CBSEclass 10thclass 12th

CBSE कंपार्टमेंट की परीक्षाएं शुरू, देश भर में बनाये गये हैं 1200 से अधिक परीक्षा केंद्र

सीबीएसई 10वी और 12वी की कंपार्टमेंट की शुरू हो गई है. कोरोना संक्रमण के बीच परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं जिसको लेकर बचाव और एहतियात बरती जा रही है. सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देश का पालन पूरी तरह से किया जा रहा है.

छात्रों की सेंटर में एंट्री से पहले थर्मल स्कैनिंग की जा रही है और सैनिटाइज़ेशन के बाद ही अंदर प्रवेश मिल रहा है. सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है. साथ ही छात्रों को सेनेटाइज़र और पानी की बोतल परीक्षा केंद्रों में ले जाने की इजाज़त दी गई है.

बता दें कि यह परीक्षाएं 21 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर तक चलेंगी. कंपार्टमेंट परीक्षा दसवीं क्लास के 1, 50, 198 और बाहरवीं क्लास के 87, 651 छात्र दे रहे है. परीक्षा को लेकर देश भर में तबरीबन 1200 और दिल्ली में तबरीबन 250 से ज़्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए है.

अभिभावक सुरक्षा को लेकर चिंतित
देश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षाएं आयोजित तो रही है लेकिन इस बीच अभिभावक छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दिए.इस को लेकर अभिभावक और छात्रों से बात की तो कुछ अभिभावकों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीबीएसई को परीक्षा किसी दूसरे माध्यम से ले लेनी चाहिए थी जैसे ऑनलाइन.वहीं कुछ अभिभावकों का कहना है कि परीक्षा के दौरान बच्चे पूरी सावधानी बरत रहे हैं तो वहीं छात्रों का कहना है कि हमारे भविष्य का सवाल है इसलिए परीक्षा होना तो ज़रूरी है. कोरोना से बचने के लिए एहतियात बरत रहे हैं.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|