कोरोनाकाल में पढ़ाई: स्कूलों में डेढ़ साल बाद लौटी रौनक पहले दिन आधे से भी कम पहुंचे बच्चे Digital Education Portal

महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल में छात्राओं को पढ़ाते शिक्षक
- बच्चों को दूर-दूर बैठाया गया, मास्क लगाने पर ही दिया प्रवेश
- कक्षाएं लगना शुरू हुईं, पुस्तकों का वितरण हुआ
- स्कूल आकर बच्चे दिखे खुश, लेकिन उमस ने किया हलाकान
कोविड- 19 संक्रमण के चलते डेढ़ साल बाद हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल खुल गए हैं। पहले रोज छात्र- छात्राएं कम संख्या में पहुंचे लेकिन लंबे अर्से बाद एक- दूसरे से मिले तो इनके चेहरे खिले- खिले नजर आए। कक्षाओं में बैठे बच्चे जरूर गर्मी से बेहाल होते दिखाई दिए। क्योंकि तापमापी का पारा तो 34 डिग्री के आसपास रह रहा है पर अहसास 10 डिग्री अधिक यानी 44 डिग्री का करा रहा है। इस कारण पंखे लगे होने के बाद भी बच्चों को बेहाल होते देखा गया।
यहां बता दें शासन द्वारा 50 फीसदी उपस्थिति के साथ सशर्त शिक्षण संस्थाएं खोलने की अनुमति दी गई है। इनमें काेविड- 19 की गाइड लाइन का पालन अनिवार्य किया गया है लेकिन बच्चों के बीच सेनेटाइजेशन और दो गज की दूरी का अभाव नजर आया। हालांकि अधिकांश बच्चे अपने मुहं पर मास्क लगाए हुए थे।
हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल खुल जाने के बाद अब मिडिल और प्राइमरी खुलने को लेकर भी उम्मीद की जाने लगी है लेकिन अभी इस बारे में किसी प्रकार की गाइड लाइन जारी नहीं की गई है। क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हर कोई चिंतित है।
शासन- प्रशासन के अधिकारी हों या अभिभावक सभी इस बात को लेकर चिंतित है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को प्रभावित कर सकती है। कई स्कूलों में बच्चों के पहुंचने पर पाठ्य पुस्तकों के वितरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
अभिभावक बोले- स्कूल खुलने से बच्चों को मिलेगा लाभ
शासन के स्कूल खोलने के निर्णय का अभिभावकों द्वारा स्वागत किया गया है। अभिभावकों का कहना है प्रशासन को कोविड गाइड लाइन का पालन कराने पर जोर देना चाहिए। इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा निरंतर निगरानी की जाना चाहिए।
अभिभावक राकेश कुमार का कहना है कि कोरोना के कारण भले ही एहतियात बरतते हुए स्कूल बंद किए गए थे, परंतु अब अनलाॅक प्रक्रिया दौरान वह चाहते हैं कि सभी बच्चे स्कूल जाएं। वे बच्चों को मास्क लगवा और जरूरी हिदायतें देकर स्कूल भेजेंगे, जिससे मौजूदा स्थिति से निपटा जा सके।
बच्चों को सावधानियां बरतने की दी समझाइश
सरकारी महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्य स्नेहलता भदौरिया का कहना था कि कहा आज बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। स्कूल की तरफ से कोरोना की आशंका के चलते पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सरकार की गाइडलाइन है उसका पालन किया जाएगा।
इसी प्रकार एक्सीलेंस हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य पीएस चौहान ने कहा कि आज से कक्षाएं शुरू कराई गई हैं। पहले रोज बच्चों को गाइड लाइन और अभिभावकों से सहमति पत्र लाने को कहा गया है। कक्षाएं शासन के नियमानुसार ही लगाई जाएंगी।
हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा .
Team Digital Education Portal
शैक्षणिक समाचारों एवं सरकारी नौकरी की ताजा अपडेट प्राप्त करने के लिए फॉलो करें |
||
---|---|---|
Follow Us on Telegram @digitaleducationportal @govtnaukary |
Follow Us on Facebook @digitaleducationportal @10th12thPassGovenmentJobIndia |
Follow Us on Whatsapp @DigiEduPortal @govtjobalert |