Mp news

मध्य प्रदेश में माफिया के खिलाफ जारी रहेगा अभियान : पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना Digital Education Portal

मप्र के नए पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने कहा कि कार्यप्रणाली में तकनीक का भी भरपूर इस्तेमाल करेगी मध्य प्रदेश पुलिस।


भोपाल(राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश के 46वें पुलिस महानिदेशक के रूप में शुक्रवार को 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी सुधीर कुमार सक्सेना ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने मीडिया से मुलाकात में साफ कर दिया है कि प्रदेश में माफिया के खिलाफ शुरू किया गया अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने निवृत्तमान डीजीपी विवेक जौहरी के कार्यकाल को सफल बताया और उनका आभार भी व्यक्त किया।

सक्सेना ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने माफिया के खिलाफ अभियान शुरू किया है। उसे आगे भी जारी रखा जाएगा। इसके अलावा महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, नक्सलवाद पर नियंत्रण, सामुदायिक पुलिसिंग सहित सभी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के मार्गदर्शन में पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारी संपूर्ण प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य शासन की जो भी प्राथमिकताएं हैं और नागरिकों की पुलिस से जो भी अपेक्षाएं हैं। उन्हें पूरा करने की हर संभव कोशिश की जाएगी। हम पुलिस की कार्यप्रणाली में तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए स्वच्छ, पारदर्शी और जनोन्मुखी पुलिस प्रशासन देने के समन्वित प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि डीजीपी कान्फ्रेंस में प्रधानमंत्री ने स्मार्ट पुलिसिंग की जो परिकल्पना की थी। हम उसे साकार करने का पूरा प्रयास करेंगे। मैं मुख्यमंत्री का आभारी। उन्होंने मुझे इस पद के माध्यम से प्रदेश की सेवा करने का मौका दिया।

एपीसीसीएफ डा. रेनु सिंह प्रतिनियुक्ति पर देहरादून और सुचिता तिर्की रांची जाएंगी

-दोनों अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी

Join whatsapp for latest update

भोपाल(राज्य ब्यूरो)। अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (एपीसीसीएफ) डा. संजय शुक्ला के बाद 1990 बैच की आइएफएस डा. रेनु सिंह और 2010 बैच की अंजना सुचिता तिर्की भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रही हैं। भारत सरकार ने डा. सिंह को इंडियन काउंसिल आफ फारेस्ट रिसर्च एंड एजुकेशन देहरादून का महानिदेशक नियुक्त किया है। वहीं अंजना शुचिता तिर्की को फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट रांची का उप संचालक नियुक्त किया है। दोनों अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश मध्य प्रदेश पहुंच चुके हैं।

डा. सिंह वर्तमान में वन विकास निगम में अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। वे पहले भी देहरादून में प्रतिनियुक्ति पर रह चुकी हैं। वहीं अंजना शुचिता तिर्की जबलपुर में वनमंडल अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। ज्ञात हो कि वन विभाग में आइटी शाखा के प्रमुख और अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक डा. संजय शुक्ला हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। उन्हें केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण दिल्ली का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है.

Join telegram
  • #Director General of Police
  • #Sudhir Saxena
  • #DGP MP
  • #Madhya pradesh police
  • #madhya pradesh news
  • #Campaign against mafia

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please Close Adblocker to show content