vacancycareer

Rajasthan Lab Technician Recruitment 2023 राजस्थान लैब टेक्नीशियन के 2007 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी यहां देखें संपूर्ण जानकारी

राजस्थान प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती 2023

81 / 100

Rajasthan Lab Technician Recruitment 2023 राजस्थान प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती 2023 की न्यू आधिकारिक अधिसूचना जारी किया गया हैं। Rajasthan RSMSSB Lab Technician Notification 23 मई 2023 को जारी किया गया हैं |

अधिक जानकारी के लिए Lab Technician Official Notification देखें। इसके अतिरिक्त Lab Technician Recruitment के लिए आयु सीमा, आवेदन शुल्क, शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

CRPF Admit Card 2023

लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्तियां

राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं का लम्बा इंतजार खत्म हो गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट में लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके तहत प्रदेशभर में कुल 2007 पदों पर भर्ती की जाएगी। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार हेल्थ डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 30 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

RSMSSB Lab Technician Vacancy 2023 Last Date

Lab Technician Notification Release23 May 2023
Lab Technician Application Starting Date31 May 2023
Lab Technician Application Last Date30 June 2023
Lab Technician admit card ReleaseAvailable Soon
Lab Technician exam dateAvailable Soon
4 1685024520

Rajasthan Lab Technician Vacancy 2023 Details

राजस्थान लैब टेक्निशियन भर्ती 2023 पद विवरण निम्नानुसार है:-

Post NameRSMSSB Lab Technician Recruitment 2023
No. Of Vacancies2007 Posts

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

राजस्थान के राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शिफू), जयपुर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान के लिए लैब टेक्नीशियन और सहायक रेडियोग्राफर के पदों पर 3073 वैकेंसीं निकाली हैं। लैब टेक्नीशियन के 2007 और सहायक रेडियोग्राफर के 1067 पदों पर भर्ती होनी हैं। इन दोनों पर भर्ती अलग अलग भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। दोनों भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 मई 2023 से शुरू होगी। 30 जून 2023 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकेगा। 
Rajasthan Lab Technician Recruitment 2023 राजस्थान लैब टेक्नीशियन के 2007 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी यहां देखें संपूर्ण जानकारी 15

राजस्थान के राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शिफू), जयपुर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, राजस्थान के लिए लैब टेक्नीशियन और सहायक रेडियोग्राफर के पदों पर 3073 वैकेंसीं निकाली हैं। लैब टेक्नीशियन के 2007 और सहायक रेडियोग्राफर के 1067 पदों पर भर्ती होनी हैं। इन दोनों पर भर्ती अलग अलग भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। दोनों भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 मई 2023 से शुरू होगी। 30 जून 2023 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकेगा। 

Join whatsapp for latest update

सैलरी

भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल-8 के आधार पर 32,300 रुपए सैलरी दी जाएगी।

trc portal

Join telegram

Rajasthan Lab Technician Vacancy 2023 Age Limit आयु सीमा

लैब टेक्नीशियन के पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं, उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी।

राजस्थान लैब टेक्निशियन भर्ती 2023 के लिए आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। वही प्रयोगशाला टेक्निशियन भर्ती में आयु की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी।

  • Minimum Age Limit 18 Year Old
  • Maximum Age Limit 40 Year Old
Image 26
Rajasthan Lab Technician Recruitment 2023 राजस्थान लैब टेक्नीशियन के 2007 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी यहां देखें संपूर्ण जानकारी 16

RSMSSB Lab Technician Bharti 2023 Age Relaxation

लैब टेक्निशियन भर्ती 2023 के लिए आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

General Category Females :- 03 Years
OBC – 03 Years
SC/ST – 05 Year’s
PwD – 10 Year’s
SC/ST/OBC/BC (Female)-10 Year’s
SC/ST/OBC/BC (Male)-5 years

Rajasthan Lab Technician Bharti 2023 Eligibility Criteria

राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग के लिए 2007 रिक्त पदों पर Latest Laboratory Technician Recruitment Notification राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) द्वारा जारी किया गया हैं |

RSMSSB Lab Technician Bharti के लिए आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sifhwrajasthan.com या rajswasthya.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से राजस्थान लैब टेक्निशियन भर्ती 2023 आवेदन फॉर्म जमा कर सकते है। राजस्थान लैब टेक्निशियन भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा, आवेदन शुल्क, वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, सिलेबस, एक्जाम पैटर्न सम्बन्धी जानकारी नीचे दी गई है।

लैब टेक्नीशियन भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है।

रेडियोग्राफर के पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी साइंस, बायोलॉजी, मैथ या समकक्ष विषय में 12वीं पास हो। अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियोग्राफी में डिग्री या डिप्लोमा हो। उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। 

बैंक

लैब टेक्नीशियन पद के लिए पीसीएम या पीसीबी के साथ अपनी 12वीं की परीक्षा पास की हो। राज्य सरकार, केंद्र सरकार या राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लैब तकनीशियन में डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। 

राजस्थान लैब टेक्निशियन भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए:-

  • 1. किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मुख्य विषयों के रूप में PCM और PCB के साथ अपनी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • 2. राज्य सरकार, केंद्र सरकार या राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से medical lab technician में डिप्लोमा/डीग्री होनी चाहिए।
  • 3. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को देवनागरी लिपि और राजस्थान की संस्कृति एवं परंपराओं में हिंदी भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए।

Rajasthan Lab Technician Vacancy 2023 Application Fees

राजस्थान लैब टेक्निशियन भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क विवरण निम्नानुसार है:-

General OBC Creamy Layer and EBCRs.500/-
OBC-NCL /EBC/EWSRs.350/-
SC / ST / Widow / Divorcee Rs.250/-

Rajasthan Lab Technician Vacancy 2023 Required Documents

राजस्थान लैब टेक्निशियन वैकेंसी 2023 में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स चाहिए होंगे:-

  • Aadhar card/PAN Card/Voter I’D Card
  • Marksheets
  • Bank Passbook
  • Passport size photograph
  • Caste Certificate (if applicable) Income Certificate (EWS)
  • Mobile Number
  • Email Account
  • Scanned Signature etc.

सिलेक्शन प्रोसेस

राजस्थान में लंबे समय बाद निकली लैब टेक्नीशियन भर्ती प्रक्रिया में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

राजस्थान लैब टेक्निशियन भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन उनकी education qualification और professional qualification में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा। उम्मीदवारों के प्रासंगिक अनुभव को भी वेटेज दिया जायेगा।

  • Written Examination
  • Document Verification
  • Medical Examination
  • Final Merit List etc.

Rajasthan Lab Technician Vacancy 2023 Syllabus

RSMSSB Lab Technician Syllabus 2023 निम्नानुसार है:-

1. General Knowledge

  • राजस्थान का भूगोल
  • राजस्थान की संस्कृति
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के करंट अफेयर्स
  • समसामयिक घटनायें
  • भारतीय इतिहास
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • भारतीय राजनीति
  • अर्थशास्त्र
  • विश्व भूगोल और जनसंख्या
  • राजस्थान की धार्मिक परम्परा और वंशों का इतिहास और संस्कृति
  • प्रमुख स्थान इत्यादि।

2.Chemistry

  • आवर्त सारणी
  • परमाणु गुण समाधान
  • कार्बनिक यौगिकों के नामरण और सामान्य गुण
  • हाइड्रोकार्बन एस-ब्लॉक और पी-ब्लॉक
  • तत्व पदार्थ
  • आयनिक संतुलन की स्थिति इत्यादि।

3. General Science

  • इलेक्ट्रोस्टैटिक्स
  • डायनेमिक्स ऑफ मोशन
  • वर्क एंड पावर
  • एटम एंड न्यूक्लिय
  • प्रकाशिकी
  • ऊष्मप्रवैगिकी इत्यादि।

4. Biology

  • एंजियोस्पर्म की आकृति विज्ञान
  • जानवरों का जैविक विकास और आर्थिक महत्व
  • मानव और मानव रोगों में प्रजनन प्रणाली
  • पशु साम्राज्य का वर्गीकरण
  • मनुष्यों का संचार और अंतःस्रावी तंत्र
  • मानव का तंत्रिका तंत्र
  • पर्यावरण अध्ययन
  • पौधों का आर्थिक महत्व
  • आनुवंशिकी
  • मानव और मानव रोगों में प्रजनन प्रणाली शैवाल, कवक, लाइकेन, ब्रायोफाइटा, टेरिडोफाइटा, मनुष्यों के तंत्रिका तंत्र, जिम्नोस्पर्म और एंजियोस्पर्म के सामान्य लक्षण इत्यादि।

Laboratory Technician Syllabus Topics

1. Clinical Pathology (body fluids) and Parasitological

  • Reception of Patients.
  • The Microscope- Types, Parts, Cleaning, and Care.
  • Examination of Body Fluids.
  • Examination of Urine etc.

2. Clinical Biochemistry

  • Liver function test.
  • Clinical Enzymology.
  • Disorders of Carbohydrates.
  • Definition of Antigen and Antibody.
  • Nutritional Disorders etc.

3. Microbiology

  • Examination of stool
  • Biosafety measures
  • Quality control
  • Laboratory diagnosis etc.

4. Immunology

  • Antigens and Antibodies.
  • Types of Antigens.
  • Humans Antibody etc.

5. Blood Banking and Immune Hematology

  • Methods of estimation of Hemoglobin.
  • Methods of determination of PCV. Blood Group- methods of grouping & ungrouping.
  • Blood transfusion and hazards etc.

6. Basic Hematology

  • Composition of blood and its functions.
  • Origin, Development, and morphology of Blood cells.
  • Basic concepts of Anaemia, Leukaemia, and hemorrhagic disorder etc.

Rajasthan Lab Technician Vacancy 2023 Exam Pattern

राजस्थान प्रयोगशाला टेक्निशियन भर्ती 2023 एक्जाम पैटर्न निम्नानुसार है:-

Exam Duration – 180 Minutes (03 Hours)
No. Of Questions –150
No. Of Marks –300
Negative Marking – 1/3
General knowledge – 
General Science – 
Lab Technician Subject Topics – 
50/100
50/100
50/100
Total No. Of Questions –150
Total No. Of Marks –300

Rajasthan Lab Technician Salary

SIHFW Lab Technician Bharti 2023 में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह पे लेवल 12 के अनुसार 41,800 रू से 57200 रू मासिक वेतनमान प्रदान किया जायेगा। साथ ही 4800 रू ग्रेड पे के रूप में दिए जायेगे।

  • Rs.41,800/- to Rs.57200/- Pay Matrix Level-12 With Rs.4800/- Grade Pay Per Month

Rajasthan Lab Technician Vacancy 2023 Apply Online

Rajasthan Lab Technician Vacancy 2023 Notification नए सिरे से जारी करके फिर से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। प्रयोगशाला सहायक टेक्निशियन की पुरानी भर्ती रद्द कर दी गई है। जल्द ही 2007 रिक्त पदों के लिए Rajasthan Lab Technician Notification 2023 Release किया जायेगा। उम्मीदवार Rajasthan Lab Technician Bharti 2023 Online Apply फोन से भी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए राजस्थान लैब टेक्निशियन भर्ती 2023 अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।

How To Apply Online RSMSSB Lab Technician Recruitment 2023 Application Form

राजस्थान लैबोरेट्री तकनीशियन वैकेंसी 2023 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सम्पूर्ण विस्तृत जानकारी आपको नीचे स्टेप बाइ स्टेप दी गई है:-

Rajasthan lab technician vacancy 2023 notification
  • सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in पर क्लिक करें।
  • यहां Registration करने के लिए आपको अपना ईमेल अड्रेस, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड विवरण, केटेगरी, जन्म तिथि संबन्धित जानकारी दर्ज करनी होगी। Registration करने के बाद आपके email I’d अथवा mobile number पर username और password का मैसेज आ जायेगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर एक बार फिर से लॉग इन करने के लिए आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • अब आपके सामने RSMSSB Laboratory Technician Online Application Form खुल जाएगा।
  • आपको आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है।
  • आवश्यक शैक्षणिक डॉक्युमेंट्स अपलोड करने है।
  • अपनी केटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • Submit Now पर क्लिक करके लैबोरेट्री टेक्निशियन आवेदन फॉर्म को जमा कर दें।
  • साथ ही Rajasthan Lab Technician Online Application Form 2023 का प्रिंट आउट भी निकाल कर रख लें।

Apply NowClick Here
Notification DownloadClick Here PDF
Official WebsiteClick Here
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥
🔥 Whatsapp Group Join NowClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Google NewsClick Here
🔥 Telegram ChannelClick Here
🔥 Telegram Channel Sarkari YojanaClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 WebsiteClick Here

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal
Digital education portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|