careervacancy

Career Notification : एनिमेशन में प्रोफेशनल बनना है तो करें स्पेशलाइजेशन, इंटरटेनमेंट से लेकर एडवरटाइजिंग में मिलेंगे बेशुमार मौके

1640757007

कोविड के बाद एनिमेशन उन सेक्टर्स में से एक है जिनमें युवाओं का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि इस सेक्टर में भी जरूरी स्किल्स में अब बदलाव आया है। पहले डिप्लोमा के आधार पर इस क्षेत्र में मौके मिल जाते थे। लेकिन अब यहां करिअर के लिए डिप्लोमा पर्याप्त नहीं है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि एनिमेशन में मजबूत करिअर के लिए डिग्री ही बेहतर है। दरअसल एनिमेशन का सामान्य डिप्लोमा कोर्स आपको इस क्षेत्र के बेसिक रूल से ही रूबरू कराता है। बारीकियां आप स्पेशलाइजेशन से ही सीख पाएंगे।

अब मेडिकल, इंजीनियरिंग की तरह इस क्षेत्र में भी ऐसे स्टूडेंट्स को प्राथमिकता दी जा रही है जिन्होंने ग्रेजुएशन के साथ ही एनिमेशन की किसी एक ब्रांच में स्पेशलाइजेशन किया हो और जो इस सेक्टर में काम करने के लिए पूरी तरह स्किल्ड हों। जिस तरह अन्य फील्ड्स में आपको विषय से जुड़े हर पहलू की इनडेप्थ स्टडी करनी होती है, उतनी ही गंभीरता की अब यहां भी मांग है। एनिमेशन के विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश के लिए कुछ संस्थान एंट्रेस एग्जाम लेते हैं वहीं कुछ इंस्टीट्यूट्स आपके क्रिएटिव पोर्टफोलियो को देखते हैं। जानिए एनिमेशन फील्ड में उपलब्ध अवसरों के बारे में।

12 1640759826

यहां मिलेंगे जॉब के पर्याप्त अवसर

एनिमेशन फील्ड में स्टूडेंट्स के लिए जॉब के अवसर सिर्फ एंटरटेनमेंट सेक्टर तक सीमित नहीं हैं। हर सेक्टर में एनिमेशन का प्रयोग बढ़ रहा है। यहां तक कि मेडिकल फील्ड में एनिमेशन के जरिए ही कई बार डॉक्टर्स यह समझने की कोशिश करते हैं कि दुर्घटना किस तरह हुई होगी। इसी तरह न्यूज चैनल्स में भी एनिमेशन के जरिए ही कई बार किसी घटना को दिखाया जाता है। इसके अलावा गेमिंग इंडस्ट्री, सॉफ्टवेयर कंपनी, इंश्योरेंस, ई-कॉमर्स कंपनियों, मूवी प्रोडक्शन में जॉब के अवसर हैं। इन सेक्टर्स में आप एनिमेटर, मॉडलर, क्लीनअप आर्टिस्ट, 3डी एनिमेटर, इमेज एडिटर, लाइटिंग आर्टिस्ट, की-फ्रेम एनिमेटर के रूप में काम कर सकते हैं।

12वीं से ही खुद को तैयार करें

यदि आप मेडिकल व फॉरेन्सिक एनिमेशन में जाना चाहते हैं तो बायोलॉजी स्ट्रीम आपके लिए बेहतर हो सकती है। वहीं अगर आपने कोई स्पेशलाइजेशन तय नहीं किया है तो एनिमेशन के लिए आर्ट्स स्ट्रीम सबसे बेहतर विकल्प हो सकता है।

ग्रेजुएशन

Join whatsapp for latest update

एनिमेशन से बीएससी करना एक अच्छा विकल्प है। इसमें एनिमेशन के बेसिक टॉपिक्स से लेकर प्रोफेशनल टॉपिक्स शामिल होते हैं। एनिमेशन के साथ ही फिल्म, टेलिविजन, वीएफएक्स, एडवरटाइजिंग और गेमिंग इंडस्ट्री का नॉलेज भी आपको इस कोर्स से मिलेगा।

1640759789

नए कैरेक्टर क्रिएट करने से बढ़ेंगी संभावनाएं

Join telegram

एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत में इस तरह के कैरेक्टर बनाए जाने चाहिए, जिनकी मांग सिर्फ भारत में ही नहीं दुनियाभर में हो। हालांकि इस पर पिछले कुछ सालों से काम हो भी रहा है। ऐसे में आने वाले अगले कई सालों तक इस क्षेत्र में कॅरिअर के विकल्पों की भरमार होगी। अगर भारत में भी मिक्की माउस जैसे दुनियाभर में हिट होने वाले कैरेक्टर बनाए जाने लगे तो कई देशों से भारतीय एनिमेशन सेक्टर में पैसा आएगा।

मैनेजमेंट में भी हैं आप्शन

कई छात्र ऐसे होते हैं जो सब्जेक्ट के बेसिक्स तो समझते हैं लेकिन उन्हें 3डी, ग्राफिक्स जैसे विषयों में रुचि नहीं होती। ऐसे छात्रों के लिए भी यहां मैनेजमेंट से जुड़े कामों के लिए अवसर हैं जैसे रिकॉर्डिंग मैनेजमेंट। इसके अलावा एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में प्रॉडक्शन मैनेजमेंट पेशेवरों के लिए भी अच्छे अवसर हैं।

यहां करें आवेदन

1. क्वांटम इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया स्टडीज एंड डिजाइन

2. मणिपाल यूनिवर्सिटी

3. आईआईएफए लैनकास्टर डिग्री कॉलेज, बेंगलुरु

4. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

5. पिकासो एनिमेशन कॉलेज,नोएडा

खबरें और भी हैं…

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें

Follow Us on Telegram
@digitaleducationportal
@govtnaukary

Follow Us on Facebook
@digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia

Follow Us on Whatsapp
@DigiEduPortal
@govtjobalert

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|