educationEmployee

7th Pay Commission: जल्द ही कर्मचारियों के खाते में आएगा DA का मोटा पैसा, साथ ही बदल जाएंगे सैलरी से जुड़े कई नियम . केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है होली गिफ्ट, 1 अप्रैल 2021 से DA बढ़कर होगा 25 प्रतिशत ?

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है होली गिफ्ट, 1 अप्रैल 2021 से DA बढ़कर होगा 25 प्रतिशत ? 

7th Pay Commission Latest News:

केंद्र सरकार के करीब 52 लाख कर्मचारियों (Central government employees) के लिए इस साल होली के समय अच्छी खबर आ सकती है. इसके अलावा, 60 लाख सेवानिवृत्त केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को भी बड़ी राहत मिल सकती है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी होनी बाकी है. कर्मचारियों का डीए जनवरी 2021 से बकाया है. पेंशन पाने वाले कर्मचारियों का Dearness Relief भी डीए में बढ़ोतरी से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होली के आस-पास सरकार इसको लेकर अनाउंसमेंट कर सकती है. 

Online Teacher Transfer Apply 2022 : शिक्षकों के लिए ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया एजुकेशन पोर्टल पर हुई शुरू ऐसे करें , ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन,ये शिक्षक नहीं कर सकेंगे अप्लाई(Opens in a new browser tab)

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

तब डीए 8 प्रतिशत बढ़ जाएगा! (DA will then increase by 8 percent!)

अगर ऐसा होता है, तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए में 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो जाएगी और अप्रैल 2021 से उनका डीए उनके मूल वेतन का 25 प्रतिशत (17 + 4+ 4) हो जाएगा. हालांकि इस संबंध में केंद्र अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दे सका है. 

डीए दरों में हो सकता है सुधार (DA rates may improve)

रिपोर्टस् में यह भी कहा गया है कि सरकार डीए की दरों में सुधार कर सकती है. दरअसल, कोरोनाकाल के चलते सरकार ने डीए की पुरानी दरों को लागू कर दिया था. यानी 17 प्रतिशत लागू कर दिया था. जबिक अभी यह 21 प्रतिशत है. पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ते को लेकर काफी उम्मीदें हैं. डीए और डीआर बेनिफिट को जुलाई 2020 से ही फ्रीज कर दिया गया है.

Join whatsapp for latest update

फैमिली पेंशन का भी बदला है दायरा (DA rates may improve)

सरकार ने हाल में ही अपने एक फैसले में फैमिली पेंशन लिमिट 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये कर दिया है. दरअसल, पेंशन और पेंशनभागी कल्याण विभाग ने मृत सरकारी कर्मचारियों के बच्चे/भाई-बहन की पेंशन को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं. 

दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट में किए गए ऐलान के मुताबिक केंद्र सरकार 1 april , 2021 से नया wage code bill 2021 लागू करने जा रही है. इसका सीधे तौर पर असर कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा. नए वेज कोड बिल के तहत कर्मचारियों की सैलरी में da, hra, travel allowance सहित सभी तरह के भत्ते मिला कर कुल सैलरी के 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा.
7Th Pay Commission: जल्द ही कर्मचारियों के खाते में आएगा Da का मोटा पैसा, साथ ही बदल जाएंगे सैलरी से जुड़े कई नियम . केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है होली गिफ्ट, 1 अप्रैल 2021 से Da बढ़कर होगा 25 प्रतिशत ? 15

दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट में किए गए ऐलान के मुताबिक केंद्र सरकार 1 April , 2021 से नया Wage Code Bill 2021 लागू करने जा रही है. इसका सीधे तौर पर असर कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा. नए वेज कोड बिल के तहत कर्मचारियों की सैलरी में DA, HRA, Travel Allowance सहित सभी तरह के भत्ते मिला कर कुल सैलरी के 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा.  

Join telegram
Image 23
7Th Pay Commission: जल्द ही कर्मचारियों के खाते में आएगा Da का मोटा पैसा, साथ ही बदल जाएंगे सैलरी से जुड़े कई नियम . केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है होली गिफ्ट, 1 अप्रैल 2021 से Da बढ़कर होगा 25 प्रतिशत ? 16

1 April , 2021 से नया Wage Code Bill 2021 लागू होने के बाद से कर्मचारियों की पीएफ कटौती के नियम में बदलाव हो जाएगा. नए नियमों के तहत अब बेसिक सैलरी और डीए को जोड़ कर जो राशि बनेगी उस पर पीएफ का अंशदान लिया जाएगा. अब तक सिर्फ बेसिक सैलरी पर पीएफ की कटौती होती है.

केंद्र सरकार के करीब 52 लाख कर्मचारियों (central government employees) के लिए इस साल होली के समय अच्छी खबर आ सकती है. इसके अलावा, 60 लाख सेवानिवृत्त केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को भी बड़ी राहत मिल सकती है. इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी होनी बाकी है. कर्मचारियों का डीए जनवरी 2021 से बकाया है. पेंशन पाने वाले कर्मचारियों का dearness relief भी डीए में बढ़ोतरी से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होली के आस-पास सरकार इसको लेकर अनाउंसमेंट कर सकती है.
7Th Pay Commission: जल्द ही कर्मचारियों के खाते में आएगा Da का मोटा पैसा, साथ ही बदल जाएंगे सैलरी से जुड़े कई नियम . केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है होली गिफ्ट, 1 अप्रैल 2021 से Da बढ़कर होगा 25 प्रतिशत ? 17

अगर आपके परिवार का कोई सदस्य केंद्रीय कर्मचारी है तो एक अच्छी खबर सुन लीजिए.  होली के पहले केंद्रीय कर्मचारियो के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) के तौर पर काफी मोटी रकम मिल सकती है. आप पूछेंगे कैसे? तो ऐसा इसलिए होगा क्‍योंकि केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर फिलहाल रोक चल रही है, लेकिन जब तक यह रोक हटेगी तब उन्‍हें एकसाथ दो साल का फायदा मिलेगा. बता दें कि जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा था. इसके बाद दूसरी छमाही में 3% इजाफा हुआ. अब जनवरी 2021 में यह 4% बढ़ा है. इससे यह 28% पर पहुंच गया है.  

1 april , 2021 से नया wage code bill 2021 लागू होने के बाद से कर्मचारियों की पीएफ कटौती के नियम में बदलाव हो जाएगा. नए नियमों के तहत अब बेसिक सैलरी और डीए को जोड़ कर जो राशि बनेगी उस पर पीएफ का अंशदान लिया जाएगा. अब तक सिर्फ बेसिक सैलरी पर पीएफ की कटौती होती है.
7Th Pay Commission: जल्द ही कर्मचारियों के खाते में आएगा Da का मोटा पैसा, साथ ही बदल जाएंगे सैलरी से जुड़े कई नियम . केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है होली गिफ्ट, 1 अप्रैल 2021 से Da बढ़कर होगा 25 प्रतिशत ? 18

Level 1 Basic pay = 18000 रुपए 15% DA Hike = 2700 रुपए महीना Yearly hike in DA = 32400 रुपए सालाना

 

7th pay commission : corona mahamari के कारण सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 1 जुलाई 2021 तक के लिए महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी को फ्रीज किया है. साथ ही पेंशनरों की महंगाई राहत (dearness relief, dr) की रकम भी 1 जुलाई 2021 तक नहीं बढ़ेगी. इस फैसले से सरकार को fy 2021-2022 में कुल 37000 करोड़ रुपये की बचत होगी.
7Th Pay Commission: जल्द ही कर्मचारियों के खाते में आएगा Da का मोटा पैसा, साथ ही बदल जाएंगे सैलरी से जुड़े कई नियम . केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है होली गिफ्ट, 1 अप्रैल 2021 से Da बढ़कर होगा 25 प्रतिशत ? 19

7th Pay Commission : Corona mahamari के कारण सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 1 जुलाई 2021 तक के लिए महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी को फ्रीज किया है. साथ ही पेंशनरों की महंगाई राहत (Dearness relief, DR) की रकम भी 1 जुलाई 2021 तक नहीं बढ़ेगी. इस फैसले से सरकार को FY 2021-2022 में कुल 37000 करोड़ रुपये की बचत होगी.  

7th pay commission : केंद्र सरकार का आदेश आने के बाद राज्‍यों ने भी अपने यहां कर्मचारियों का da फ्रीज कर दिया है. हरीशंकर तिवारी ने बताया कि पहले भी आपात स्थिति में महंगाई भत्‍ता रोका गया है. 1975 में इमरजेंसी के समय महंगाई भत्‍ते पर रोक लगी थी लेकिन बाद में उसे रिवाइज करके जारी कर दिया गया था.
7Th Pay Commission: जल्द ही कर्मचारियों के खाते में आएगा Da का मोटा पैसा, साथ ही बदल जाएंगे सैलरी से जुड़े कई नियम . केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकता है होली गिफ्ट, 1 अप्रैल 2021 से Da बढ़कर होगा 25 प्रतिशत ? 20

7th Pay Commission : केंद्र सरकार का आदेश आने के बाद राज्‍यों ने भी अपने यहां कर्मचारियों का DA फ्रीज कर दिया है. हरीशंकर तिवारी ने बताया कि पहले भी आपात स्थिति में महंगाई भत्‍ता रोका गया है. 1975 में इमरजेंसी के समय महंगाई भत्‍ते पर रोक लगी थी लेकिन बाद में उसे रिवाइज करके जारी कर दिया गया था.

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|