नियम में बदलाव: कॉलेज में प्रवेश के लिए आयु सीमा का बंधन खत्म, 1 अगस्त से होंगे रजिस्ट्रेशन Digital Education Portal

- छत्रसाल विवि के सभी कॉलेजों में लागू होगा नियम
कोरोना संक्रमणकाल के बीच उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन का शेड्यूल जारी कर दिया है। महाराज छत्रसाल विवि से संबंधित सभी कॉलेजों में 1 अगस्त से एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। स्नातक के लिए 12 अगस्त और स्नातकोत्तर के लिए 7 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। इस बार ऑनलाइन एडमिशन के 2 चरण होंगे। इसके बाद रिक्त सीटों पर कॉलेज लेबल काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे। खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण के दौरान भी उच्च शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन में कोई राहत नहीं देगा।
हर चरण के हिसाब से विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन फीस ज्यादा चुकाना होगी। पहले चरण में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने पर विद्यार्थी को 100 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस और 50 रुपए पोर्टल फीस जमा करना होगी। हालांकि छात्राओं के लिए निशुल्क रहेगा, लेकिन यदि विद्यार्थी प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे चरण में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाता है, तो उसे 250 रुपए और सीएलसी के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए 500 रुपए फीस देना पड़ेगी।
पोर्टल शुल्क 50 रुपए अलग से देना होगी। यह पूरी प्रवेश प्रक्रिया 2 महीने तक चलेगी। इस साल खास बात यह है कि कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अधिकतम आयु सीमा खत्म कर दी गई है। अब किसी भी आयु के छात्र-छात्राएं यहां प्रवेश ले सकते हैं।
पीजी कोर्स के लिए 1 से 7 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन
पहले चरण में यूजी कोर्स के लिए 1 से 12 अगस्त तक, वहीं पीजी कोर्स के लिए 1 से 7 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन होंगे। दूसरे चरण में यूजी के लिए 26 अगस्त से 3 सितंबर तक और पीजी के लिए 22 अगस्त से 28 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीयन होंगे। सीएलसी राउंड के लिए यूजी के लिए 17 सितंबर से 22 सितंबर और पीजी के लिए 15 सितंबर से 20 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन होंगे।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |