class 5thClass 8theducation

कमाल है: 5वीं, 8वीं क्लास के भाई-बहन पढ़ा रहे JEE Mains के सवाल, सुपर 30 के आनंद कुमार भी प्रभावित

कमाल है: 5वीं, 8वीं क्लास के भाई-बहन पढ़ा रहे JEE Mains के सवाल, सुपर 30 के आनंद कुमार भी प्रभावित हौसला और हिम्मत हो तो उम्र कोई मायने नहीं रखती. यह देवरिया के अवरही गांव के भाई-बहन सरीम और कशिश की जोड़ी ने साबित कर दिया है. इन दोनों की जोड़ी ने ऑनलाइन शिक्षा देकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. लॉकडाउन में सही मायने में इस जोड़ी ने आपदा को अवसर में बदलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

सरीम और कशिश दे रहे क्लास

देवरिया के देसही विकास खंड स्थित अवरही गांव के रहने वाले निजी विद्यालय के शिक्षक मोहसिन रजा के कक्षा पांच में पढ़ने वाले बेटा सरीम और कक्षा आठ में पढ़ने वाली बेटी कशिश, दोंनों ही बचपन से बहुत ही मेधावी हैं. लॉकडाउन के दौरान विद्यालय बंद होने के कारण अपने पिता की सलाह पर दोंनों ने घर पर ही ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की.

Pjimage 6 8
कमाल है: 5वीं, 8वीं क्लास के भाई-बहन पढ़ा रहे Jee Mains के सवाल, सुपर 30 के आनंद कुमार भी प्रभावित 10

मेधावी सरीम ने 12वीं तक के भौतिक विज्ञान को पूरा पढ़ डाला है. बहन कशिश ने 10 वीं की एनसीईआरटी पैटर्न की गणित की पूरी तैयार कर ली.

उनकी लगन देखकर उनके पिता मोहसिन रजा ने दोंनों बच्चों के लिए एसके वंडर किड्स नामक एक यूट्यूब चैनल बनाया है. जिसमें सरीम ने 12वीं के भौतिक विज्ञान और जेईई मेंस के सवालों के उत्तर अपलोड करने शुरू कर दिए. बहन कशिश गणित पढ़ाते हुए वीडियो डाल रही है.

बढ़ रहे सब्सक्राइबर्स

चार माह के अधिक समय में ढाई हजार से ऊपर उनके सब्सक्राइबर हो गये हैं. उनके वीडियो को आईआईटी प्रवेश की तैयारी करने वाली संस्था सुपर 30 के आनंद कुमार ने शेयर किया है. उनकी प्रतिभा को उन्होंने सराहा है. उन्होंने लिखा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमीं नहीं है, मुझे गर्व है तुम पर.

Join whatsapp for latest update

मेधावी हैं बच्चे

सरीम के पिता मोहसिन रजा ने बताया कि ये दोंनों बच्चे बचपन से प्रतिभावान हैं. सरीम कक्षा 1 में ही अंग्रेजी के नैरेशन वगैरह सॉल्व करने लगा था. 6 साल की उम्र में शेक्सपीयर पढ़ता था. अभी कक्षा 5 की परीक्षा दी है. वर्तमान में जेईई मेंस के सवालों को हल करता है.

Join telegram

कशिश आठवीं क्लास में है, लेकिन दसवीं की गणित के सवाल हल करती है और वीडियो बनाती है. दोनों भाई-बहन आपस में एक दूसरे का वीडियो बनाते हैं और अपलोड करते हैं. कशिश का कहना है यह सब कठिन मेहनत से हासिल हुआ है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|