B.ed-D.ededucationEducational News

बीएड कालेजों में तीन चरण की काउंसलिंग जारी इसके बावजूद 50 फीसद सीटें खाली Digital Education Portal

प्रदेश के 655 कालेजों में बीएड के 55 हजार सीटों के लिए 35 हजार से अधिक पंजीयन हुए हैं।

बीएड कालेजों में तीन चरण की काउंसलिंग जारी, इसके बावजूद 50 फीसद सीटें खाली

भोपाल राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की बीएड सहित आठ कोर्स के लिए 17 मई से काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। दो चरण की काउंसलिंग के बाद अब तक सभी कोर्स के करीब डेढ़ लाख सीटों के लिए करीब 35 हजार प्रवेश हुए हैं। इसमें सबसे अधिक 26 हजार सीटों पर बीएड में प्रवेश हुए हैं, जबकि प्रदेश के 655 बीएड कालेजों में 55 हजार सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। अब भी बीएड में करीब 29 हजार सीटें खाली है। बीएड सहित एनसीटीई के कोर्सेस के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इसके तहत अब तक बीएड के लिए 32,588 आवेदकों ने सत्यापन कराया हैं। इनमें से 22621 को सीट आवंटित की गई है। इनमें से पहले चरण में 14,173 विद्यार्थियों ने फीस का भुगतान कर प्रवेश लिया है। वहीं दूसरे चरण में करीब आठ हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इसमें 99 कालेजों में विद्यार्थियों के प्रवेश का आंकड़ा दस तक भी नहीं पहुंच सका है। वहीं चार कालेज में एक भी प्रवेश नहीं हुए हैं। वर्तमान में तीसरे चरण की काउंसलिंग चल रही है। इसमें विद्यार्थियों के पंजीयन से लेकर च्वाइस फिलिंग और सत्यापन कराने तक ज्यादा असरकार दिखाई नहीं दे रहे हैं। तीसरे राउंड के बाद भी 50 फीसद सीटें पर प्रवेश होना मुश्किल दिखाई दे रहा है। इसका एक बड़ा कारण विश्वविद्यालयों ने अभी तक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के रिजल्ट जारी नहीं किए हैं।

तीसरे चरण में 6132 ने प्रवेश लिया है

वर्तमान में एनसीटीई के तीसरे चरण की काउंसलिंग जारी है। इसमें 5232 आवेदकों ने कालेजों में फीस जमा कर दी है। एनसीटीई के कोर्सेस में कुल 35585 आवेदकों ने अब तक सत्यापन कराया है, जिनमें से 25426 को सीट आवंटित हो चुकी है। इनमें से 6132 आवेदकों ने कालेजों में फीस जमा की है। बीएड के लिए तीसरे चरण में 25840 पंजीयन हुए हैं। इनमें से 24922 ने दस्तावेजों का सत्यापन कराया है। तीसरे चरण में आवंटित कालेज के लिए आनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की तारीख 22 से 25 जून के बीच निर्धारित की गई है।

वर्जन

– बीएड कालेजों में पंजीयन तो अधिक हुए हैं, लेकिन फीस जमाकर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम है। अंतिम चरण तक बीएड कालेजों में विद्यार्थी प्रवेश लेते हैं।

धीरेंद्र शुक्ला, विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग

Join whatsapp for latest update
  • # Today in Bhopal
  • # Bhopal News in Hindi
  • # Bhopal Latest News
  • # Bhopal Samachar
  • # MP News in Hindi
  • # Madhya Pradesh News
  • # भोपाल समाचार
  • # मध्य प्रदेश समाचार

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

Join telegram

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|