नीट पीजी में सफल हुए छात्रों को पीजी में दाखिला मिल जाता था।

Join whatsapp for latest update

मेडिकल कॉलेजों में कम हो जाएंगे पीजी डॉक्टर

नीट पीजी 2023 में डेढ़ हजार छात्रों के दाखिला न ले पाने की स्थिति में मप्र के मेडिकल कॉलेजो में पीजी जूनियर डॉक्टरों का संकट मरीजों के लिए परेशानी का सबब बनेगा। वैसे भी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की कमी से परेशानियां बढ़ रहीं हैं। पीजी में दाखिले न हो पाने के कारण प्रदेश को स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी देरी से मिल पाएंगे। जूडा का कहना है कि मेडिकल यूनिवर्सिटी ने यदि एग्जाम समय पर करा लिए हाेते तो छात्रों को पीजी में एडमिशन के वक्त दिक्कतें नहीं आतीं।

जूड़ा बाेले: जुलाई में इंटर्नशिप शुरू होती है तो तय है कि फाइनल ईयर के छात्र नीट पीजी से वंचित हो जाएंगे। अब एनबीई अगले साल का पीजी एंट्रेंस अगस्त में करवाए, जो कि मुश्किल है। ऐसे में छात्रों काे एक साल का नुकसान हो सकता है। केंद्र व राज्यों की चिकित्सा एजेंिसयों को ही हल निकालना होगा, और यह सुनियोजित करना होगा कि मध्य प्रदेश के छात्र भी नीट पीजी 2023 की परीक्षा मे सम्मिलित हो सके। आकाश सोनी, चीफ एडवाइजर, जेडीए यूजी विंग, मध्यप्रदेश

Join telegram

मेडिकल यूनिवर्सिटी का तर्क

मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर पंकज बुधौलिया इस मामले में कहते हैं कि अभी परीक्षा सम्पन्न हुई है। कॉपियां जांचने के बाद रिजल्ट जारी होगा। छात्र नीट पीजी में शामिल हाे सकें इसके लिए एनएमसी को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगेंगे।

खबरें और भी हैं…

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal
Digital education portal
Mp के 1500 स्टूडेंट्स नहीं दे पाएंगे नीट पीजी परीक्षा!: Mbbs फाइनल ईयर स्टूडेंट्स का सेशन हुआ लेट, इंटर्नशिप पूरी न होने से पीजी में एडमिशन पर खतरा Digital Education Portal 9

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content