vacancy

Bihar District ASHA Trainer: बिहार में जिला आशा ट्रेनर की बंपर भर्ती

N21786469255a338bab0d1b0bd9c2bbabace486a24f80a77bacaf4511f1be2f27195ceb28f
Bihar District Asha Trainer: बिहार में जिला आशा ट्रेनर की बंपर भर्ती 6

Bihar District ASHA Trainer Recruitment: राज्य हेल्थ सोसायटी. बिहार में जिला आशा ट्रेनर की बंपर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली है. कैंडिडेट्स 31 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं.

Bihar District ASHA Trainer Recruitment 2020: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्टेट हेल्थ सोसायटी बिहार जिला आशा ट्रेनर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स इस पद पर भर्ती के लिए अपने आवेदन 31 अक्टूबर 2020 तक अप्लाई कर सकते हैं.

पदों की कुल संख्या- 500 पद

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तारीख- 25 सितंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि – 31 अक्टूबर {शाम00 बजे}
आयु की गणना करने की तिथि – 1 सितंबर 2020
शैक्षिक योग्यता , अनुभव आदि का कट ऑफ की तिथि – 31 अगस्त 2020
शैक्षिक योग्यता: आशा ट्रेनर के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ANM का दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम किया हो, तथा बिहार नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाया हो. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को दो वर्ष का कार्यानुभव भी हो. या GNM/ BSc नर्सिंग पोस्ट बीएससी नसिंग का डिप्लोमा किया हो.

आयु सीमा: 1 सितंबर 2020 को कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष है.

चयन प्रक्रिया: जिला आशा प्रशिक्षकों का चयन ToT {ट्रेनिंग ऑफ़ ट्रेनर-Training of Trainer} के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें?

कैंडिडेट्स को अपने आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही भेजना है. इसके अलावा अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content