aadhar cardeducation

फिर बढ़ी आधार से PAN को लिंक करने की अंतिम तारीख, जानें कब तक का मिला समय

पैन नंबर को आधार से लिंक करने की अंतिम तारीख एकबार फिर बढ़ा दी गई है। अब आप 30 जून तक इसे लिंक करा सकते हैं। आयकर विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। विभाग ने कहा, ‘केंद्र सरकार COVID-19 महामारी से उत्पन्न कठिनाइयों के मद्देनजर आधार नंबर को पैन से जोड़ने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2021 से बढ़ाकर 30 जून, 2021 तक करती है।’

Download2851294774183076308374562.
फिर बढ़ी आधार से Pan को लिंक करने की अंतिम तारीख, जानें कब तक का मिला समय 11
Fraud from pensioners speaking from treasury tell your pan and aadhaar number bank account

5 मिनट में करें आधार से पैन को लिंक, स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा तरीका

Download2849294931125843245886222.

– अगर आपने अपना पैन कार्ड आधार से लिंक कर लिया है तो आर इस लिंक पर क्लिक करके अपना स्टेट्स चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने  https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाना होगा। 
 –  बाईं तरफ ‘Link Aadhaar’ के विकल्प पर क्लिक करें। अपने स्टेटस को देखने के लिए ‘Click here’ पर क्लिक करें। 
– अपने स्टेट्स को देखने के लिए हाइपर लिंक‘Click here’ पर क्लिक करें। यहां आपको अपने आधार और पैन कार्ड की डिटेल्स भरनी होंगी। 
– अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हैं तो आपको “your PAN is linked to Aadhaar Number” ये कंफर्मेशन दिखाई देगा। 
– अगर आपने अभी तक आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक नहीं किया है तो आपको इस लिंक  https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर क्लिक करना होगा। इसके बाद “Link Aadhaar” पर क्लिक करें। 
– इसके बाद आपको अपनी डिटेल्स भरनी होंगी। और आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा। 

Download2850295799053352136267536.

SMS से PAN Card Aadhaar Card Link
SMS सेवा का इस्तेमाल करने के लिए 567678 या 56161 पर मैसेज भेज कर आधार को पैन कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|