Digital AwarenessKnowledge

आधार नंबर लॉक कर उपयोग कीजिए 16 अंकों का वर्चुअल आईडी जानिए क्या है फायदा कैसे करें उपयोग

Aadhaar कार्ड आज हर भारतीय की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। हर जरूरी काम में इस्तेमाल करने के साथ ही यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि कहीं Aadhaar कार्ड का कहीं गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा। यदि किसी को लगता है कि उसके Aadhaar कार्ड या Aadhaar नंबर का कहीं गलत इस्तेमाल किया जा रहा है तो UIDAI ने Aadhaar को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा भी दी है। यानी यूजर किसी भी समय अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकता है और जब उसे कहीं उपयोग करना होग तो अनलॉक भी किया जा सकता है।

जानिए आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने की पूरी प्रक्रिया

आधार कार्ड को लॉक करने का मतलब है आधार कार्ड के 12 अंक वाले नंबर के स्थान पर 16 अंक के वर्चुअल आईडी (VID) का उपयोग करना।

बता दें, आधार नंबर को UID यानी यूनिक आईडी नंबर कहा जाता है, जबकि वर्चुअल आईडी का शॉर्ट VID है।

How to lock your Aadhaar? आधार कार्ड को ऐसे करें लॉक

Aadhaar नंबर (UID) को लॉक करने के लिए पहले VID जनरेट करना होगा। यदि किसी के पास वर्चुअल आईडी नहीं है तो SMS सर्विस या UIDAI के रेसिडेंट पोर्टल पर जाकर इसे जनरेट किया जा सकता है। VID जनरेट करने के लिए SMS सेवा उपयोग करना है तो मोबाइल पर टाइल करें GVID स्पेस UID के आखिरी 4 या 8 अंक। इस मैसेज को 1947 पर भेज दें। जवाबी एसएमएस में VID मिल जाएगा।

Here are the steps to lock /unlock Aadhaar:

UIDAI का रेसिडेंट पोर्टल ओपन करें। यहां My Adhaar पर क्लिक करें और Aadhaar Services पर जाएं। यहां Lock & Unlock के ऑप्शन दिखाई देंगे। UID Lock रेडियो बटन चुनें और UID नंबर, पूरा नाम, पिन कोड दर्ज करें। इसके बाद Send OTP या select TOTP चुनें तथा सबमिट बटन दबाएं। आपका UID सफलतापूर्वक लॉक हो जाएगा।

UID का अनलॉक करने के लिए आपके पास लेटेस्ट VID नंबर होना जरूरी है। यदि नहीं है तो SMS सेवा के जरिए हासिल किया जा सकता है। इसके लिए मोबाइल टाइप करें- RVID स्पेस UID के आखिरी 4 या 8 अंक। इस मैसेज को 1947 पर भेज दें। VID हासिल होने के बाद फिर से वेबसाइट पर जाएं और Unlock रेडियो बटन चुनें। यहां नया VID दर्ज करें और send OTP या select TOTP पर क्लिक कर सबमिट बटन दबाएं। आपका UID सफलतापूर्वक अनलॉक हो जाएगा।

How to lock/unlock Aadhaar biometrics?

आधार नंबर के साथ ही आधार बायोमैट्रिक्स को भी अनलॉक किया जा सकता है। इसके लिए रेसिडेंट पोर्टल खोलें। पहले My Adhaar, फिर Aadhaar Service पर जाएं और lock/unlock biometrics पर क्लिक करें। इसके बाद आधार नंबर या VID नंबर दर्ज करें, कैप्च कोड लिखें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी हासिल करें। ओटीपी लिखे और सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका बायोमैट्रिक लॉक हो जाएगा। अनलॉक करने के लिए बायोमैट्रिक अनलॉक पर क्लिक करें।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|