सीबीएसई परीक्षा: 10वीं-12वीं के टर्म-2 परीक्षा देने विद्यार्थियों को दूसरे स्कूल जाना होगा Digital Education Portal

सीबीएसई की अप्रैल के अंतिम सप्ताह में हाेने वाली 10वीं व 12वीं बोर्ड (टर्म-2) परीक्षाओं के लिए अहम निर्णय हुआ है।
सीबीएसई की अप्रैल के अंतिम सप्ताह में हाेने वाली 10वीं व 12वीं बोर्ड (टर्म-2) परीक्षाओं के लिए अहम निर्णय हुआ है। अब छात्र सेल्फ सेंटर यानी अपने ही स्कूल में एग्जाम नहीं दे सकेंगे। उन्हें इसके लिए दूसरे स्कूल (तय सेंटर) पर जाना हाेगा। जबकि टर्म-1 की परीक्षा छात्रों ने अपने ही स्कूल में दी थी। बोर्ड की यह परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित होनी हैं। टर्म-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होने जा रही हैं। सीबीएसई की सिटी काे-ऑर्डिनेटर डॉ. श्यामली चटर्जी कहती हैं कि इस बार छात्रों को अन्य सेंटर पर एग्जाम देने जाना होगा।
पहले जैसी व्यवस्था लागू होगी
- टर्म-2 की परीक्षा के लिए अधिकतम समय 2 घंटे का रहेगा।
- इन परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न सब्जेक्टिव टाइप होंगे।
- प्रश्न-पत्र सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी सैंपल पेपर के पैटर्न के आधार पर तैयार किए जाएंगे।
काेई 35 ताे कोई 40 अंकों का हाेगा
टर्म 2 के परचे यूं ताे 50 अंकों के होना हैं, लेकिन किसी विषय में प्रैक्टिकल 10 ताे किसी में 15 अंकों का हाेगा। टर्म-2 परीक्षा से पहले प्रैक्टिकल एग्जाम होगा। इसमें कॉमर्स का परचा 40 मार्क्स का रहेगा। जबकि साइंस के परचे 35 अंकों के हाेंगे। कॉमर्स में प्रैक्टिकल 10 व साइंस में 15 अंकों का हाेगा। सीबीएसई पहले ही सिलेबस घटा चुका है।
अब सबकुछ 2019 और उससे पहले जैसा
बोर्ड टर्म-2 परीक्षा इस बार ठीक वैसे ही हाेगी जैसे कोविड के पहले 2019 और उससे पहले होती थीं। नकल रोकने के लिए उड़नदस्ते भी बनेंगे। हर सेंटर पर छात्रों की चेकिंग हाेगी। समय से एक घंटा पूर्व पहुंचना हाेगा। स्कूल यूनिफॉर्म में ही आना हाेगा।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram |
Follow Us on Facebook |
Follow Us on Whatsapp |