educationEducational News

बुनियादी साक्षरता मिशन 2022: 15 से 80 तक के ग्रामीणों ने दी परीक्षा, फरवरी से कर रहे थे पढ़ाई Digital Education Portal

Cm Rise Digital Teacher Training बुनियादी साक्षरता का पहला कोर्स आज से सभी जिलों के प्राथमिक शिक्षकों के लिए शुरू, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किया आदेश, दीक्षा एप्लीकेशन पर लाइव(Opens in a new browser tab)

शासन ने बुनियादी साक्षरता मिशन 2022 शुरू किया। जिसके लिए गांव में सर्वे करवाया गया था। शिक्षा विभाग साक्षर भारत योजना के तहत 15 से 80 साल तक के महिला पुरुष को पढ़ा रहा है, वहीं परीक्षाएं भी ली जा रही हैं। शासन का उद्देश्य है कि जो महिला-पुरुष अनपढ़ रह गए हैं या जिनकी पढ़ने की इच्छा है वह भी अब 80 साल की उम्र तक पढ़ सकें। साथ ही जो बच्चे गांव में अनपढ़ रह जाते हैं उनको भी उनके माता-पिता जागरूक कर सकें। इसी उद्देश्य के साथ साक्षर भारत योजना के तहत शनिवार को असाक्षर लोगों की परीक्षा ली गई, जिन्हें फरवरी से साक्षर मित्रों द्वारा अक्षर ज्ञान दिया जा रहा था।

MP में 1.25 करोड़ लोग बिना पढ़े-लिखे: शिवराज सरकार चलाएगी नवभारत साक्षरता कार्यक्रम; 32 लाख को बुनियादी शिक्षा देने 5 साल का रोडमैप तैयार, कैबिनेट में पेश होगा प्रस्ताव Digital Education Portal(Opens in a new browser tab)

परीक्षा में ग्रेड भी मिलेंगे

परीक्षा देने पहुंचे गांव के वृद्ध महिला और पुरुषों का पंजीयन भी किया गया। ताकि आने वाले समय में उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। भादनेर गांव में साक्षर भारत योजना में 26 महिलाओं को अक्षर ज्ञान के लिए चिन्हित किया गया, उनमें से 13 महिलाएं आज परीक्षा देने के लिए पहुंची।

निष्ठा (FLN) बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर आधारित कोर्स श्रंखला कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के लिए(Opens in a new browser tab)

Join whatsapp for latest update

स्कूल की प्रभारी प्रियंका शर्मा ने बताया कि गांव में अक्षर मित्र भी बनाए गए हैं, जिनके द्वारा 15 साल से अधिक असाक्षर महिला और पुरुषों को साक्षर बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। परीक्षा में प्राप्त हुए प्रश्न पत्र में अंकों और चित्रों की पहचान कराकर उनकी पढ़ने की क्षमता का आंकलन किया गया। परीक्षा में उन्हें ग्रेड भी प्राप्त होंगे। इस आधार पर आने वाले समय पर उनकी पढ़ाई पर फोकस किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Join telegram

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content