Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
सावधान! सैनिटाइजर कर के धूप में सूखने से 2000 रुपये के 17 करोड़ रुपये होए।
education

सावधान! सैनिटाइजर कर के धूप में सूखने से 2000 रुपये के 17 करोड़ रुपये होए।

सावधान! सैनिटाइजर कर के धूप में सूखने से 2000 रुपये के 17 करोड़ रुपये होए।

नई दिल्ली:

नई दिल्ली. कोरोना काल (Covid-19) में कई चीजों को नुकसान पहुंचा है. चाहे वो बिजनेस हो, परिवहन हो, रोजगार हो या अन्य कुछ. संक्रमण के डर से लोगों ने नोटों को भी सैनिटाइज कर दिया. जिसके चलते नोटों को सैनिटाइज करने, धोने और धूप में सुखाने से बड़ी संख्या में करेंसी खराब हो गई. यही वजह है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) तक पहुंचने वाले खराब नोटों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. सबसे ज्यादा दो हजार रुपये के नोट खराब हुए हैं. RBI के पास इस बार 2 हजार के 17 करोड़ से भी ज्यादा नोट आए. इसके अलावा दो सौ, पांच सौ, 10 और 20 रुपये के नोट भी काफी अधिक खराब हुए.

यह संख्या पिछले साल की तुलना में 300 गुना ज्यादा है. कोरोना संक्रमण के सरफेस पर कुछ समय तक रहने की खबर के बाद से ही लोगों ने नोटों को धोना, सैनिटाइज करना और धूप में सुखाना शुरू कर दिया. बैंकों में भी गड्डियों पर सैनिटाइजर स्प्रे किया जा रहा है. इसका नतीजा ये हुआ कि पुरानी तो छोड़िए नई करेंसी भी सालभर में बेहद खराब हो गई.

सावधान! सैनिटाइजर कर के धूप में सूखने से 2000 रुपये के 17 करोड़ रुपये होए।

Iit bhubabneswar develops multi surface sanitiser 730x365
सावधान! सैनिटाइजर कर के धूप में सूखने से 2000 रुपये के 17 करोड़ रुपये होए। 8

सावधान! सैनिटाइजर कर के धूप में सूखने से 2000 रुपये के 17 करोड़ रुपये होए।

कोरोना का नोट पर पड़ा ऐसा असर-


पिछले साल 2000 के 6 लाख नोट आए थे. इस बार ये संख्या 17 करोड़ से भी ज्यादा हो गई. 500 की नई करेंसी दस गुना ज्यादा खराब हो गई. दो सौ के नोट तो पिछले साल की तुलना में 300 गुना से भी ज्यादा बेकार हो गए. बीस की नई करेंसी एक साल में बीस गुना से ज्यादा खराब हो गई

जानिए, किस साल आए कितने खराब नोट-

अगर साल 2017-18 की बात करें तो उस समय आरबीआई के पास 2 हजार

Join whatsapp for latest update

के एक लाख नोट आए थे. वहीं 2018-19 में ये संख्या बढ़कर 6 लाख हो गई. इस साल इस संख्या ने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए. साल 2019-20 में RBI के पास 2 हजार के 17.68 करोड़ नोट आए. इसी तरह अगर 500 के नोट की बात करें तो 2017-18 में 1 लाख, 2018-19 में 1.54 करोड़ और 2019-20 में 16.45 करोड़ खराब नोट आए. बता दें कि हर साल आरबीआई के पास सबसे ज्यादा 10, 20 और 50 के खराब नोट आते हैं.

आरबीआई (RBI) द्वारा जारी 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि

Join telegram

200 और 500 रुपये के नोट का चलन तेजी से बढ़ रहा है. साल 2018 में 37,053 करोड़ रुपये

मूल्य के 18526 लाख पीस 200 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे. साल 2019 में 80010 करोड़

रुपये के मूल्य के 40005 लाख पीस 200 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे

जो साल मार्च 2020 तक 1,07,293 करोड़ रुपये के

मूल्य के 53,646 लाख पीस 200 रुपये के नोट सर्कुलेशन में थे.

आरबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दो हजार रुपये के 17 करोड़ नोट खराब हुए.

Please rate our website(required)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|