Knowledge

ट्रेन रिजर्वेशन online train reservation ticket cancellation बैठे कैंसिल करवा सकते हैं टिकट जाने पूरी प्रक्रिया

नई दिल्लीः अक्सर लोगों को ट्रेन का रिजर्वेशन टिकट काउंटर से बुक कराने के बाद एक समस्या का सामना करना पड़ता है. लोग अगर किसी कारण से बुक हुए टिकट पर यात्रा नहीं करते हैं तो फिर उनको काउंटर पर ही जाकर के इसको कैंसिल कराना पड़ता है. हालांकि अब रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन टिकट को घर बैठे कैंसिल करने की सहूलियत दे दी है. हालांकि लोगों को रद्द हुए टिकट का पैसा लेने के लिए काउंटर पर ही जाना होगा.

Images 5
घर बैठे कैंसिल करवा सकते हैं ट्रेन रिजर्वेशन टिकट जाने पूरी प्रक्रिया

ये है train reservation का नियम

दरअसल, आईआरसीटीसी ऑनलाइन (irctc.co.in) भी काउंटर टिकट कैंसिल (Counter Ticket cancellation) करने की सुविधा देता है. इससे आप लंबी लाइन में खड़े होने से बच जाएंगे और आपका समय भी बचेगा.

आपका काउंटर टिकट ऑनलाइन तभी कैंसिल हो सकेगा, जब आपने टिकट खरीदते समय वैलिड मोबाइल नंबर दिया होगा.

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के लेट हो जाने या कैंसिल हो जाने पर काउंटर टिकट ऑनलाइन कैंसिल नहीं कराया जा सकता है. सिर्फ सामान्य परिस्थितियों में ही पीआरएस काउंटर टिकट को कैंसिल करने और किराया रिफंड करने की परमिशन मिल सकती है. अगर आपके पास पूरी तरह से कन्फर्म काउंटर टिकट है तो इसे ट्रेन के जाने से 4 घंटे पहले तक ही कैंसिल करा सकते हैं. अगर आपका काउंटर टिकट RAC या वेटिंग लिस्ट (WL) में है तो इसका ऑनलाइन कैंसिलेशन ट्रेन के खुलने से 30 मिनट तक ही होगा.

ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन टिकट railway ticket cancellation कैंसिल

  1. अगर आपको काउंटर ट्रेन टिकट ऑनलाइन कैंसिल कराना है तो आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट लिंक https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf पर विजिट करना होता है.
  2. यहां पेज ओपन होने पर आपको PNR Number, ट्रेन नंबर और कैप्चा डालना है और कैप्चा के ठीक नीचे दिए गए- I have read cancellation/boarding point change procedure and its rule को टिक करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है.
  3. इसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा जिसकी डिटेल टिकट बुक कराते समय आपने दी थी.
  4. इसके बाद आए ओटीपी को डालने के बाद एंटर करना होता है
  5. ओटीपी डालने के बाद आपको पीएनआर नंबर वैलिडेट होता है. वैलिडेट होने पर पीएनआर डीटेल स्क्रीन पर होगा.
  6. डीटेल वेरिफाई होने पर आप पूरी तरह से कैंसिल करने के लिए ‘Cancel Ticket’ पर क्लिक करें, आपको बकाया रिफंड अमाउंट डीटेल स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  7. ऐसा होते ही आपके मोबाइल नंबर पर पीएनआर के साथ आपको एक मैसेज जाएगा जो इस प्रकार होगा- Your PNR xxxxxxxxxx has been cancelled. Collect refund amt xxxxx from journey commencing station or nearby satellite PRS locations. Ref. Terms & conditions.
  8. अब आप पीआरएस काउंटर (रिजर्वेशन काउंटर) पर अपने ऑरिजिनल टिकट के साथ बिना देरी किए जाएं और आपको अपना रिफंड वापस मिल जाएगा.

चार्ट बनने के बाद भी बनेगा टिकट

अब रेलवे ने यह सुविधा भी दे दी है, जिसके जरिए चार्ट बनने के बाद खाली पड़ी सीटों को भी ट्रेन छूटने के आधा घंटा पहले बुक किया जा सकेगा. इसके लिए यात्री स्टेशन पर पहुंचकर या फिर ऑनलाइन टिकट को बुक करा सकेंगे.

ताज़ा अपडेट प्राप्त करने के लिए हमे फॉलो करे

https://www.facebook.com/10th12thPassGovenmentJobIndia/

Join on Telegram https://t.me/govtnaukary

Join whatsapp for latest update

Join telegram

Follow Us on Youtube Click Here

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|