Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/index.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4

Notice: Undefined index: HTTP_ACCEPT_LANGUAGE in /home/educationportal.org.in/public_html/wp-blog-header.php on line 4
CM Rise शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम घर 🏫सीखने का संसाधन ऑनलाइन प्रशिक्षण 9 जुलाई से कक्षा 1 से 8 के शिक्षको के लिए – Digital Education Portal
cm riseeducationTraining

CM Rise शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम घर 🏫सीखने का संसाधन ऑनलाइन प्रशिक्षण 9 जुलाई से कक्षा 1 से 8 के शिक्षको के लिए

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विगत वर्ष शिक्षकों के ज्ञान, कौशल एवं उनके व्यावसायिक उन्नयन के उद्देश्य से विभाग द्वारा “CMRise डिजिटल शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी शिक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी डीपीसी एपीसी बीआरसी बीएसी सीएसी संकुल प्राचार्य आदि सभी स्तरों के शैक्षणिक अधिकारीयों की सक्रिय भागीदारी एवं भूमिका सराहनीय रही हैं।

आज के परिप्रेक्ष्य में हम सभी अवगत है की हमारे बच्चे अपने सीखने की यात्रा को विभिन्न माध्यमों से सीख रहे हैं लेकिन यहाँ यह जानना भी अतिआवश्यक है की हमारे बच्चे अपने घर एवं परिवेश में उपलब्ध संसाधनों से भी बहुत कुछ सीखते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान बच्चों की पढ़ाई को निर्वाध रूप से जारी रखने हेतु विभाग द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय’, ‘डिजिलेप’ ‘रेडिओ एवं टीवी कार्यक्रम जैसे अभिनव कार्यक्रम एवं गतिविधियों संचालित की गई हैं। लॉकडाउन अवधि के दौरान, हमने देखा है कि बच्चों द्वारा इन सभी कार्यक्रमों में अपने घर से ही पढ़ाई की हैं। हालांकि, घर पर प्रभावी ढंग से सीखने की सुविधा के लिए, यहाँ शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए विशिष्ट सहयोग व कौशल की आवश्यकता परिलक्षित होती हैं।

Cm rise training बच्चे घर एवं परिवेश में उपलब्ध संसाधनों से किस प्रकार बेहतर तरीके से सीख सकते है इन्हीं व्यावहारिक एवं अकादमिक बिन्दुओं पर विभाग द्वारा हमारे शिक्षकों ज्ञान व कौशल को समृद्ध करने के दृष्टिकोण से घर सीखने का संसाधन प्रशिक्षण शृंखला शुरू की जा रही है। इस कोर्स श्रृंखला के माध्यम से शिक्षकों को घर पर ही किये जाने योग्य विभिन्न विषयों पर प्रोजेक्ट आधारित गतिविधियों से अवगत किया जायेगा।

इस कोर्स श्रृंखला में तीन कोर्स होंगे जो CMRise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध होंगे जिसे शिक्षक अपने एसएसओ लागिन के माध्यम से कोर्स मेंसहभागिता करेंगे। कोर्स श्रृंखला की समय-सारणी निम्नानुसार हैं.

बेसलाइन सर्वे:: इस कोर्स परशिक्षकों के विचारों को जानने की लिए एक बेसलाइन सर्वे दिनांक 5 जुलाई से 8 जुलाई के मध्य किया जाना है। इस बेसलाइन सर्वे को कक्षा 1 से 8 पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को पूर्ण करना है। इस हेतु सर्वे लिंक एवं अन्य जानकारियाँ प्रशिक्षण कक्ष द्वारा अधिकृत Whatsapp समूहों के माध्यम से साझा की जाएगी।

राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद इस प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्देश्यों एवं अपेक्षाओं को राज्य के सभी शिक्षकों से साझा करने हेतु 9 जुलाई 2021 को राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद (यूट्यूब लाइव) के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस हेतु समय एवं लिंक की जानकारी प्रशिक्षण कक्ष द्वारा WhatsApp समूहों के माध्यम से साझा की जाएगी।

यह कोर्स किसे करना है :

कक्षा 1 से 8 पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को श्रृंखला के सभी कोर्स समय सीमा में पूर्ण करना हैं।डाईट के समस्त स्टाफ़ डीपीसी एपीसी अकादमिक, बीआरसी, बीएसी, सीएसी द्वारा भी इन कोर्सको पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए जिससे आप सभी के द्वारा शिक्षकों को आवश्यकतानुरअकादमिक एवं अन्य सहयोग प्रदान किया जा सके। अकादमिक संस्थान व अधिकारियों की भूमिका – पोस्ट वर्क शेयरिंग प्रत्येक कोर्स के अंत में पोस्ट वर्क का प्रावधान किया गया है अतः जिला स्तर पर डाईट एवं एपीसी अकादमिक तथा विकासखंड संकुल स्तर पर बीआरसी, बीएसी, सीएसी यह सुनिश्चित करे की शिक्षकों द्वारा कोर्स पूर्णता के पश्चात पोस्ट वर्क को अन्य साथियों के साथसाझा किया जाए।• जिला स्तरीय ऑनलाईन समीक्षा डाईट स्तर प्रत्येक कोर्स के पश्चात् जिला स्तरीय ऑनलाईन समीक्षा बैठक आयोजित किया जाए जिसमें कोर्स अंतर्गत सुझाई गई गतिविधियों, अकादमिक बिन्दुओं एवं अन्य घटकों पर चर्चा की जाए।

Join WhatsApp For Latest Update

हमारे शिक्षक हमारे प्रेरणास्त्रोत सभी अकादमिक अधिकारी उन शिक्षकों की सभी स्तरों पर प्रशंसा करे जो कोर्स पूर्णता के पश्चात कोर्स की सीख अपने बच्चों तक सफलतापूर्वक लेकर जा रहे है। कोर्स पर शिक्षक अपने विचार प्रशिक्षण कक्ष अथवा सहयोगी संस्था पीपल केसदस्यों को प्रेषित करे। चयनित विचारों को राज्य स्तरीय डैशबोर्ड के माध्यम से साझा किया जायेगा।

उपरोक्तानुसार “घर-सीखने का संसाधन” कार्यक्रम कोविड की वजह से प्रभावित हुई शैक्षिणिक गतिविधयों एवं बच्चों के सीखने के प्रयासों को एक सराहनीय सहयोग प्राप्त होगा। अतएव उपरोक्तानुसार दिये गये कार्यक्रम के अनुसार गतिविधियां आयोजित करना.

अगर आप को डिजिटल एजुकेशन पोर्टल द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अधिक से अधिक शिक्षकों के साथ शेयर करने का कष्ट करें|

Follow Us on Google News - Digital Education Portal
Follow Us on Google News – Digital Education Portal

हमारे द्वारा प्रकाशित समस्त प्रकार के रोजगार एवं अन्य खबरें संबंधित विभाग की वेबसाइट से प्राप्त की जाती है। कृपया किसी प्रकार के रोजगार या खबर की सत्यता की जांच के लिए संबंधित विभाग की वेबसाइट विजिट करें | अपना मोबाइल नंबर या अन्य कोई व्यक्तिगत जानकारी किसी को भी शेयर न करे ! किसी भी रोजगार के लिए व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती हैं ! डिजिटल एजुकेशन पोर्टल किसी भी खबर या रोजगार के लिए जवाबदेह नहीं होगा

Team Digital Education Portal

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please Close Ad Blocker

हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाने की अनुमति दें लगता है कि आप विज्ञापन रोकने वाला सॉफ़्टवेयर इस्तेमाल कर रहे हैं. कृपया इसे बंद करें|