education

(Bihar Assembly Election) नीतीश कुमार का छात्रओ का बड़ा तोहफा

चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) की घोषणा कर दी है. वहीं नीतीश कुमार ने चुनाव आयोग के फैसले और चुनावी कार्यक्रम का स्वागत करते हुए कहा की चुनाव के लिए उनकी पार्टी जनता दल यूनाईटेड (JDU) पूरी तरह से तैयार है. राज्य के विकास के लिए अब तक उनकी पार्टी और सरकार ने जो काम किया है वह जनता के सामने है. आगे भी बिहार के विकास के लिए वो काम करते रहेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि राज्य में अब 12वीं पास करने वाली छात्राओं को 25 हजार और ग्रेजुएट होने पर छात्राओं को 50 हजार रुपये सरकार देगी.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इसके अलावा कौशल विकास और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक नया विभाग बनाएंगे.


आईटीआई और पॉलिटेक्निक संस्थान इसके अंतर्गत आएंगे. सीएम ने कहा कि हम उन लोगों की आर्थिक मदद करेंगे जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. इसके तहत हर किसी को कम से कम 3 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही हर गांव में सोलर लाइट्स लगेंगे. बुजुर्गों के लिए रहने की वेवस्था की जाएगी. साथ ही गरीबों के लिए शहर में बहुमंजिला इमारत बनाई जाएगी.
वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार में विधानसभा के चुनाव समय पर कराने के लिए चुनाव आयोग ने जिस प्रबल प्रशासनिक इच्छा शक्ति से काम लिया और जितनी व्यापक तैयारी की है, उसके लिए आयोग की सराहना की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल में पूरी सावधानियों का पालन करते हुए अर्थव्यवस्था खोली जा रही है, पर्यटन स्थल, मेट्रो और धार्मिक स्थल तक खोले जा रहे हैं, तब लोकतांत्रिक प्रक्रिया को स्थगित करने की दलील उचित नहीं थी. आयोग का निर्णय जान भी, जहान भी और लोकतंत्र का सम्मान भी के मंत्र का पालन करता है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|