CBSE Board Exam 2021: ‘ई-परीक्षा’ पोर्टल E-Pareeksha Portal लॉन्च, ऑनलाइन अपलोड होंगे 10वीं के प्राप्तांक, सीबीएसइ की विद्यार्थियों और स्कूलों के लिए सुविधा

CBSE Board Exam 2021: ‘ई-परीक्षा’ पोर्टल : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को इस वर्ष निरस्त हुई 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम व अंक अपलोड करने के लिए बोर्ड ने ई परीक्षा पोर्टल पर लिंक जारी कर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस साल माध्यमिक परीक्षा का परिणाम स्कूल स्तर पर ही तैयार करना है।
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण स्टूडेंट्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. स्कूल में पढ़ाई न होने की वजह से सभी ने ऑनलाइन मोड से सिलेबस कंप्लीट कर अपनी परीक्षा की तैयारी की है. छात्रों की परेशानी को कुछ कम करने के लिए ही बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के सिलेबस (CBSE Board Exam 2021 Syllabus) को 30% तक कम कर दिया था. अब बोर्ड ने ऑफिशियल साइट cbse.gov.in पर अपना ई-परीक्षा पोर्टल (e-pareeksha portal) लॉन्च किया है.

इसके लिए विद्यालय स्तरीय समिति पांच मई से कार्य कर रही है। जबकि सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा पर महत्वपूर्ण फैसला एक जून को स्थिति के हिसाब से ही लिया जाना है। दरअसल इस पोर्टल पर विद्यार्थियों के लिए परीक्षा संबंधी परिपत्र समयसारिणी, गाइडलाइन व शिकायत निवारण से जुड़ी विभिन्न सूचनाएँ भी उपलब्ध करवाई गई हैं।
पोर्टल पर कई अनुभाग उपलब्ध
सीवीएसई ने इस पोर्टल को एक बंद मंच की तरह लॉन्च किया है। इसमें 10वीं और 12वीं के छात्र सीबीएसई ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल पर जाकर बोर्ड परीक्षा में अपने स्कूल के रोल नंबर यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके इस प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर सकते हैं। परीक्षा पोर्टल में विद्यार्थियों और शिक्षकों को सुविधा से जुड़े कई अनुभाग उपलब्ध हैं।

ई-परीक्षा पोर्टल (e-pareeksha portal) को कई भागों में बांटा गया है. इससे छात्रों को इसका इस्तेमाल करने में आसानी होगी. इस पोर्टल की मदद से छात्र अपना परीक्षा केंद्र, प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्र बदल सकेंगे. पोर्टल पर ही कक्षा 10वीं के छात्रों का इंटरनल असेसमेंट (CBSE Internal Assessment) और कक्षा 12वीं के छात्रों के इंटरनल ग्रेड (CBSE Internal Grade) अपलोड किए जाएंगे. इसके साथ ही परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की रोल नंबर के हिसाब से सूची भी अपलोड की जाएगी.
पोर्टल पर उपलब्ध हैं ये लिंक
- सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षा केंद्र में परिवर्तन का लिंक
- 10वीं-12वीं कक्षाओं में आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक अपलोड संबंधी सुविधा
- प्रायोगिक परीक्षा से जुड़े डाटा अपलोड करना।
- बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर अनुसार सूची उपलब्ध है।
- कक्षा 12 से जुड़े प्रायोगिक और प्रोजेक्ट कार्य का मूल्यांकन दर्ज करने की सुविधा
ऐसे हुआ है 100 अंको का विभाजन

परीक्षा पोर्टल का लिंक सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है। बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा के पत्राचार, स्वयंपाठी और द्वितीय अवसर वाले परीक्षार्थियों के लिए मूल्यांकन संबंधी निर्देश अलग से जारी होने हैं।

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा
Team Digital Education Portal