
नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। सरकारी नौकरी (Government Jobs 2022) पाने का सुनहरा मौका है। आर्मी पब्लिक स्कूल (Army Public School) ने Teacher पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार आर्मी पब्लिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट http://aps-csb.in/College/Index_New.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जनवरी 2022 तक है।
पदों की संख्या – 8700 पद
पद का नाम – टीचर
योग्यता – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Diploma/ Graduation/ Post Graduation/ B.Sc/ B.E/ MA/ B.Tech/ MCA/ B.Ed/ B.P.Ed, D.El.Ed. CTET/TET/ PGDCA या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है।
आयु सीमा – उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 से 57 वर्ष तक होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा।
आवेदन प्रक्रिया – इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी और आवेदन भरने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
Application Fees: ₹385/-
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |