education

MP बोर्ड: 10वीं का रिजल्ट कैसे बना छात्र ऑनलाइन देख सकते हैं; फिर से परीक्षा देने के लिए 900 रुपए फीस लगेगी, नए छात्र इसमें शामिल नहीं हो सकते

[ad_1]

  • Bhopal Breaking How Students Can Check Their 10th Result Online; There Will Be A Fee Of Rs 900 For Re exam, New Students Cannot Appear In It.
माध्यमिक शिक्षा मंडल छात्रों को उनका रिजल्ट किस तरह बना। उसे देखने की सुविधा दे रहा है। - प्रतीकात्मक फोटो - dainik bhaskar

माध्यमिक शिक्षा मंडल छात्रों को उनका रिजल्ट किस तरह बना। उसे देखने की सुविधा दे रहा है। – प्रतीकात्मक फोटो

  • MPONLINE पोर्टल पर ले सकते हैं पूरी जानकारी

MP बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट के संबंध में छात्रों की शिकायतों को हल करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। यदि किसी छात्र को अंको के संबंध में कोई भी शिकायत है, तो वह एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर बनाए गए विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से अपना रोल नंबर एवं आवेदन क्रमांक भरकर मूल अंक, कटौती उपरांत प्राप्त अंक और स्कूल औसत अंकों के बारे में जानकारी ले सकता है। MP बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया ने बताया कि इसके साथ ही फिर से परीक्षा देने वाले छात्रों को 900 रुपए फीस भरना होगा।

यह गाइड लाइन

  • यदि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट है अथवा जिनका परीक्षा परिणाम अनुपस्थित दर्शाते हुए घोषित किया गया है, तो वह सितंबर 2021 में आयोजित होने वाली परीक्षा में संपूर्ण विषयों की परीक्षा में अथवा किसी विषय विशेष की परीक्षा में निशुल्क सम्मिलित हो सकते हैं।
  • ऐसे परीक्षार्थी 1 सितंबर 2021 से 10 सितंबर 2021 के मध्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले MPONLINE पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं।
  • परीक्षार्थियों को परीक्षा के आधार पर तैयार परीक्षा परिणाम ही अंतिम मान्य किया जाए।

यह बैठ सकेंगे परीक्षा में

ऐसे प्रकरण (जिनमें केवल प्रवेश सूची में नाम दर्ज है, किंतु परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है। एवं शुल्क भी जमा नहीं की गई है। अथवा परीक्षा फॉर्म भरा गया है, किंतु शुल्क जमा नहीं किया है) परीक्षा निरस्त करने संबंधी आदेश जारी करने की तिथि के बाद प्राप्त हुए (हाईस्कूल के 14 मई 2021 तथा हाई सेकेंडरी के लिए 2 जून 2021 के बाद) ऐसे छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरवाकर शुल्क जमा करा कर भविष्य में होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

यह छात्र शामिल नहीं हो सकते

Join whatsapp for latest update

किसी भी दशा में मंडल के पोर्टल पर दर्ज संस्था के ऑनलाइन प्रवेश सूची से हटकर किसी भी छात्र के नवीन परीक्षा फॉर्म नहीं भरे जा सकें।

MP बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी:पहली बार एक भी स्टूडेंट फेल नहीं, जिन्होंने यूनिट टेस्ट नहीं दिया, वे भी पास; 39% फर्स्ट और 43% सेकेंड डिवीजन से पास

Join telegram

परीक्षा देने के लिए 900 रुपए फीस लगेगी

ऐसे छात्र जिनका नाम ऑनलाइन सूची में दर्ज है, उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए MPONLINE के माध्यम से 1 सितंबर से 10 सितंबर 2021 के मध्य परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य होगा। इसकी सामान्य परीक्षा फीस 900 जमा करना अनिवार्य है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम 14 जुलाई 2021 को घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम के संबंध में समस्याओं के निराकरण के लिए मंडल की ईमेल आईडी [email protected] पर पत्र भेजे जा सकते हैं।

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|