
उज्जैन और धार में दो-दो और नरसिंहपुर एवं खरगोन में एक एक मरीज मिला है।
भोपाल । प्रदेश में रविवार को कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं। पिछले दो दिन से यह आंकड़ा 40 के ऊपर था। मरीज कम होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी कुछ कम हुई है क्योंकि दूसरी लहर लहर में भी कोरोना के मरीजों की संख्या इसी तरह से हर दिन बढ़ी थी।स्वास्थ विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को 544 26 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 30 मरीज मिले हैं।इनमें 14 और भोपाल के 10 मरीज शामिल है।उज्जैन और धार में दो-दो और नरसिंहपुर एवं खरगोन में एक एक मरीज मिला है।
परिवार के अलग-अलग जिलों में रविवार को 19 मरीज स्वस्थ हुए हैं। हर दिन जितने संक्रमित मिल रहे हैं, लगभग उतने ही स्वस्थ हो रहे हैं इस वजह से सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फिलहाल प्रदेश में 263 सक्रिय मरीज है। इनमें 58 अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी होम आइसोलेशन में है। भर्ती मरीजों में इंदौर में दो और भोपाल में दो मरीज आईसीयू में हैं। बाकी की स्थिति ठीक है। प्रदेश में अभी तक 7,93,719 मरीज मिल चुके हैं।10532 मरीजों की मौत हुई है। अगले महीने से प्रदेश के सभी जिलों में सैंपलों की संख्या बढ़ाने की तैयारी है।
प्रदेश के 21 जिलों में है कोरोना के सक्रिय मरीज
कोरोना के नए मरीज हर दिन एक- दो नए जिलों में मिल रहे हैं। फिलहाल प्रदेश के 52 जिलों में से 21 में सक्रिय मरीज हैं। सबसे ज्यादा 125 सक्रिय मरीज इंदौर में, 75 भोपाल में और 20 उज्जैन में है। बाकी जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या नौ से कम है।
- #Bhopal News in Hindi
- #Bhopal Latest News
- #Bhopal Samachar
- #MP News in Hindi
- #Madhya Pradesh News
- #भोपाल समाचार
- #मध्य प्रदेश समाचार
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |