MP बोर्ड में हिंदी के पेपर का एनालिसिस: इस बार 80 में से 80 मार्क्स लाना भी संभव; निबंध नहीं आया, लैटर का टॉपिक भी बदला Digital Education Portal

- एमपी बोर्ड 10वीं क्लास के हिंदी का पेपर देकर निकले छात्रों के चेहरे खिले-खिले दिखे। पहली बार निबंध नहीं आया, तो लैटर का टॉपिक भी बदला गया। माना जा रहा है कि इस बार औसतन 60 अंक छात्र लाएंगे। यही नहीं, पहली बार हिंदी को भी स्कोरिंग विषय बनाया गया है। इसमें 80 में से 80 नंबर तक लाना संभव हो सकता है। एजुकेशन एक्सपर्ट और हिंदी की सुभाष एक्सीलेंस स्कूल की टीचर शैलजा बैरागी से जानते हैं कि इस बार रिजल्ट कैसा रहेगा…
60 नंबर से ज्यादा आएंगे
इस बार का पेपर पूरी तरह से ब्लू प्रिंट पर बनाया गया है। इसमें कुछ बातों ने चौंकाया है, लेकिन ओवर ऑल पेपर सरल रहा। जिन छात्रों ने प्रश्न बैंक, ब्लू प्रिंट और बुक को पढ़ा है, उन्हें यह सरल रहा होगा। खास बात यह रही कि इस बार बच्चों को लिखना कम पड़ा। ऐसे में कम पढ़ने वाले बच्चों के पास होने की उम्मीद ज्यादा हो गई है। यही कारण है कि इस बार औसतन 60 अंक रहेंगे।
CBSE की तरह टफ नहीं था
इस बार परीक्षा को व्यावहारिक और व्यावसायिक बनाया गया है। CBSE की तरह पेपर स्कोरिंग था, लेकिन टफ नहीं था। 32 नंबर के ऑब्जेक्टिव होने के कारण ही इस बार छात्रों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई होगी। यह सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न बुक के कोर्स से बनाए गए हैं।
पहली बार निबंध नहीं आया
पहली बार हिंदी के पेपर से निबंध को हटा दिया गया है। इसकी जगह इस बार अनुच्छेद लेखन आया। यह महज 120 शब्द का लिखना था। इस कारण बच्चों को कम लिखना पड़ा। पेपर में लैटर के पैटर्न को बदला है। लैटर का टॉपिक भी बदला गया है। यह दिनचर्या की समस्या को लेकर बनाया गया। इसे टफ कहा जा सकता है। बुक से पढ़ाई करने वाले छात्रों को ज्यादा दिक्कत नहीं रही।
यहां अटक सकते हैं
वैकल्पिक प्रश्नों में कहीं छात्र अटके होंगे। जिन छात्रों ने सिर्फ पाठ के पीछे दिए प्रश्नों को पढ़ा है। इसके अलावा, जिन्होंने पाठ के बीच के टॉपिक और प्रश्नों को पढ़ा होगा, उन्हें परेशानी नहीं होगी।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |