सीबीएसई 12वीं का परिणाम घोषित: बिना परीक्षा के सभी छात्र पास, 100% रहा रिजल्ट Digital Education Portal

सेंट्रल बाेर्ड ऑफ सेकंडरी एज्युकेशन (सीबीएसई) द्वारा कोरोना संक्रमण काल में कक्षाएं न लगने की वजह से निर्धारित पैटर्न पर आधारित 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार परीक्षा परिणाम पर स्कूलवार गौर किया जाए तो टॉपर रहने वालों में बेटियों की संख्या अधिक है।
हालांकि परीक्षा परिणाम बिना परीक्षा के घोषित हुआ है इसके बाद भी छात्र- छात्राओं में अगली कक्षा में पहुंचने की खुशी है। इनका मानना है कि अगर परीक्षा होती तो प्रतिभा को प्रदर्शन करने का अवसर मिलता।यहां बता दें सीबीएसई द्वारा 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 10 वीं कक्षा के टॉप थ्री सब्जेक्ट के 30 प्रतिशत अंक और 11 वीं कक्षा के टॉप थ्री सब्जेक्ट के 30 फीसदी अंक के साथ ही 12 वीं कक्षा की प्री- बोड और प्रेक्टीकल के 40 प्रतिशत अंक के आधार पर तैयार किया गया है। यह पहला अवसर है जब कोरोना संक्रमण काल के चलते पहली बार इस पैटर्न से रिजल्ट तैयार किया गया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने को लेकर छात्रों में उत्साह है, क्योंकि अब वे अगली कक्षा में एडमीशन ले सकेंगे।
सीबीएसई की सलाह… प्रवेश से पहले स्कूल की मान्यता जांच लें
सीबीएसई ने अभिभावकों को सावधान किया गया है कि वह अपने बच्चों का दाखिला कराने से पहले मान्यता की जांच जरूर कर लें। कई स्कूल बिना बोर्ड से मान्यता लिए ही सीबीएसई से संबद्ध लिखकर नामांकन ले रहे हैं। ऐसे स्कूल जो मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं या उनके आवेदन निरस्त हो गए हैं या ऐसे जिन्होंने मान्यता के लिए आवेदन ही नहीं किया है। सीबीएसई को शिकायत मिली थी कि कुछ स्कूल बगैर मान्यता के ही अपने संस्थान की वेबसाइट या बोर्ड पर सीबीएसई पैटर्न तथा संबद्धता अंकित कर अभिभावकों को गुमराह कर रहे हैं।
सीबीएसई स्कूलों के 12 वीं के टॉपर
- विद्यावती पब्लिक सेंट्रल स्कूल: सिद्धार्थ शर्मा, कृष्णा शर्मा, आर्यन जैन।
- डल हायर सेकंडरी स्कूल: अमन कुशवाह, भूमि अग्रवाल, सिद्धि अग्रवाल।
- आईपीएस एकेडमी: उर्वशी सिंह, प्रद्युम्न सिंह, आयुष दीक्षित।
- सिटी सेंट्रल स्कूल: वंशिका भदौरिया, राशि शर्मा, रीता कुशवाह।
- चौधरी सेंट्रल स्कूल: अंजली राजावत, शिवानी शाक्य, तनुष्का भदौरिया।
- सेंट माइकल स्कूल: अदिति भदौरिया, प्रज्ञा तिवारी, दैसी सिंघानिया।
- स्वरूप विद्या निकेतन: शिखा गुप्ता, अंकित बघेल, विनय शाक्य।
- एसजीएस स्कूल, रौन:समरजीत राजावत, निखिल बौहरे, आरती शर्मा।
- जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरखड़ी: रिया कुशवाह, निता कुशवाह, शालू कुशवाह।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |