
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले कोविड-19 रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर में आ रही कमियों एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की शिकायत के आधार पर कलेक्टर जिला बेतूल द्वारा अनाधिकृत रूप से व्यक्तिगत घर पर एवं औद्योगिक इकाइयों द्वारा गैस सिलेंडर रखे जाने, संग्रहण करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। आदेश का उल्लंघन करने पर एपिडेमिक एक्ट आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए।
Table of contents

बिना जिला चिकित्सा अधिकारी के अनुमति के नहीं रख सकेंगे गैस सिलेंडर
किसी भी व्यक्ति को आपात परिस्थिति में ऑक्सीजन सिलेण्डर की आवश्यकता होने पर उसे ऑक्सीजन प्राप्ति हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल से पूर्वानुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा । इस हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल आवेदक की आवश्यकता का ऑकलन कर अनुमति प्रदान करेंगे
कलेक्टर जिला बेतूल द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अब कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के लिए गैस सिलेंडर की कालाबाजारी को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से व्यक्तिगत रूप से अथवा औद्योगिक इकाइयों द्वारा गैस सिलेंडर के भंडारण पर प्रतिबंध लगाया गया है। यदि किसी के घर में कोई कोविड-19 मरीज है और उसे ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की आवश्यकता है तो उन्हें सीधे जिला चिकित्सा अधिकारी को इस संबंध में आवेदन देकर अनुमति लेना होगी। जिला चिकित्सा अधिकारी इस संबंध में आवश्यक ऑक्सीजन की मात्रा का आकलन कर ऑक्सीजन सिलेंडर की अनुमति प्रदान करेंगे।
आदेश नहीं मानने वालों पर होगी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति औद्योगिक ईकाई के प्रबंधक के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के साथ ही भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 तथा एपिडेमिक एक्ट, 1897 के तहत म0प्र0 शासन द्वारा जारी किये गए विनियम दिनांक 23/03/2020 की कंडिका-10 के अंतर्गत उल्लेखित विधि प्रावधानों अंतर्गत कार्यवाही की जावेगी।
यह भी पढ़े 👇
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के उपयोग के लिए अधिकृत
विभिन्न औद्योगिक ईकाईयों के पास वर्तमान में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेण्डरो के स्टॉक की जानकारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बैतूल द्वारा संकलित की जाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बैतूल को उपलब्ध करायेंगे। ऐसी औद्योगिक ईकाईयों के पास उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेण्डर का कोविड 19 संक्रमित मरीजों के उपचार में उपयोग हेतु समुचित निर्णय लेने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बैतूल अधिकृत होंगे ।
जिला कलेक्टर बेतूल द्वारा जारी आदेश देखें

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal