Loan

प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिये की गई पहल को महिलाएँ हमेशा याद रखेंगीCM MADHY PRADESH

प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिये की गई पहल को महिलाएँ हमेशा याद रखेंगी

राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल सतना में स्व-सहायता के ऋण वितरण समारोह में हुए शामिल 

भोपाल : रविवार, सितम्बर 20, 2020, 18:30 IST
200920s09

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने कहा है कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई इस पहल को प्रदेश की महिलाएँ हमेशा याद रखेंगी। आज प्रदेश में आर्थिक एवं सामाजिक रूप से महिलाएँ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं। राज्यमंत्री श्री पटेल आज सतना में स्व-सहायता समूह के ऋण वितरण के जिला स्तरीय क्रेडिट कैंप कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

राज्यमंत्री श्री पटेल ने बताया कि सतना जिले की महिला स्व-सहायता समूह द्वारा मास्क बनाने, सेनेटाइजर बनाने और सिलाई कार्य के अलावा 15 तरह के विभिन्न व्यवसाय कर समूह की आमदनी बढ़ाई गई है। समूह से जुड़ी महिलाएँ अब आत्मनिर्भर हो गई हैं। जिले में 414 महिला स्व-सहायता समूहों को करीब 4 करोड़ 50 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया है। राज्यमंत्री श्री पटेल ने प्रतीक स्वरूप 5 महिला स्व-सहायता समूह को एक-एक लाख रुपये के ऋण राशि के चैक वितरित किये। स्व-सहायता समूह के भोपाल से सजीव प्रसारण को जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने देखा और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गये उदबोधन को भी सुना। भोपाल से प्रसारित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सतना से पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल ने संबोधित किया।

Ca73c01b 55cd 46c8 9de4 183a5d4e5ac3
प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिये की गई पहल को महिलाएँ हमेशा याद रखेंगीCm Madhy Pradesh 9

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|