educationEducational News

बिहार आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2020 | Bihar ITICAT Application Form 2020

बिहार आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2020 | Bihar ITICAT Application Form 2020 : एप्लीकेशन रीस्टार्ट

बिहार आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2020 – बीसीईसीईबी के द्वारा बिहार आईटीआई 2020 के लिए आवेदन पत्र पुनः जारी कर दिए गए हैं। आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा हमारे पेज पर दिए गए आवेदन से भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है। Bihar ITICAT Application Form 2020 भरने से पहले उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है। आवेदन प्रक्रिया पुनः 20 सितम्बर 2020 से शुरू होकर 28 सितम्बर 2020 तक जारी रहेगी। उम्मीदवार तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। Bihar ITI 2020 Application Form की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

THDC Recruitment & Career: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन(Opens in a new browser tab)

बिहार आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2020 | Bihar ITICAT Application Form 2020

नवीनतम : बिहार आईटीआई 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया पुनः शुरू हुई, 20 से 28 सितम्बर तक भर सकते हैं आवेदन पत्र।

बिहार आईटीआई एप्लीकेशन फॉर्म 2020 | Bihar ITICAT Application Form 2020

बिहार आईटीआई में आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होता है। जिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को अपना वैद्य ई – मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। Bihar ITICAT Application Form 2020 से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण तारीखों के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें (रिवाइज्ड शेड्यूल)

आयोजनतारीखें 
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख (पुनः)20 सितम्बर 2020
रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख (पुनः)28 सितम्बर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख (चालान के द्वारा)29 सितम्बर 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख (ऑनलाइन)30 सितम्बर 2020
आवेदन में संशोधन करने की आखिरी तारीख1 से 03 अक्टूबर 2020

आवेदन : बिहार आईटीआई 2020 आवेदन पत्र यहां प्राप्त करें।

आधिकारिक वेबसाइट – bceceboard.bihar.gov.in

Join whatsapp for latest update

आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क जमा नहीं करने पर आवेदन पत्र को अधूरा मान कर रद्द कर दिया जाएगा। उम्मीदवार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। एक बार आवेदन शुल्क जमा हो जाने पर किसी भी स्थिति में उसे वापस नहीं किया जाएगा। सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग – अलग आवेदन शुल्क तय किया जाता है। यहां से आप सभी वर्गों के लिए तय किया गया आवेदन शुल्क देख सकते हैं।

  • सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रूपए आवेदन शुल्क जमा करना आवश्यक है।
  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए आवेदन शुल्क तय किया गया है।
  • दिव्यांग उम्मीदवारों को 430 रूपए आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करना होगा।

Virtual card online fraud से बचाने में ब्रह्मा अस्त्र साबित होगा ये कार्ड जानिए इस्तेमाल का तरीका(Opens in a new browser tab)

Join telegram

बिहार आईटीआई 2020 कैसे करें आवेदन

बिहार आईटीआई में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन करने में कोई परेशानी ना हो इसलिए हम यहां आवेदन करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं। यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले इस पेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके अलावा आप बीसीईसीई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जा कर भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले बीसीईसीई बोर्ड का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर बिहार आईटीआई 2020 के लिए आवेदन करने की लिंक दी जाएगी।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां उम्मीदवारों को अपना ई – मेल आईडी और मोबाइल नंबर डाल कर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डाल कर सबमिट करना होगा।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • यहां आपको मांगी जाने वाली जानकारियों को भर कर सबमिट करना होगा।
  • सबसे अंत में आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • आवेदन शुल्क जमा जरने के बाद आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

सरकारी नौकरी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में निकली बंपर भर्ती(Opens in a new browser tab)

आवेदन में सुधार

कई बार ऐसा होता है कि आवेदन पत्र भरते समय कुछ गलतियां हो जाती हैं। अगर आपसे भी आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती हो गई है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप अपने आवेदन पत्र में संशोधन भी कर सकते हैं। आवेदन पत्र में हुई गलतियों को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही सुधारा जा सकता है। आवेदन में सुधार 1 से ०३ अक्टूबर 2020 तक किये जा सकते हैं। बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा आप इस पेज में आवेदन में सुधार करने की लिंक लगा दी जाएगी। आप इस पेज में दिए जाने वाले लिंक के माध्यम से भी सुधार कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

छात्रों को बिहार आईटीआई में आवेदन पत्र भरते समय विभिन्न बातों को ध्यान में रखना है जिसकी जानकारी निम्नलिखित है -पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र को छात्रों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर उसकी प्रति डाउनलोड करना होगा। छात्रों को आवेदन पत्र की प्रति को सुरक्षित रखना है, छात्रों को इसको कॉउंसलिंग के समय पर्षद को इसको उपलब्ध करवाना होगा। अंतिम रूप से आवेदन पत्र भर जाने के बाद छात्र उसमें संसोधन नहीं कर सकेंगे। छात्र आवेदन पत्र में एड्रेस की जानकारी पूर्ण रूप से सही भरें जिससे कि विभाग की ओर से भेजी जाने वाली जानकारी आपतक पहुँच सके।

Sarkari naukri jobs 2020 UP में बंपर सरकारी नौकरी सैलरी पैकेज जबरदस्त अभी करें अप्लाई(Opens in a new browser tab)

छात्र जिस जनपद से आवेदन पत्र भरेंगे उसका कोड एप्लीकेशन फॉर्म में भरना अनिवार्य है। छात्र जनपद कोड की जानकारी के लिए नीचे टेबल देख सकते हैं –

जनपदकोडजनपदकोड
पटना01भोजपुर01
बक्सर03रोहतास04
भभुआ05नालंदा06
गया07नवादा0८
औरंगाबाद09जहानाबाद10
अरवल11सारण12
सिवान13गोपालगंज14
वैशाली15मुजफ्फरपुर16
सीतामढ़ी17शिवहर18
पूर्वी चम्पारण19पश्चिमी चम्पारण20
दरभंगा21समस्तीपुर22
मधुबनी23सहरसा24
मधेपुरा25सुपौल26
पूर्णिया27कटिहार28
किशनगंज29अररिया30
भागलपुर31बांका32
मुंगेर33बेगूसराय34
खगड़िया35जमुई36
लखीसराय37शेखपुरा38
बिहार के बाहर99

बिहार आईटीआई एडमिट कार्ड 2020

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसइट पर जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी उम्मीदवार बिहार आईटीआई 2020 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा के समय एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरुरी है। एडमिट कार्ड साथ नहीं ले जाने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती 2020 निर्वाचन आयोग में 19 पदों पर भर्ती कहां और कैसे करें आवेदन जाने(Opens in a new browser tab)

Please rate our website(required)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|