aadhar card

आधार कार्ड में बिना मोबाइल नंबर नहीं हो सकता कोई बदलाव, यूं आसानी से करवाएं अपडेट, जानें क्या है तरीका

यदि आप आधार कार्ड में कोई अपडेट करना या फिर कराना चाहते हैं तो इसके लिए मोबाइल नंबर ऐड होना बेहद जरूरी है। यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो फिर आपको आधार सेवा केंद्र या फिर डाकघर या बैंक की शाखा पर जाना होगा।

यदि आप आधार कार्ड में कोई अपडेट करना या फिर कराना चाहते हैं तो इसके लिए मोबाइल नंबर ऐड होना बेहद जरूरी है। यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो फिर आपको आधार सेवा केंद्र या फिर डाकघर या बैंक की शाखा पर जाना होगा। हालांकि मोबाइल नंबर ऐड कराना बेहद आसान काम है। आप किसी भी आधार सेवा केंद्र/डाकघर या फिर आधार सेवा के लिए तय की गई बैंक शाखा पर जाकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऐड या फिर अपडेट करा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप नए आधार कार्ड के लिए एनरोलमेंट कर रहे हैं तो उसमें मोबाइल नंबर दर्ज कराना न भूलें। आइए जानते हैं, कैसे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट या ऐड करा सकते हैं…



जानें, कैसे अपडेट होगा मोबाइल नंबर:

देश भर में अब तक 80 करोड़ से ज्यादा लोग आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करा चुके हैं। इसके अलावा 5.28 करोड़ लोग आधार कार्ड से अपनी ईमेल आईडी भी ऐड करा चुके हैं। यदि आप भी मोबाइल नंबर अपडेट या ऐड कराना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको सिर्फ एक फॉर्म भरकर आधार सेवा केंद्र, डाकघर या बैंक में देना होगा। इसके लिए आपको कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं है। आपकी डिटेल चेक करने के बाद आपको इसकी अनुमति मिल जाएगी। इसके अलावा यदि आप नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, फिंगर प्रिंट या अन्य कोई बायोमीट्रिक डिटेल अपडेट कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेज पेश करने होंगे।


आधार कार्ड में घर बैठे अपडेट कर सकते हैं अपना पता, जानें- क्या है तरीका और कौन से दस्तावेज हैं जरूरी
बैंक में भी अपडेट हो सकता है आपका आधार कार्ड, जानिए- क्या है तरीका और कितना लगेगा चार्ज

मोबाइल नंबर ऐड है तो घर बैठे बदल सकते हैं पता: हालांकि आधार कार्ड में अपना पता बदलने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र या फिर डाकघर जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपके पास सिर्फ मोबाइल नंबर ऐड होना चाहिए। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे ही पते में बदलाव कर सकते हैं।



बार-बार नहीं अपडेट नहीं होंगी ये डिटेल्स, रहें सावधान:

इसके अलावा आधार कार्ड में कोई भी अपडेट कराते वक्त बेहद सावधान रहने की भी जरूरत है। UIDAI के सर्कुलर के मुताबिक आप आधार कार्ड में नाम सिर्फ दो बार ही बदलवा सकते हैं। इसके अलावा लिंग और जन्मतिथि सिर्फ एक बार ही अपडेट करा सकते हैं। साफ है कि एक बार अपडेट कराते वक्त यदि आप फिर गलती करते हैं तो पूरे जीवन वही आपकी पहचान बन जाएगा। ऐसे में आधार कार्ड में कोई अपडेट कराते वक्त पूरा ख्याल रखें।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content