Govt Schemeone nation one ration card

अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा चावल , गेहूं ,चीनी इस माह 2 किलो चना निशुल्क

शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से 21 से लेकर 30 सितंबर तक गेहूं-चावल व चने का निशुल्क वितरण किया जाएगा। सितंबर माह में दो माह का दो किग्रा चना मिलेगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को अक्तूूबर से गेहूं-चावल मिलेंगे। एक किग्रा चीनी 18 रुपये में वितरित की जाएगी।
शामली जिला पूर्ति अधिकारी ओमहरि उपाध्याय ने बताया कि शासन द्वारा जुलाई से प्रति माह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत एक-एक किग्रा चने का वितरण कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए थे लेकिन जुलाई में चने का वितरण न होने के कारण जुलाई माह के चने का वितरण अगस्त माह में कराया गया है। अगस्त व सितंबर दोनों माह के चने का वितरण सितंबर में एक साथ कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारक को तीन किग्रा गेहूं प्रति यूनिट, दो किग्रा चावल प्रति यूनिट, दो किग्रा चना प्रति कार्ड नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। अक्तूबर से गेहूं व चावल के साथ-साथ एक किग्रा चीनी 18 रुपये प्रति किग्रा की दर से वितरण की जाएगी। अभी केवल चीनी अंत्योदय कार्डधारकों को ही मिलेगी। जिले में 14765 अंत्योदय कार्डधारक इस योजना से लाभांवित होंगे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत उचित दर विक्रेताओं को निर्देश दिए कि इस प्रकार की व्यवस्था बनाएं कि राशन वितरण के समय उचित दर दुकान पर एक साथ भीड़ इकट्ठा न हो। उचित दर दुकान पर सैनिटाइजर, साबुन, पानी की व्यवस्था करें।

साबुन से हाथ धोकर अथवा सैनिटाइजर का प्रयोग कर ही बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किया जाए। एक उपभोक्ता से दूसरे उपभोक्ता के मध्य कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखी जाए। निराश्रित, विधवा अथवा दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर खाद्यान्न वितरण करें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|