vacancy

स्वास्थ्य विभाग भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 6000 से अधिक पदों पर भर्ती, सैलरी ₹25000

स्वास्थ्य विभाग भर्ती NHM Rajasthan Recruitment 2020: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य में 6000 से अधिक पदों पर नौकरी पाने का अच्छा मौका है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission, NHM), राजस्थान ने स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (SHO-H & WCs) में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer, CHO) के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए कुल 6310 रिक्तियां हैं। इनमें Non TSP की कुल 5269 रिक्तियां और TSP की 1041 रिक्तियां शामिल हैं। राजस्थान में NHM CHO भर्ती 2020 ऑनलाइन आवेदन 2 सितंबर 2020 से शुरू हो रहे हैं।

उम्मीदवार 16 सितंबर 2020 को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए www.rajswasthya.nic.in या www.sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य या नर्स (GNM या B.Sc.) या आयुर्वेद व्यवसायी (BAMS) में B.Sc. होना आवश्यक है। इसके अलावा उम्मीदवार को संबंधित राजस्थान नर्सिंग परिषद / भारतीय चिकित्सा बोर्ड में पंजीकृत होना चाहिए।

आयु सीमा और सैलरी: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), राजस्थान ने स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों (SHO-H & WCs) में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर भर्ती के लिए आवेदकों की न्युनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। इस पद पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह 25,000 रुपए सैलरी दी जाएगी।

एनएचएम राजस्थान सीएचओ भर्ती 2020 आवेदन शुल्क: अनारक्षित (पुरुष और महिला), ओबीसी (ओबीसी / एमबीसी) क्रीमी लेयर उम्मीदवारों के लिए – 400 रुपए। अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी / एमबीसी) नॉन- क्रीमी लेयर, अनुसूची जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और शाहियार श्रेणी (पुरुष / महिला) के लिए 300 रुपए आवेदन शुल्क है। वहीं विशेष रूप से एबल्ड पर्सन (PH) / महिला विधवा / तलाकशुदा महिला के लिए 200 रुपए आवेदन शुल्क है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस ऑफिशियल लिंक www.rajswasthya.nic.in/PDF/ADVT%201718%20dt%2031.08.2020%20HR%20CHO.pdf पर भी जा सकते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|