भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों (MP Negligent officer employees) पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। दरअसल शासकीय कार्य में अनियमितता बरतने और लापरवाही के कारण एक तरफ जहां कई कर्मचारियों पर निलंबन (Suspend) की कार्रवाई की गई है। वहीं अन्य को शो कॉज नोटिस (Notice) थमाए गए हैं। जबकि कई अन्य कर्मचारियों के वेतन काटे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
बड़ी कार्रवाई नरसिंहपुर जिले में की गई है। जहां जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के बाद कलेक्टर रोहित सिंह ने अनियमितता देखते हुए 3 लिपिकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर रोहित सिंह ने एसडीएम राजेश शाह के अंतिम प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की है। जबकि तत्कालीन प्रभारी डीईओ जेएस विल्सन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
दरअसल सभी कर्मचारी प्राइवेट स्कूल की मान्यता और नवीनीकरण में गड़बड़ी के कारण से कलेक्टर ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 अतुल मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लाल किशोर कौरव और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखापाल राजेश नामदेव को निलंबित करने की कार्रवाई की।
अतुल मिश्रा पर सुनियोजित ढंग से सांठगांठ कर 27 लाख की शासकीय राशि के गबन के आरोप लगे हैं। जिसकी जांच की जा रही है जबकि ललित किशोर की स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण जांच प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। जिसके कारण उन पर निलंबन की गाज गिरी है। वहीं अशासकीय स्कूल की मान्यता और उनकी नवीनीकरण के प्रकरण में गड़बड़ी पाए जाने के कारण राजेश नामदेव को निलंबित किया गया है।
वहीं एक अन्य कार्रवाई राजधानी भोपाल में की गई है। जिले की जनपद पंचायत बंडा की ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की गई। इस दौरान लापरवाह सचिवों के प्रति नाराजगी जताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज के निर्देश के अनुसार एक सचिव को निलंबित किया गया जबकि 14 सचिव के वेतन काटे जाने और 9 रोजगार सहायक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
बता दें कि ग्राम पंचायत ने विभाग की योजना के अनुसार कार्य की समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास सहित स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा आदि कार्यों की जानकारी ली गई। ऐसे में जिन ग्राम पंचायत के सचिव बैठक में नहीं पहुंचे थे, उनके 1 दिन के वेतन काटे जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कलखेड़ा में स्वच्छ भारत मिशन योजना का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर सचिव संतोष ओथावर को निलंबित कर दिया गया।
इतना ही नहीं सीईओ के निर्देश पर रूपनारायण जाट सहित दशरथ मीणा के 1 महीने के वेतन काटे जाने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि रेखा पटेल और ओम प्रकाश शर्मा के 5 दिन के वेतन काटे जाएंगे। अन्य सचिव में अनूप सिंह रामफूल बैरागी के 15 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं जबकि बालमपुर के वीरेंद्र यादव के 3 दिन के वेतन काटे जाएंगे। इसके अलावा जमुना प्रसाद, लज्जा नागर, नारायण मीणा, महेंद्र तिवारी, छगनलाल शर्मा और गुलाब सिंह मेहरा के 1 दिन के वेतन काटे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके अलावा नौ रोजगार सहायक के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिसमे बज्रमोहन शर्मा के अलावा राजेश मीणा और रामस्वरूप, महेश गुर्जर, परमेश्वर, बसंती सिसोदिया, मनोज मीणा, नरेंद्र विश्वकर्मा और वीरेंद्र यादव के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
एक अन्य कार्रवाई नरसिंहपुर जिले में की गई है। जहां जिला मुख्यालय से लगे नरसिंहपुर छिंदवाड़ा मार्ग पर लक्ष्मी नारायण अस्पताल में बीते दिनों एक मरीज की मौत हो गई है। इस मामले में स्वजनों की ओर से प्रशासन को ज्ञापन देकर मामले की जांच की मांग की गई। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्मी नारायण अस्पताल को नोटिस जारी कर दिया और 1 सप्ताह में जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही तीन चिकित्सकों की एक जांच टीम भी तैयार की गई है।
अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|
Follow Us On Google News – Digital Education Portalलापरवाही पर बड़ा एक्शन, 4 क्लर्क-सचिव निलंबित, 2 को नोटिस जारी, 14 के वेतन काटे, 9 रोजगार सहायकों के खिलाफ कार्रवाई Digital Education Portal 9
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
MP Board Exam Paper Leak: अब साये की तरह प्रश्न पत्र के साथ रहेंगे पटवारी सामने ही खुलवाएंगे लिफाफा Digital Education Portal
2 days ago
KVS ADMISSION 2023-24 : केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया 27 मार्च से शुरू, यहां जाने पूरी प्रक्रिया
3 days ago
MP Board Exam 2023 : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को तीन विषयों में मिलेंगे बोनस अंक Digital Education Portal
3 days ago
MP Board Exam paper Leak: प्रश्न पत्र के कोड से पकड़ाए नकल कराने वाले शिक्षक Digital Education Portal
3 days ago
💥 9वी 11वीं वार्षिक परीक्षा बड़ी खबर 💥 : टाइम टेबल में कक्षा पांचवी आठवीं की परीक्षा को देखते हुए एक बार फिर हुआ आंशिक संशोधन, डीपीआई ने जारी किया संशोधित टाइम टेबल