education

Train Ticket Booking गंगा सतलज सहित 80 ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन शुरू , तत्काल टिकट की सुविधा भी

धनबाद, जेएनएन। Train Ticket Booking कोरोना के कारण 22 मार्च को भारतीय रेलवे ने यात्री गाड़ियों का परिचालन रोक दिया था। इसके बाद से धनबाद रेलवे स्टेशन से एक भी ट्रेन नहीं खुली है। हालांकि स्पेशल ट्रेनें और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें यहां से गुजरती रही हैं। 12 सितंबर को पहली बार धनबाद रेलवे स्टेशन ने ट्रेन खुलने जा रही हैं। गंगा-सतलज एक्सप्रेस धनबाद से खुलकर फिरोजपुर जाएगी। इसके लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। गुरुवार 8 बजे से धनबाद रिजर्वेशन काउंटर पर टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई। टिकट बुकिंग 12 सितंबर से चलने वाली सभी 80 ट्रेनों के लिए भी हो रही है।

80 ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट भी मिलेंगे

धनबाद रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर गंगा-सतलज एक्सप्रेस समेत 80 ट्रेनों के लिए गुरुवार 8 बजे टिकटों की बुकिंग शुरू हुई।

सामान्य टिकटों के साथ ही तत्काल टिकट भी मिलेंगे। इसके लिए पुराने नियम ही मान्य होंगे। 80 ट्रेनों में 3 ट्रेनें धनबाद स्टेशन से होकर चलेंगी। गंगा-सतलज एक्सप्रेस जहां धनबाद से खुलेगी वहीं हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस तथा दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस धनबाद होकर चलेंगी। इन सभी ट्रेनों के लिए गुरुवार से ही टिकट मिलेंगे।

1636 यात्रियों को लेकर चलेगी गंगा-सतलज एक्सप्रेस

धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली लुधियाना एक्सप्रेस 1636 यात्रियों को लेकर चलेगी। इनमें सेकंड सेटिंग में 640 यात्री बैठकर सफर करेंगे और स्लीपर से लेकर सेकंड एसी तक 996 यात्री चैन की नींद लेकर अपनी यात्रा पूरी करेंगे। धनबाद आरक्षण काउंटर से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी इसके लिए कंप्यूटर में 12 सितंबर और उसके बाद से चलने वाली ट्रेनों को फीड किया गया है।

किस श्रेणी में कितने कोच व कितनी सीटें

श्रेणी कोच सीटें

सेकंड सिटिंग – 7- 640

स्लीपर – 10 – 800

थर्ड एसी – 2 – 144

सेकंड एसी – 1 – 52

देवास और सुजालपुर में रुकेगी शिप्रा, पर डेहरी ऑन सोन में नहीं

इंदौर से हावड़ा के बीच चलने वाली शिप्रा एक्सप्रेस का ठहराव देवास और सुजालपुर में बरकरार रहेगा। रेलवे ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। हालांकि डेहरी ऑन सोन में ठहराव नहीं होगा। इससे पहले रेलवे ने हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस का ठहराव डेहरी ऑन सोन, सुजालपुर और देवास में नहीं दिया था। बाद में मध्य प्रदेश के दोनों स्टेशनों में ठहराव का आदेश दे दिया गया। पर बिहार के डेहरी ऑन सोन से ठहराव वापस लेने का आदेश बरकरार रखा गया है। धनबाद से खुलने वाली लुधियाना एक्सप्रेस भी डेहरी ऑन सोन में नहीं रुकेगी।

Join whatsapp for latest update

Join telegram
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|