educationEducational News

MP में आज कहां-क्या हुआ, तस्वीरों में देखिए: खंडवा में ट्रेन के सामने कूदा प्रेमी जोड़ा, गुना में सरकारी जमीन के विवाद में युवक की हत्या; 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट Digital Education Portal

खंडवा में दिल्ली से मुंबई जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस के सामने कूद कर प्रेमी जोड़े ने जान दे दी। ट्रेन के इंजन पर युवक-युवती का शव लटका रहा। ट्रेन करीब 4 किलोमीटर निकल गई। ड्राइवर को इंजन के सामने कुछ हलचल हुई, तो उसने ट्रेन रोकी। दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना शनिवार सुबह खंडवा की है। पढ़िए पूरी खबर

17 महीने बाद भस्मारती में शामिल हुए श्रद्धालु
उज्जैन के महाकलेश्वर मंदिर में 17 महीने बाद शनिवार सुबह से भस्मारती में श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलना शुरू हो गया। पहले दिन 696 श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दी गई। किसी भी श्रद्धालु को नंदी हॉल व गर्भ गृह में प्रवेश नहीं दिया गया था। गणेश मंडपम् और कार्तिकेय मंडपम् से ही श्रद्धालु भस्मारती में शामिल हुए l पढ़िए पूरी खबर

50 प्रतिशत क्षमता के साथ श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया है।

50 प्रतिशत क्षमता के साथ श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया है।

15 जिलों में बारिश भारी बारिश का अलर्ट
24 घंटों में मध्य प्रदेश के 15 जिलों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत 11 जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 10 जिलों में 1 से लेकर 3 इंच तक पानी गिरा है। पढ़िए पूरी खबर

भोपाल में शुक्रवार को रिमझिम बारिश होती रही, तो शनिवार को भी हल्की बूंदाबांदी रही।

भोपाल में शुक्रवार को रिमझिम बारिश होती रही, तो शनिवार को भी हल्की बूंदाबांदी रही।

अलर्ट! इंदौर में नकली सेल्स टैक्स ऑफिसर
इंदौर में नकली सेल्स टैक्स ऑफिसर बनकर ठगी करने की कोशिश में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इंदौर से परचून भरकर धार के लिए जाने वाले पिकअप को रोक कर ड्राइवर से दो लाख रुपए मांगे। नहीं देने पर आरोपियों ने उनके अपहरण की भी कोशिश की। पढ़िए पूरी खबर

Indore selll teax ne 1631363858

खजराना गणेश मंदिर में संग्रहालय
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर परिसर में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश संग्रहालय की शुरुआत की गई। संग्रहालय में गणेश जी की दुर्लभ मूर्तियां अलग-अलग मुद्राओं में दिखेंगी। साथ ही भजन, आरती आदि का संग्रह किया जाएगा। गणेश भक्त निवास कुटुंबले और अन्य की पहल पर मंदिर परिसर में इसकी शुरुआत की गई है।

Join whatsapp for latest update
Khajrana 077 1631363202

सरकारी जमीन के विवाद में युवक की हत्या
गुना के बमोरी इलाके में फॉरेस्ट की जमीन को लेकर दो गांवों के लोग आपस में भिड़ गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला बमोरी इलाके के गड़लामार और किशनपुरा गांव का है। पढ़िए पूरी खबर

00002 1631364257

MP में 24 घंटे में 16 नए केस
मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं। एक दिन पहले 5 नए मरीज मिले थे। शुक्रवार को मिले मरीजों में जबलपुर में 8, भोपाल-अनूपपुर में 2-2, इंदौर, ग्वालियर, बैतूल और सिवनी में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिला है। सबसे खास बात है कि इनमें सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली है। पढ़िए पूरी खबर

Join telegram
Mp 01 1631363316

शिवपुरी में 10 साल के मासूम को लॉकअप में डाला!
शिवपुरी के भदैया कुंड (नेशनल पार्क एरिया) में ऋषि पंचमी की पूजा के लिए अपामार्ग पौधा लेने गए दो युवकों और 10 साल के बच्चे को वन विभाग ने सजा दे दी। दोनों युवकों को करीब 5 घंटे तक लॉकअप में बंद रखा और बच्चे का थाने में बिठाया। इसके बाद 500 रुपए का चालान काटकर तीनों को छोड़ दिया गया। पढ़िए पूरी खबर

बच्चे के पिता का आरोप है कि बेटे को भी उनके साथ लॉकअप में बंद कर दिया था। मीडिया के आने के बाद उसे बाहर निकाला।

बच्चे के पिता का आरोप है कि बेटे को भी उनके साथ लॉकअप में बंद कर दिया था। मीडिया के आने के बाद उसे बाहर निकाला।

इंदौर में 2 लोगों से ठगे 20 लाख
इंदौर में ऑनलाइन एजुकेशन कंपनी की आड़ में पैसा दोगुना करने की फर्जी एडवाइजरी कंपनी चलाने वाले संचालक और उसकी सहयोगी महिला को गिरफ्तार किया है। इन्होंने दो लोगों से 20 लाख रुपए की ठगी की है। दोनों आरोपी बड़ी भमौरी निवासी कुलदीप सिंह और उसकी सहयोगी रितु पांडे है। पढ़िए पूरी खबर

0004 1631364860

नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल की बेटी ने खुदकुशी की
भोपाल के मिसरोद इलाके में नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल की बेटी ने घर में सुसाइड कर लिया। रात करीब ढाई बजे जब मां की नींद खुली तो उन्हें लगा कि बेटी खड़ी हुई है। उन्होंने कहा- बेटी इतनी रात को क्यों खड़ी हो। वे उसके पास पहुंची, तो उसे फंदे पर झूलते देखा। पढ़िए पूरी खबर

भोपाल के आशिमा मॉल में युवक फंदे पर झूल गया।

भोपाल के आशिमा मॉल में युवक फंदे पर झूल गया।

इटारसी: रेलवे ट्रैक किनारे मिले अवैध हथियार
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन इटारसी में अवैध हथियार से भरा लावारिस बैग मिला है। बैग में 12 बोर की तीन बंदूक और 10 कारतूस बरामद हुए हैं। आशंका है कि अवैध हथियार की तस्करी या कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी।

इटारसी में रेलवे किनारे मिली अवैध 12 बोर की 3 राइफल और 10 जिंदा कारतूस।

इटारसी में रेलवे किनारे मिली अवैध 12 बोर की 3 राइफल और 10 जिंदा कारतूस।

इंदौर : DAVV में आजादी का अमृत महोत्सव का आगाज
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत व्याख्यानमाला का आयोजन शनिवार को किया गया। यह आयोजन तक्षशिला परिसर स्थित सभागार में तीन मंत्री सहित सांसद-विधायक, कुलपति सहित विवि प्रबंधन के अधिकारी शामिल हुए। पढ़िए पूरी खबर

अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में मंच पर मौजूद अतिथि।

अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में मंच पर मौजूद अतिथि।

मॉर्च्युरी में भरा बारिश का पानी, 6 घंटे तक डूबा रहा शव
तेज बारिश के बाद दतिया में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिले के इंदरगढ़ अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस में युवक का शव 6 घंटे तक पानी में डूबा रहा। सुबह परिजन यहां पहुंचे, तो शव की बेकद्री देख आक्रोशित हो गए। उन्होंने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया। पढ़िए पूरी खबर

मॉर्च्युरी में भरा पानी।

मॉर्च्युरी में भरा पानी।

जबलपुर में लव ट्राएंगल में युवक पर हमला
जबलपुर में शुक्रवार देर रात लव ट्राएंगल में युवक को लड़की के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने चाकू मार दिया। वह रात 2 बजे अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। पीड़ित आरोपियों से बचने के लिए भागा, तो उसके पीठ व पेट पर वार किए। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गोहलपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर

गोहलपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास में तीन आरोपियों को दबोचा।

गोहलपुर पुलिस ने हत्या के प्रयास में तीन आरोपियों को दबोचा।

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|