Govt Scheme

₹5000 पेंशन वाली इस सरकारी स्कीम Atal Pension Yojana – APY के सब्सक्राइबर की संख्या ढाई करोड़ के पास जाने इसके क्या है फायदे ?

नई दिल्ली. मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana – APY) के सदस्यों की संख्या 2.4 करोड़ से अधिक हो गई है. वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 260 एपीवाई सर्विस प्रोवाइडर्स के जरिए 17 लाख से अधिक APY खाते खोले गए हैं. इस तरह 20 अगस्त 2020 तक अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.4 करोड़ को पार कर गई है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और निजी क्षेत्र के बैंकों द्वारा अटल पेंशन योजना (APY) खाते खोले जा रहे हैं, जो नए APY नामांकन में भाग ले रहे हैं. बता दें कि 8 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की आयु के लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं. हालांकि, इस योजना का लाभ वे लोग ही उठा सकते हैं, जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर हैं।

पीएम मोदी लॉन्‍च करेंगे ‘वन नेशन वन हेल्थ कार्ड’, जानिए इसकी खासियत​(Opens in a new browser tab)

पेंशन नियामकपेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र की श्रेणी के तहत चालू वित्त वर्ष में, SBI ने अब तक सबसे ज्यादा APY खाते खोले हैं. जबकि निजी क्षेत्र में एक्सिस बैंक, आरआरबी में आर्यावृत बैंक (Aryavart Bank) और पेमेंट बैंक्स में एयरटेल पेमेंट बैंक ने सबसे अधिक खाते खोले हैं.

अटल पेंशन योजना के फायदेAtal Pension Yojana के तहत सिर्फ जीते जी ही नहीं, बल्कि मौत के बाद भी परिवार को मदद मिलती रहती है. इस योजना के तहत सब्सक्राइबर को अपने योगदान के आधार पर 60 साल की आयु से न्यूनतम 1000 रुपये से 5 हजार रुपये तक प्रत्येक महीने पेंशन मिलती है. अगर 60 साल से पहले ही योजना से जुड़े किसी व्‍यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो फिर उसकी पत्नी इस योजना में पैसे जमा करना जारी रख सकती है और 60 साल के बाद हर महीने पेंशन पा सकती है. दूसरा विकल्‍प यह है कि उस व्‍यक्ति की पत्नी अपने पति की मौत के बाद एकमुश्त रकम का दावा कर सकती है. अगर पत्नी की भी मौत हो जाती है तो एक एकमुश्त रकम उनके नॉमिनी को दे दी जाती है.

PFRDA के मुताबिक, 20 अगस्त 2020 को योजना के कुल सब्सक्राइबर आधार में से करीब 73.38 फीसदी सब्सक्राइबर्स ने 1,000 रुपये पेंशन प्लान, 16.93 फीसदी ने 5,000 रुपये पेंशन प्लान को चुना. कुल सब्सक्राइबर्स में से 43.52 फीसदी महिला सब्सक्राइबर्स और 56.45 फीसदी पुरुष सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं, 52.55 फीसद सब्सक्राइबर्स 21 से 30 साल की आयु के हैं.

अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार की एक सोशल सिक्योरिटी स्कीम है. इस योजना के तहत, केंद्र सरकार असंगठित क्षेत्र (Unorganized Sector) में काम करने वाले लोगों को 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये प्रति महीने पेंशन देती है. 18 से 40 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति अटल पेंशन योजना अकाउंट (APY Account) खुलवा सकता है. इस सरकारी योजना की सबसे खास बात यह है कि जितनी जल्दी इस योजना में निवेश किया जाएगा, उतना ही फंड जमा होगा.

Join whatsapp for latest update

https://educationportal.org.in/एमपी-शिक्षा-विभाग-के-इस-सर्कुलर-से-उड़ी-शिक्षकों-की-नींद,-जिससे-जा-सकती-हजारों-टीचर्स-की-नौकरी/(opens in a new tab)

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|