7th pay commission latest news: पिछले साल केंद्रीय कर्मचारियों को डीए 17 फीसदी से बढ़कर 21 फीसदी मिलने वाला था लेकिन कोरोना की वजह से इस फैसले को रोक दिया गया।

7th pay commission latest news,7th pay commission news, 7th pay commission: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इस राज्य के कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के बकाया एरियर का 75 फीसदी हिस्सा होली से पहले मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो होली से पहले राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल जाएगा।
7th pay commission latest news
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश सरकार ने एरियर की 25 फीसदी राशि का भुगतान पिछले साल कर दिया गया था लेकिन कोरोना की वजह से एरियर की आखिरी किस्त का भुगतान टाल दिया था। यह भुगतान मई 2020 में होना था। रिपोर्ट के मुताबिक एरियर की राशि प्रथम और द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा कराई जाएगी।
मतलब ये कि प्रथम और द्वितीय श्रेणी के कर्मचारियों को रकम नकद में नहीं मिलेगी। हालांकि, तृतीय और चतुर्थ कर्मचारियों के मामले में ऐसा नहीं है। इन कर्मचारियों को कुछ रकम नकद में भी मिलेगी।
वहीं, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 50 फीसदी राशि नकद और बाकी उनके सामान्य भविष्य निधि खातों में जमा कराई जाएगी। इसका फायदा 4 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलने की उम्मीद है। बता दें कि होली तक केंद्रीय कर्मचारियों को भी डीए बढ़कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
ऐसा माना जा रहा है कि पिछले साल कोरोना की वजह से डीए में जो रोक लगी थी, उसे हटा दिया जाएगा और कर्मचारियों को पहली छमाही में बढ़कर पैसे मिलेंगे।बता दें कि पिछले साल केंद्रीय कर्मचारियों को डीए 17 फीसदी से बढ़कर 21 फीसदी मिलने वाला था लेकिन कोरोना की वजह से इस फैसले को रोक दिया गया।
हमारा उद्देश्य केवल आपको शैक्षणिक खबरों एवं सरकारी नौकरी योजनाओ के बारे में जानकारी प्रदान करना हैं ! हमारे द्वारा प्रकाशित खबरें एवं सरकारी नौकरी की जानकारी अधिकृत विभाग एवं वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया रोजगार या खबर की पुष्टि के लिए विस्तृत जानकारी एवं नोटिफिकेशन विभाग की वेबसाइट पर देखे एवं सत्यता की पुष्टि करे ! डिजिटल education पोर्टल इसके लिए जिम्मेदार नही होगा | कृपया फर्जी वेबसाइट एवं जालसाजो से सावधान रहे ! किसी भी अपरिचित को अपना मोबाइल नंबर या गोपनीय जानकारी साझा ना करे एवं ना ही नोकरी के लिए अपना मोबाइल नंबर सोशल मिडिया पर पोस्ट करे ! धन्यवाद
Team Digital Education Portal
Discussion about this post