Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4
Mp board बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी , विशेष योग्यता कब दी जाती है?, पूरक (सप्लीमेंट्री) की पात्रता कितने विषय में होती है?, क्या प्री बोर्ड के नंबर मुख्य परीक्षा में शामिल किए जाते हैं? बोर्ड परीक्षा में ग्रेस (कृपांक) कब और कितने नंबर के लिए दिए जाते हैं? जैसे कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब – Digital Education Portal
educationMp Board

Mp board बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी , विशेष योग्यता कब दी जाती है?, पूरक (सप्लीमेंट्री) की पात्रता कितने विषय में होती है?, क्या प्री बोर्ड के नंबर मुख्य परीक्षा में शामिल किए जाते हैं? बोर्ड परीक्षा में ग्रेस (कृपांक) कब और कितने नंबर के लिए दिए जाते हैं? जैसे कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

नमस्कार विद्यार्थियों डिजिटल एजुकेशन पोर्टल बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह

प्र.1 मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं अन्य परीक्षाओं के पाठ्यक्रमों एवं परीक्षा / अध्ययन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी कहाँ से प्राप्त की जा सकती है ?

मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं अन्य परीक्षाओं के पाठ्यक्रमों एवं परीक्षा / अध्ययन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।

प्र. 2 मण्डल की हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में विद्यार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय के रूप में कितने विषय चयन करने की अनुमति है एवं क्या अतिरिक्त विषय में प्राप्त अंकों को श्रेणी निर्धारण हेतु योग में जोड़ा जाता है ?

मण्डल की हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में विद्यार्थी द्वारा अतिरिक्त विषय के रूप में पाठ्यक्रम में निर्धारित विषयों में से किसी एक विषय को अतिरिक्त विषय के रूप में चयन करने की अनुमति है। अतिरिक्त विषय के अंक श्रेणी निर्धारण हेतु योग में नहीं जोड़े जाते हैं अपितु अंकसूची एवं प्रमाण पत्र में उक्त अतिरिक्त विषय की प्रवीण्यता का उल्लेख किया जाता है।

प्र 3 मण्डल की परीक्षाओं में श्रेणी निर्धारण हेतु निर्धारित न्यूनतम अंकों के प्रतिशत की श्रेणी क्या है ?

मण्डल की परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी हेतु न्यूनतम 60 प्रतिशत द्वितीय श्रेणी हेतु न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं तृतीय श्रेणी हेतु न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक या अधिक अंक प्राप्त करने के आधार पर श्रेणी प्रदान की जाती है।

Join WhatsApp For Latest Update

प्र.4 कितने अंक प्राप्त करने पर संबंधित विषय में विशेष योग्यता प्रदान की जाती है ?

75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर संबंधित विषय / विषयों में विशेष योग्यता प्रदान की जाती है।

प्र.5 हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षाओं में कितने विषयों में पूरक की पात्रता प्रावधानित है ?

उ० मण्डल की हाई स्कूल परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने पर एवं हायर सेकण्डरी स्कूल परीक्षा में एक विषय में अनुत्तीर्ण होने पर पूरक परीक्षा का प्रावधान निर्धारित है।

प्र. 6 मण्डल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षाओं के प्रश्न पत्र किन-किन माध्यमों में उपलब्ध कराए जाते हैं ?

मण्डल की परीक्षाओं में प्रश्न पत्र हिन्दी, अंग्रेजी एवं उर्दू माध्यम में उपलब्ध कराए जाते हैं। परीक्षार्थी हिन्दी, अंग्रेजी अथवा उर्दू माध्यम में उत्तर लिखने के विकल्प का चयन कर परीक्षा फार्म में कर सकता हैं।

प्र. 7 क्या विद्यालयों द्वारा आयोजित प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक मण्डल द्वारा जारी अंकसूची में शामिल किये जाते हैं।

यद्यपि प्री बोर्ड परीक्षाओं के अंक मण्डल द्वारा जारी अंक सूची में शामिल नहीं किये जाते हैं किन्तु विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की मुख्य परीक्षा में शामिल होने के पूर्व विद्यालयों द्वारा आयोजित प्री बोर्ड परीक्षाओं में आवश्यक रूप से शामिल हों जिससे उन्हें अपनी कमियों का समय रहते पता चल सके एवं उक्त कमियों के संबंध में पूर्व से ही सुधार सुनिश्चित किया जा सके।

प्र.8 मण्डल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने हेतु सैद्धांतिक तथा प्रायोगिक परीक्षाओं में अलग-अलग कितने-कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किया जाना अनिवार्य है ?

मण्डल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने हेतु सैद्धांतिक तथा प्रायोगिक परीक्षाओं में अलग-अलग 33 प्रतिशत अंक प्राप्त किया जाना अनिवार्य है

मण्डल की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों के ब्लू प्रिंट कहाँ से प्राप्त किये जा सकते हैं ?

उक्त जानकारी मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।

प्र.10 क्या मण्डल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षाओं के आदर्श प्रश्न पत्र एवं आदर्श उत्तर जारी किये जाते हैं? यदि हाँ तो इन्हें कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है ?

मण्डल द्वारा उक्त परीक्षाओं से संबंधित मुख्य विषयों के आदर्श प्रश्न पत्र एवं आदर्श उत्तर के चार-चार सेट मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है।

प्र.11 मण्डल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में कृपांक नीति क्या है ?

मण्डल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में पाठ्यचर्या समिति के निर्णय दिनांक 21.10.2009 के अनुसार समस्त पूर्णांक का एक प्रतिशत अंक कृपांक के रूप में प्रावधानित है। हाईस्कूल में अधिकतम 06 अंक एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में अधिकतम 05 अंको कृपाक के रूप में प्रदान किए जाते है।

प्र.15 मेरा स्थानान्तरण शैक्षणिक सत्र के बीच में भोपाल से विदिशा किया गया है। ऐसी स्थिति में क्या मेरे बालक को विदिशा स्थित किसी विद्यालय में प्रवेश मिल सकेगा ?

उ० किसी पालक का स्थानान्तरण शैक्षणिक सत्र के बीच में हो जाता है तो छात्र को संस्था में उस स्थिति में प्रवेश दिया जा सकेगा जब छात्र द्वारा निर्धारित प्रवेश तिथि तक नियमित छात्र के रूप में किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में प्रवेश ले लिया हो। ऐसे प्रकरणों में संस्था परिवर्तन की सूचना संबंधित शाला के नवीन प्राचार्य द्वारा निर्धारित दिनांक तक मण्डल मुख्यालय में सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल को प्रेषित किया जाना अनिवार्य है।

प्र. 16 मैने मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा सत्र 2013-14 में द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण की है क्या मैं श्रेणी सुधार हेतु सत्र 2015-16 की परीक्षा हेतु पात्र हूँ ?

मण्डल नियमानुसार नियमित छात्र के रूप में श्रेणी सुधार / अंक सुधार हेतु सत्र 2013-14 एवं 2014-15 में उत्तीर्ण छात्र आगामी वर्ष 2015-16 की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। इस योजना में केवल एक ही अवसर का लाभ दिया जाता है। इसमें विषय परिवर्तन का लाभ नहीं दिया जाता है।

17 क्या श्रेणी सुधार का लाभ अन्य राज्य अथवा अन्य मण्डलों से उत्तीर्ण छात्रों को दिया जाता है ?

अन्य मण्डलों अथवा अन्य राज्य के मण्डलों से उत्तीर्ण छात्रों को मण्डल की परीक्षाओं में श्रेणी सुधार हेतु पात्र नहीं माना जावेगा।

प्र.18 खेलो में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मण्डल की हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षाओं में क्या अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जाता है ?

शासन नियमानुसार उक्त संबंध में निम्नानुसार प्रावधान प्रावधानित है:

18.1 खेलों में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मण्डल की परीक्षाओं में 60 प्रतिशत उपस्थिति में छूट दी जाना प्रावधानित है। राज्य / राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को यह अवधि खेल प्रतियोगिता में सम्मिलित कुल वास्तविक दिनों के उपस्थित दिवस के रूप में मान्य होगी।

18.2 प्राप्तांकों में राज्य स्तर पर खेलने पर 10 अंक, राष्ट्रीय स्तर पर खेलने पर 20 अंक एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर खेलने पर 30 अंक बोनस के रूप में दिये जायेंगे। ये अंक छात्र की अंकसूची में पृथक से प्रदर्शित किये जायेंगे, किसी विषय के साथ नहीं जोड़े जायेंगे।

18.3 सामान्य छात्र छात्राओं को कुल पूर्णांक 1 प्रतिशत कृपांक के रूप में दिया जाता हैं। जब सामान्य रूप से विद्यार्थियों के कृपांक की पात्रता आती है तो खेल में व्यस्त रहने या खेल के प्रति अधिक ध्यान देने पर निर्धारित उत्तीर्ण अंक प्राप्त न करने वाले खिलाड़ी विद्यार्थियों को अतिरिक्त कृपांक की सीमा कुल पूर्णांक के 1 / 2 (आधा) प्रतिशत तक बढ़ाई जाकर ऐसे छात्रों के खिलाड़ी होने से 1.5 (डेढ़ ) प्रतिशत कृपांक का लाभ दिया जाता है।

प्र.19 मेरा पुत्र कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण होने के उपरान्त एक वर्ष अध्ययन नहीं कर सका ? ऐसी स्थिति में क्या उसे कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश की पात्रता है (अध्ययन अन्तराल) ?

मण्डल से मान्यता प्राप्त संस्थाओं में कक्षा 11वीं में नियमित प्रवेश के लिये अध्ययन अन्तराल एक वर्ष से अधिक का नहीं होना चाहिये। लगातार दो वर्ष का अन्तराल अथवा दो वर्ष एक ही कक्षा में अनुत्तीर्ण होने की स्थिति में छात्र को नियमित प्रवेश की पात्रता नहीं होगी। ऐसे छात्र मण्डल की परीक्षाओं में स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में शामिल हो सकते हैं।

प्र.20 क्या मण्डल द्वारा प्रतिवर्ष प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्ग दर्शिका जारी की जाती हैं। इसे कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है।

मण्डल से संबंद्धता प्राप्त विद्यालयों में प्रवेश प्रदान करने हेतु मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्रवार प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्ग दर्शिका जारी की जाती है जिसमें प्रवेश एवं परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने , नामांकन, परीक्षा शुल्क एवं ग्राहयता प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया आदि का विस्तृत विवरण जारी किया जाता है। प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्ग दर्शिका मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध करायी जाती है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|