Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
केंद्र सरकार की नई योजना, अब किसान को सरकार देगी ₹25000 सालाना अतिरिक्त? - Digital Education Portal
Govt Scheme

केंद्र सरकार की नई योजना, अब किसान को सरकार देगी ₹25000 सालाना अतिरिक्त? – Digital Education Portal

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना , पीएम किसान सम्मान निधि योजना , Pm Kisan Yojana , Mukhyamantri Krishi Asirwad Yojana ||

अगर आप किसान हैं तो आप लोगों के लिए फिलहाल कुछ दिनों में केंद्र सरकार ने कई सारी योजनाओं की शुरुआत की है और इस नई योजना के अंतर्गत आपको सालाना सरकार ₹25000 सरकार अतिरिक्त मदद दे सकती है तो चलिए जान लेते हैं पूरे प्लान के बारे में पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम 2020 लिस्ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम(Opens in a new browser tab)

किसानों को अत्यधिक लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Pm-Kisan Yojana) के साथ मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना( Mukhyamantri Krishi Asirwad Yojana ) को भी मिला दिया है इस योजना से किसानों को हर साल न्यूनतम 11000 और अधिकतम ₹31000 की सहायता मिल सकेगी ।देश के किसानों को है फायदा ।

भारत के किसानों को लाभ देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है और इन से किसानों (Farmers) को लाभ भी मिल रहा है लेकिन आज हम आपको ऐसी योजना के बारे में बताने वाले हैं जहां आपको चार ₹6000 नहीं बल्कि पूरे ₹25000 खेती-किसानी करने के लिए दिए जा रहे हैं । इस योजना का नाम मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना (Mukhyamantri Krishi Asirwad Yojana) रखा गया है जो फिलहाल बीजेपी शासित झारखंड(Jharkhand) राज्य में चलाया जा रहा है ।

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना लिस्ट: beneficiary list, mmkay किसानों को अत्यधिक लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm-kisan yojana) के साथ मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना( mukhyamantri krishi asirwad yojana ) को भी मिला दिया है इस योजना से किसानों को हर साल न्यूनतम 11000 और अधिकतम ₹31000 की सहायता मिल सकेगी ।देश के किसानों को है फायदा ।
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना लिस्ट: Beneficiary List, Mmkay

शिवराज की जान, खुशहाल किसान • कमल पटेल(Opens in a new browser tab)

हम आपको बताने जा रहे हैं मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ किन किसानों को दिया जाएगा ? और कौन से किसान इस योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं ?….

💥विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर 💥Mp Free Laptop Scheme 2022 Live Update : 12वीं के 45 हजार छात्रों को चुनाव बाद मिलेंगे लैपटॉप के लिए चेक, यहां की जानकारी 

Join whatsapp for latest update

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना /Mukhyamantri Krishi Asirwad Yojana

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की शुरुआत 10 अगस्त को झारखंड के रांची शहर में हुई थी इसके अंतर्गत प्रत्येक 5 एकड़ तक की खेती वाले हर किसानों को राज्य सरकार के ओर से सालाना 25-25 हजार रुपया देने काप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अब रजिस्ट्रेशन करना स्टेटस जानना तथा किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना हुआ बेहद आसान(Opens in a new browser tab) निर्णय लिया गया । इसके अलावा केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रत्येक साल ₹6000 भी दिया जा रहा है , मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत मिलने वाली ₹25000 की रकम पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली ₹6000 से अलग होगी । यह योजना किसानों के लिए अब तक की सबसे बड़ी योजना हैं और कोई भी राज्य सरकार अभी तक किसानों को इतनी बड़ी रकम मुहैया नहीं कराई है ।

इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों को सरकार के द्वारा ₹25000 और केंद्र सरकार के द्वारा ₹6000 सालाना यानी न्यूनतम 11 और अधिकतम 31 हजार रुपये की सहायता मिल रही है । आगे समझेंगे कैसे ?

Join telegram

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ कौन ले सकता है / Who is Eligible For Mukhyamantri Krishi Asirwad Yojana

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए ।

◆ यह स्कीम मूल रूप से झारखंड राज्य के लिए चलाई जा रही है जिस वजह से इसके मूल निवासियों को ही लाभ दिया जाएगा । इसमें छोटे व सीमांत किसान दोनों शामिल है ।
◆ इस योजना के अंतर्गत दूसरे राज्य से आकर जमीन खरीद कर खेती करने वाले किसानों को भी लाभ नहीं दिया जाएगा ।
◆ योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग या कलेक्ट्रेट से फॉर्म लेकर उसमें खेती के कागजात लगाकर जमा करने होंगे ।
◆ आवेदन करने वक्त यह भी बताना होगा कि आवेदक ही खेत का मालिक है ।
◆ आवेदक के पास बैंक अकाउंट नंबर, राशन कार्ड और किसान कार्ड होना अनिवार्य है ।
◆ अगर आवेदक के खाते से आधार कार्ड नंबर लिंक नहीं है तो ऐसी स्थिति में उसे योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा । ( योजना का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड लिंक होना अनिवार्य है )

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के लिए आधार कार्ड क्यों हैं अनिवार्य ?

आधार कार्ड सत्यापन का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है और सुप्रीम कोर्ट

का भी यह फैसला आया था कि सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास आधार कार्ड होना जरूरी है । साथ ही इस योजना के अंतर्गत किसानों को पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी कि डीबीटी(DBT) के माध्यम से भेजे जाते हैं ऐसी स्थिति में अगर किसान के खाते में आधार कार्ड संख्या लिंक नहीं होती है तो पैसा भेजना संभव नहीं होगा ।

किस प्रकार के किसानों को सरकार कितना देगी लाभ ?

मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत कृषि की भूमि पर ही योजना की रकम तय की गई है । इसके अंतर्गत सरकार ने कुछ ऐसा दायरे बनाये है ।

अगर किसान के पास 1 एकड़ तक की जमीन होती है तो उन्हें ₹5000 सालाना दिया जाएगा । इसी प्रकाश से अगर किसान के पास 2 एकड़ तक की जमीन होती है तो उन्हें ₹10000 सालाना और अगर किसान के पास 3 एकड़ तक जमीन होती है तो उन्हें ₹15000 सालाना , अगर हम बात करें तो सरकार प्रति एकड़ ₹5000 दे रही है और इसकी सीमा 5 एकड़ तक ही है यानी किसानों को इस योजना के अंतर्गत 5 एकड़ की जमीन होने पर ₹25000 सालाना आर्थिक मदद दी जाएगी । (ऊपर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तीन किस्त भी मिलेगी यानी 6000 रुपए और )

योजना के अंतर्गत 35 लाख किसानों को मिलेगा सीधा फायदा ।

इस योजना का शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सरकार का यह है कि किसानों को खेतीबाड़ी करने के लिए सेठ ,साहूकार और बैंक से कर्ज लेने की जरूरत ना पड़े ।

कृषि विभाग के मुताबिक मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के अंतर्गत करीब 35 लाख किसानों को ₹3000 की मदद दी जाएगी और पहले चरण में करीब 15 लाख किसानों को इसके अंतर्गत कबर किया जाएगा । इस योजना के ऊपर सीएम रघुवर दास का कहना है कि पिछले 5 सालों में कृषि विकास की दर 19% से बढ़ा है , उन्होंने यह भी बताया कि साल 2014 में यह प्रतिशत -4.5 फ़ीसदी का था वही 2019 में बढ़कर 14.5 फ़ीसदी तक का हो गया है । यह आकर दर्शाता है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की सूझबूझ से किसानों का कहीं ना कहीं भला हो रहा है ।

नोट :- कृषि आशीर्वाद योजना को हर राज्य सरकार को अपनाना चाहिए और अपने राज्य की किसानों का भला करना चाहिए । Pm Kisan Yojana , Pm Kisan Yojana

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम सबसे पहले अपने इस वेबसाइट https://educationportal.org.in/govt-scheme/ के माध्यम से देते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को फॉलो करना ना भूलें |

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .

Team Digital Education Portal

Follow us on google news - digital education portal
Follow Us On Google News – Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|