Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
12 वीं में अध्ययनरत छात्राओं के लिए एएनएम महिला स्वास्थ कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग देगा स्कूल शिक्षा विभाग, जल्दी करें आवेदन जानिए पूरी प्रक्रिया
education

12 वीं में अध्ययनरत छात्राओं के लिए एएनएम महिला स्वास्थ कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग देगा स्कूल शिक्षा विभाग, जल्दी करें आवेदन जानिए पूरी प्रक्रिया

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए महिला स्वास्थ कार्यकर्ता एएनएम नर्स की प्रवेश परीक्षा की तैयारी करवाने के उद्देश्य से प्रत्येक जिला स्तर पर 50 बालिकाओं को निशुल्क कोचिंग प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

Capture2021 08 15134871770034379625612.
12 वीं में अध्ययनरत छात्राओं के लिए एएनएम महिला स्वास्थ कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग देगा स्कूल शिक्षा विभाग, जल्दी करें आवेदन जानिए पूरी प्रक्रिया 8

यह बालिकाएं कर पाएगी आवेदन

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शालाओं में 12वीं में अध्ययनरत (सन 2020-21 ) एवं कक्षा 11वीं में उत्तीर्ण तथा कक्षा 12वीं में प्रवेशित (सत्र 2021-22) में प्रवेशित बालिकाओं के लिये महिला स्वास्थ कार्यकर्ता हेतु प्रवेश परीक्षा के लिये उनको प्रशिक्षित किया जाना है। इस हेतु प्रत्येक जिले में 50 बालिकाओं के लिये निःशुल्या गैर आवासीय कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें जिला मुख्यालय स्तर की बालिकाएँ 12वीं की पढ़ाई के साथ विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें।

  • बालिका की आयु 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिये।बालिका किसी शासकीय स्कूल में कक्षा 12वीं में जीव विज्ञान विषय के साथ अध्ययनरत हो/ सत्र 2021-22 में कक्षा 12वीं की परीक्षार्थी हो।
  • महिला स्वास्थ कार्यकर्ता का पद मैदानी होने के कारण शारीरिक रूप से दिव्यांग बालिकाएं इस प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु आपात्र होंगी।
  • कक्षा 10 वीं परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हो।
  • महिला स्वास्थ कार्यकर्ता (ANM) निर्धारित योग्यता माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं।
  • नवीन व्यवसायिक शिक्षा अंतर्गत संचालित ट्रेड-हेल्थ केयर की कक्षा 12वीं में अध्ययनरत / सत्र 2021-22 में कक्षा 12वीं की परीक्षार्थी को प्रशिक्षण में आवश्यक रूप सम्मिलित किया जाएगा।

प्रशिक्षण

  • न्यूनतम 50 बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। विशेष परिस्थिति में न्यूनतम 40 बालिकाओं की स्वीकृति दी जा सकेगी।प्रशिक्षण लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ) के लिए होगा।
  • यह निःशुल्क कोचिंग 01 अक्टूबर 2021 से आरंभ होकर संचालित होगी।
  • चयनित शाला में लिखित परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग सामान्यतः प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक होगी। बालिकाओं की सहमति के आधार पर शाम का समय भी रखा जा सकता है।
  • लिखित परीक्षा की कोचिंग हेतु प्रतिदिन 2 घंटे की कक्षा संचालित की जाएगी। इस हेतु 02 शासकीय शिक्षकों (एक विज्ञान शिक्षक एवं एक शिक्षक सामान्य ज्ञान पढ़ाने में सक्षम हो) को जो इस प्रशिक्षण को देने में रूचि रखते हों चयन जिला स्तर पर किया जाएगा।
  • चयनित शिक्षक से लिखित में ग्रीष्म अवकाश में पढ़ाने की सहमति प्राप्त कर लें।
Img 20210815 212611466733889190986801
12 वीं में अध्ययनरत छात्राओं के लिए एएनएम महिला स्वास्थ कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग देगा स्कूल शिक्षा विभाग, जल्दी करें आवेदन जानिए पूरी प्रक्रिया 9
Img 20210815 212624562617907864804834

Show More

Leave a Reply

Back to top button

Discover more from Digital Education Portal

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|