Order & Circular

B.Ed. आवेदन 2020 प्रवेश नियम एवं समय सारणी : शासकीय शिक्षकों के लिए विभागीय B.Ed. कहाँ कैसे करे अप्लाई जानिए पूरी प्रक्रिया

B.Ed. आवेदन प्रवेश नियम 2020 एवं समय सारणी Teacher Education Programme – वर्ष 2020-21 में शासकीय शिक्षकों के लिए शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों से विभागीय B.Ed. प्रवेश हेतु समय सारणी जारी, राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी आदेश क्रमांक / रा.शि.के. / शि.शि. / 2020 / 1147 भोपाल दिनांक 28/08/2020 के अनुसार पात्र शिक्षक 08 सितम्बर 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं |

बी एड आवेदन शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों (IASE एवं CTE) में B.Ed. प्रवेश नियम दिनांक 20-06-2019

स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश क्रमांक एफ/44-10/2019/20-2 भोपाल दिनांक 20/06/2019 के अनुसार राज्य शासन द्वारा शासकीय प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान / शिक्षक-शिक्षा महाविद्यालय तथा राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में संचालित बी.एड. एवं बी.एड. (विज्ञान) पाठ्यक्रम हेतु सभी संवर्ग के शासकीय शिक्षकों के लिए प्रवेश नियम जारी किए गए.

B.Ed. आवेदन प्रवेश नियम 2020 : प्रवेश हेतु पात्रता

B.Ed. आवेदन शिक्षा महाविद्यालयों में पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु वरिष्ठ अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग – 1, अध्यापक, संविदा शाला शिक्षक वर्ग – 2 के क्रम में प्राथमिकता निश्चित की गई है. इनके प्रवेश उपरांत स्थान रिक्त रहने पर शासकीय व्याख्याता / प्रधानाध्यापक मा. शाला / शिक्षकों को प्रवेश दिया जाएगा.
संविदा शाला शिक्षक वर्ग – 2 / अध्यापक संवर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में शासकीय व्यय पर बी.टी.आई. / डी.एड. प्रशिक्षण प्राप्त किया है, वह भी B.ed. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु पात्र होंगे.

प्रवेश हेतु अर्हता

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् के मापदंड अनुसार प्रवेश के लिए स्नातक डिग्री में कम से कम 50 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे. अनुसूचित जाति / जनजाति / ओबीसी / पी डब्ल्यू डी और अन्य वर्गों के लिए 5 प्रतिशत की छुट रहेगी.

प्रवेश हेतु आयु सीमा

yah bhi pade मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के निचली बस्तियों में भरा पानी छिंदवाड़ा में हेलीकॉप्टर से किया गया राहत कार्य

विभागीय अभ्यर्थी के लिए B.ed. पाठ्यक्रम का सत्र प्रारंभ होने की दिनांक 01 जुलाई को अधिकतम आयु 50 से कम होना चाहिए किन्तु 03 सितम्बर 2001 को अथवा इसके पश्चात् संविदा शाला शिक्षक / अध्यापक संवर्ग में नियुक्त हुए अनु.जाति / अनु. जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला / भूतपूर्व सैनिक / निःशक्त जन इत्यादि आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा का बंधन नहीं रहेगा.

बी.एड. प्रवेश समय सारणी

राज्य शिक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 28/08/2020 के आदेश अनुसार प्रवेश प्रक्रिया के लिए समय सारणी इस प्रकार है –

1 संस्था प्रमुख द्वारा अग्रेषित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी / सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में जमा कराना 08/09/2020
2 जिला शिक्षा अधिकारी / सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा जिले से सम्बंधित संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को आवेदन प्रेषित करना 15/09/2020
3 संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा जिले से सम्बंधित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य को आवेदन पत्र प्रेषित करना 21/09/2020
4 शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों द्वारा प्रवेश हेतु चयनित उम्मीदवारों की प्रवेश सूची जारी करना 28/09/2020
5 प्रवेश सूची अनुसार चयनित अभ्यर्थी द्वारा प्रवेश की अंतिम तिथि 09/10/2020
6 प्रवेश सम्बन्धी समस्त जानकारी राज्य शिक्षा केन्द्र को भेजना 12/10/2020

Join whatsapp for latest update

आवेदन पत्र का प्रारूप –

शासकीय शिक्षकों के लिए विभागीय B.Ed. हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कीजिए.

विभागीय-B.Ed_.M.Ed-हेतु-आवेदन-पत्रमौर्य-कंप्यूटर

Join telegram


घोषणा पत्र एवं संस्था प्रमुख द्वारा प्रमाणीकरण – विभागीय बी.एड. हेतु घोषणा पत्र एवं संस्था द्वारा प्रमाणीकरण का प्रारूप डाउनलोड कीजिए.


घोषणा पत्र एवं संस्था प्रमुख द्वारा प्रमाणीकरण – विभागीय बी.एड. हेतु घोषणा पत्र एवं संस्था द्वारा प्रमाणीकरण का प्रारूप डाउनलोड
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश – स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 20/06/2019 को जारी प्रवेश नियम, महाविद्यालय वार सीट्स का विवरण आदि की जानकारी के लिए
विभागीय B.Ed. आवेदन समय सारणी 2020-21 – राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए विभागीय B.Ed. आवेदन प्रक्रिया समय सारणी देखे

एड-प्रवेश-प्रक्रिया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|